CGPSC State Service Pre Exam (Paper – I) 12 Feb 2023 (Official Answer Key)

81. छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) डॉ. विनोद खाण्डेकर
(B) श्री रामजी भारती
(C) श्रीमती पद्मा मनहर
(D) श्री के. पी. खाण्डे

82. छत्तीसगढ़ के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, दिसम्बर 2020 की स्थिति में मध्याह्न भोजन में लाभान्वित छात्रों की संख्या क्या है ?
(A) 28.66 लाख छात्र
(B) 28.26 लाख छात्र
(C) 27.97 लाख छात्र
(D) 27.74 लाख छात्र

83. छत्तीसगढ़ के बजट अनुमान 2021-22 के अनुसार, कुल राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का योगदान वित्तीय वर्ष 2021-22 में है :
(A) 61.05 प्रतिशत
(B) 62.05 प्रतिशत
(C) 62.15 प्रतिशत
(D) 62.37 प्रतिशत

84. छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, छत्तीसगढ़ में वर्ष 2020-21 में किस तिलहन का सर्वाधिक उत्पादन हुआ ?
(A) मूँगफली
(B) तिल
(C) सोयाबीन
(D) राई सरसों

85. छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में वर्ष 2021-22 में स्थिर मूल्यों पर कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र का क्रमशः योगदान रहा :
(A) 16.73%, 50.69%, 32.58%
(B) 16.73%, 50.61%, 32.66%
(C) 16.71%, 50.63%, 32.66%
(D) 16.76%, 50.61%, 32.63%

86. रतनपुर के निम्नलिखित कलचुरि शासकों के शिलालेख अथवा ताम्रलेख को उनकी प्राप्ति के स्थान से सुमेलित कीजिए :
(a) पृथ्वी देव प्रथम – (i) अमोदा
(b) गोपाल देव – (ii) पुजारी पाली
(c) प्रताप मल्ल – (iii) ब्लौगढ़
(d) बाहर साय – (iv) कोसगई
कूट :
.      (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (i) (iii) (iv)
(C) (iv) (i) (ii) (iii)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)

Read Also ...  Chhattisgarh PCS Pre Exam 2012 Paper – I (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. रतनपुर के कलचुरि शासक रत्नदेव के सिक्कों में निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं पाई जाती है ?
(A) गज शार्दूल
(B) सिंह
(C) गज लक्ष्मी
(D) मानवाकृति

88. रतनपुर राज्य में कलचुरी शासक रघुनाथ सिंह को अपदस्थ कर रघुजी में वहाँ पर कब नए प्रशासक को नियुक्त किया?
(A) 1940
(B) 1941
(C) 1942
(D) 1945

89. बस्तर रियासत के भूमकाल विद्रोह के निम्नलिखित घटनाओं को तिथि से सुमेलित कीजिए :
(a) विद्रोह की घोषणा – (i) 4 फरवरी, 1910
(b) कुकानार पर आक्रमण – (ii) 5 मार्च, 1910
(c) मुरिया राज की घोषणा – (iii) अक्टूबर 1909
(d) रानी सुबरन कुंवर की गिरफ्तारी – (iv) 7 फरवरी, 1910
कूट :
.     (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iii) (i) (iv) (ii)
(C) (iv) (iii) (i) (ii)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)

90. ई. राघवेन्द्र राव प्रथम बार मध्य प्रान्त एवं बरार के कब मुख्यमंत्री बने थे ?
(A) 1923
(B) 1927
(C) 1929
(D) 1936

91. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के तहत निम्नलिखित जंगल सत्याग्रहों को उनके प्रारंभ किए जाने की तिथियों से सुमेलित कीजिए :
(a) रुद्री जंगल सत्याग्रह – (i) 3 अगस्त, 1930
(b) पोड़ी जंगल सत्याग्रह – (ii) 9 सितम्बर, 1930
(c) तमोरा जंगल सत्याग्रह – (iii) 7 अक्टूबर, 1930
(d) पकरिया जंगल सत्याग्रह – (iv) 22 अगस्त, 1930
कूट :
.    (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (i) (iii) (ii)
(B) (i) (ii) (iii) (iv)
(C) (iv) (i) (ii) (iii)
(D) (ii) (i) (iii) (iv)

Read Also ...  Chhattisgarh PCS Pre Exam 2013 Paper – I (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. राजनांदगाँव रियासत के शासक महन्त घासीदास को ब्रिटिश शासन ने शासक होने का सनद कब प्रदान किया था ?
(A) 1861
(B) 1865
(C) 1869
(D) 1872

93. भक्ति आन्दोलन के प्रसिद्ध संत वल्लभाचार्य का जन्म छत्तीसगढ़ के किस स्थान में हुआ था ?
(A) चंपारण्य
(B) गिरौदपुरी
(C) रतनपुर
(D) सिरपुर

94. वायु पुराण में महानदी का पौराणिक नाम क्या है ?
(A) चित्रोत्पला
(B) नीलोत्पला
(C) कनक नंदिनी
(D) महानन्दा

95. बस्तर की कांगेर घाटी में निम्न में से कौन-सा जलप्रपात स्थित नहीं है ?
(A) कुडंग खोदरा
(B) झूलन दरहा
(C) खुरसेल
(D) शिव गंगा

96. तीन माह तक चलने वाला त्यौहार ‘बाली बरब’ किस जनजाति में मनाया जाता है ?
(A) भतरा
(B) परजा
(C) गदबा
(D) हलबा

97. सोहर गीत किस अवसर पर गाया जाता है ?
(A) शिशु जन्म के अवसर पर
(B) छठी के अवसर पर
(C) नामकरण संस्कार के अवसर पर
(D) विवाह के अवसर पर

98. पंडवानी लोकगीत में प्रयुक्त होने वाला प्रमुख वाद्ययंत्र निम्न में से कौन-सा है ?
(A) अलगोजा
(B) खड़ताल
(C) मांदर
(D) मोहरी

99. खण्ड ‘अ’ से खण्ड ‘ब’ को सुमेलित कीजिए :
.     (अ)   –      (ब)
(a) देवार –    (i) प्रणय गीत
(b) भरथरी – (ii) व्यंग्य और हास्य गीत
(c) ददरिया – (iii) भिक्षा माँगते हुए गीत
(d) फड़ी – (iv) वैराग्य गीत
सही कूट चुनें:
.     (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (ii) (iv) (i) (iii)
(D) (iii) (iv) (i) (ii)

Read Also ...  CGPSC State Service Pre Exam 14 Feb 2021 Paper I (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. छत्तीसगढ़ी शब्द ‘फुसर फुसर’ का क्या अर्थ है?
(A) करारा जवाब देना
(B) कानाफूसी करना
(C) हवाई बात करना
(D) दिखावा करना

 

Read More :

Read More for Solved Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!