CGPSC State Service Pre Exam (Paper - I) 12 Feb 2023 (Answer Key)

CGPSC State Service Pre Exam (Paper – I) 12 Feb 2023 (Official Answer Key)

21. चार्टर ऐक्ट, 1813 के सन्दर्भ में, क्या सही नहीं है ?
(A) इस ऐक्ट ने ईसाई मिशनरियों को भारत आकर प्रबुद्ध करने की अनुमति प्रदान की
(B) इसने ब्रिटिश इंडिया शासित क्षेत्रों पर ब्रिटेन के राजा की प्रभुता को स्थापित किया
(C) इस ऐक्ट ने चाय का व्यापार सहित ईस्ट इंडिया कम्पनी के एकाधिकार व्यापार को समाप्त कर दिया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. संविधान सभा के सन्दर्भ में क्या सही हैं ?
(i) संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर, 1946 को हुई।
(ii) इसके प्रथम स्थायी अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा थे।
(iii) मुस्लिम लीग ने संविधान सभा की प्रथम बैठक का बहिष्कार किया।
(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i) और (iii)
(C) (i) और (ii)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. सन् 1989 में मतदान करने का अधिकार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन के तहत की गई ?
(A) 61वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(B) 62वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(C) 63वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(D) 64वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. निम्न का सही मिलान करें:

(I) (II)
(a) सांस्कृतिक व शिक्षा का अधिकार (i) अनुच्छेद 14 – 18
(b) संवैधानिक उपचारों का अधिकार (ii) अनुच्छेद 23 – 24
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार (iii) अनुच्छेद 32
(d) समानता का अधिकार (iv) अनुच्छेद 29 – 30

कूट :
.    (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (i) (ii)
(B) (iii) (iv) (ii) (i)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (iv) (iii)) (ii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. निम्न में से क्या सही है/हैं?
(i) संविधान के 73वें और 74वें संशोधन के द्वारा संविधान में त्रिस्तरीय सरकार का प्रावधान किया गया।
(ii) यह व्यवस्था ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ली गई है।
(iii) 74वाँ संविधान संशोधन विधेयक पंचायतों को संवैधानिक मान्यता प्रदान करने से संबंधित है।
(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i) और (iii)
(C) केवल (i)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. भारत और बांग्लादेश के बीच भू-भाग क्षेत्रों के आदान-प्रदान के लिए 100वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2015 लाया गया। इसके सन्दर्भ में निम्न में से क्या सही नहीं है ?
(A) इसके अन्तर्गत, भारत ने 51 अंतःक्षेत्रों को बांग्लादेश को हस्तांतरित किया जबकि बांग्लादेश ने 111 अंतः क्षेत्रों को भारत को हस्तांतरित किया।
(B) इसके अन्तर्गत, 6.1 किमी. असीमांकित सीमाई क्षेत्र का सीमांकन किया गया।
(C) इसके तहत चार राज्यों के भू-भाग में बदलाव आए।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 में, 1953 में बने जिस पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार किया गया, उसमें निम्न में से कौन शामिल नहीं था ?
(A) पट्टाभि सीतारमैया
(B) फजल अली
(C) के.एम. पणिक्कर
(D) एच.एन. कुंजरु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को दिए जाने वाले विवेकाधीन (डिस्क्रीशनरी) अनुदान का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(A) अनुच्छेद 275
(B) अनुच्छेद 281
(C) अनुच्छेद 282
(D) अनुच्छेद 228

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ?
(A) राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया का प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 55 में निहित है।
(B) किसी उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करने के लिए 50 प्रस्तावकों और 50 समर्थकों की हस्ताक्षरित सूची जमा करनी होती है
(C) विधायकों के वोटों का मूल्य अलग-अलग राज्यों की जनसंख्या के आधार पर किया जाता है, जो कि 1971 की जनगणना के आँकड़ों पर आधारित है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. यदि कोई सांसद किसी राज्य के विधानमंडल के लिए निर्वाचित होता है, तो उसे कितने दिनों के अन्दर राज्य की विधानमंडल से इस्तीफा देना होगा, अन्यथा उसकी संसद सदस्यता अमान्य हो जाएगी ?
(A) 10 दिन
(B) 14 दिन
(C) 30 दिन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. निम्न राज्यों को राज्य सभा में सीटों के आधार पर घटते क्रम में सजाएँ :
(A) गुजरात > कर्नाटक > केरल ओडिशा
(B) कर्नाटक > गुजरात > केरल ओडिशा
(C) कर्नाटक > गुजरात > ओडिशा > केरल
(D) गुजरात > कर्नाटक > ओडिशा > केरल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. निम्न का सही मिलान करें:
(a) उत्तर-पश्चिमी हिमालय – (i) जास्कर
(b) हिमाचल और उत्तराखंड – (ii) शिवालिक श्रेणी हिमालय
(c) दार्जिलिंग और सिक्किम – (iii) नमचा बरवा हिमालय
(d) अरुणाचल हिमालय – (iv) लेपचा जनजाति
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (i) (iii) (iv)
(C) (ii) (i) (iv) (iii)
(D) (i) (ii) (iv) (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. प्रायद्वीपीय पठार के सम्बन्ध में क्या सही नहीं हैं ?
(i) इस भूखंड की ऊँचाई लगभग 1000-1500 मीटर है।
(ii) प्रायद्वीप की ऊँचाई सामान्यतः पश्चिम से पूर्व की ओर कम होती जाती है।
(iii) इसके पूर्व में गिर पहाड़ियाँ तथा पश्चिम में राजमहल पहाड़ियाँ हैं।
(A) (i) और (ii)
(B) (ii) और (iii)
(C) (i) और (iii)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. जेट प्रवाह के सम्बन्ध में क्या सही हैं?
(i) जेट प्रवाह तिब्बत के समानान्तर हिमालय के उत्तर में एशिया महाद्वीप पर चलती है।
(ii) तिब्बत उच्चभूमि जेट प्रवाह को उत्तर तथा दक्षिण शाखाओं में विभाजित करती है।
(iii) जेट प्रवाह की उत्तरी शाखा भारत में जाड़े में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
(A) (i) और (ii)
(B) (i) और (iii)
(C) (i), (ii) और (iii)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. निम्न जीवमंडल निचयों को उनके भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर घटते क्रम में सजाएँ :
(A) पंचमढ़ी > कंचनजंगा पन्ना > नंदा देवी > अगस्त्यमलाई
(B) नंदा देवी > पंचमढ़ी > पन्ना > अगस्त्यमलाई > कंचनजंगा
(C) पंचमढ़ी नंदा देवी अगस्त्यमलाई > पन्ना > कंचनजंगा
(D) नंदा देवी पंचमढ़ी > अगस्त्यमलाई > पन्ना > कंचनजंगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. निम्नलिखित भारत की मिट्टियों को आइ.सी.ए.आर. द्वारा यू. एस. डी. ए. मृदा वर्गीकरण के अनुसार उनके क्षेत्रफल के आधार पर घटते क्रम में सजाएँ :
(A) अल्टीसोल्स > एंटीसोल्स > एल्फीसोल्स > एरीडीसोल्स
(B) एंटीसोल्स > एल्फीसोल्स > अल्टीसोल्स > एरीडीसोल्स
(C) एंटीसोल्स > एल्फीसोल्स > एरीडीसोल्स > अल्टीसोल्स
(D) एल्फीसोल्स > एरीडीसोल्स > अल्टीसोल्स > एंटीसोल्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनें :
(i) समुद्र से दूरी बढ़ने पर उष्णकटिबंधीय चक्रवात का बल कम हो जाता है।
(ii) उष्णकटिबंधीय चक्रवात को ऊर्जा समुद्र सतह से प्राप्त जलवाष्प की संघनन क्रिया में छोड़ी गई गुप्त उष्मा से मिलती है जो कि समुद्र सतह से दूर जाने पर कम हो जाती है।
(A) (i) और (ii) दोनों सही हैं तथा (ii), (i) का सही कारण है।
(B) (i) और (ii) दोनों सही हैं, परन्तु (ii), (i) का सही कारण नहीं है
(C) (i) सही है, परन्तु (ii) गलत है
(D) (i) और (ii) दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. कॉलम-I में दिए गए फसलों को कॉलम-II में दिए गए राज्यों के साथ मेल करें, जहाँ उनकी पैदावार सबसे ज्यादा होती है :

कॉलम-I (फसल) कॉलम-II (राज्य)
(a) रागी
(i) कर्नाटक
(b) बाजरा (ii) महाराष्ट्र
(c) ज्वार
(iii) राजस्थान
(d) उड़द
(iv) मध्य प्रदेश

कूट :
.       (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (i) (iii) (ii) (iv)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (i) (iv) (iii) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) भारत पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के आधार पर विश्व में चौथे स्थान पर है
(B) भारत की कुल पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता लगभग 400 GW है
(C) भारतीय राज्यों में सबसे ज्यादा पवन ऊर्जा क्षमता (जमीन से 100 मी. की ऊँचाई पर) गुजरात में है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. QUAD समूह के सन्दर्भ में क्या सही है/हैं?
(i) QUAD समूह के शीर्ष नेताओं के बीच पहली बैठक 2017 में हुई।
(ii) QUAD 2022 की बैठक 24 अप्रैल को टोक्यो में आयोजित हुई।
(iii) QUAD 2022 बैठक में हिंद-प्रशांत समुद्री कार्यक्षेत्र जागरूकता (IPMDA) पहल की घोषणा हुई।
(A) (i) और (iii)
(B) (i) और (ii)
(C) केवल (iii)
(D) (i), (ii) और (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!