CGPSC State Service Pre Exam (Paper - I) 12 Feb 2023 (Answer Key)

CGPSC State Service Pre Exam (Paper – I) 12 Feb 2023 (Official Answer Key)

CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2023 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 12 February, 2023 को किया । इस परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।

The Preliminary Examination of State Service Examination 2022 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 12 February, 2023. The First Question Paper of this exam is available here with the answer key.

पोस्ट (Post) CGPSC State Service Pre Exam 2023
विषय (Subject)  Paper – I (General Studies)
परीक्षा आयोजक (Organizer) CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date)
12 February, 2023 (First Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions)
100

CGPSC State Service Pre Exam 2023
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)

1. निम्न का सही मिलान करें:

(I) (II)
(a) पुरापाषाण काल (i) भीमबेटका गुफा
(b) मध्यपाषाण काल (ii) बुर्जहोम
(c) नवपाषाण काल (iii) बनास घाटी
(d) ताम्रपाषाण काल (iv) सोहन / सोन नदी घाटी

कूट :
.    (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iv) (iii)
(B) (iv) (i) (ii) (iii)
(C) (iv) (ii) (i) (iii)
(D) (i) (iv) (iii) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. हड़प्पा सभ्यता की खुदाई में मिले अवशेषों के आधार पर क्या सही नहीं हैं ?
(i) सभी तरह के निर्माण कार्य के लिए एक आकार की ईंट का उपयोग किया जाता था।
(ii) मुख्यतः सभी घर एक मंजिला ही बनाए जाते थे।
(iii) मुख्य सड़कें औसतन दस मीटर चौड़ी होती थीं।
(A) (i) और (ii)
(B) (ii) और (iii)
(C) (i) और (iii)
(D) (i), (ii) और (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्न का सही मिलान करें:
.  बौद्ध परिषद्  – अध्यक्ष
(a) प्रथम बौद्ध परिषद् – (i) वसुमित्र
(b) द्वितीय बौद्ध परिषद् – (ii) महाकश्यप
(c) तृतीय बौद्ध परिषद् – (iii) सबकामी
(d) चतुर्थ बौद्ध परिषद् – (iv) मोग्गलिपुत्त तिस्स
कूट :
.      (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (iv) (iii) (i)
(C) (ii) (iii) (i) (iv)
(D) (ii) (iii) (iv) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. वर्धमान महावीर के संबंध में क्या सही नहीं है ?
(A) उन्हें 24वाँ और अन्तिम तीर्थंकर माना जाता है
(B) उनकी माता लिक्षवी के राजा चेतक की बहन थीं
(C) उन्होंने अपने जीवनकाल में विवाह नहीं किया
(D) उन्होंने 527 ई.पू. में पटना के नजदीक पावापुरी में देहत्याग किया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्न में से कौन-सी वराहमिहिर की रचना नहीं है ?
(A) पंचसिद्धान्तिका
(B) बृहत् संहिता
(C) बृहत् जातक
(D) अमरकोश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. राजा मिहिर भोज के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है/हैं ?
(i) वे नागभट्ट-II के पुत्र थे।
(ii) उनके साम्राज्य की राजधानी कन्नौज थी।
(iii) अरब यात्री अल-मसूदी ने उन्हें राजा बौरा का नाम दिया।
(A) (i) और (ii)
(B) केवल (i)
(C) (ii) और (iii)
(D) केवल (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. वास्को डी गामा के सम्बन्ध में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(i) वास्को डी गामा की 1498 में भारत यात्रा के समय कालिकट का शासक जामोरिन (सामुथिरी) था।
(ii) प्रथम यात्रा में वास्को डा गामा लगभग एक साल तक भारत में रहा।
(iii) वास्को डी गामा ने पुनः 1501 में भारत की यात्रा की।
(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i) और (ii)
(C) (i) और (iii)
(D) केवल (i)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्न का सही मिलान करें:
(a) अफोन्सो डी अल्बुकर्क – (i) पुर्तगाली हेडक्वार्टर का कोचीन से गोवा बदला जाना
(b) नुनो डा कुन्हा – (ii) सितम्बर 1500 में भारत आगमन
(c) पेड्रो अल्वरेज काब्राल – (iii) ब्लू वाटर पॉलिसी
(d) फ्रान्सिस्को डी अल्मेडा – (iv) 1510 में गोवा पर आधिपत्य
कूट :
.    (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iv) (iii)
(B) (iv) (1) (ii) (iii)
(C) (i) (iv) (ii) (iii)
(D) (iv) (i) (iii) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. गोवा चर्च प्राधिकारियों ने 1595 में जिन पादरियों को अकबर के पास ईसाई धर्म से सम्बन्धित उसकी जिज्ञासाओं को पूरा करने के लिए भेजा उसके सम्बन्ध में क्या सही है/हैं?
(i) यह गोवा चर्च प्राधिकारियों द्वारा अकबर के दरबार में भेजा गया तीसरा मिशन था।
(ii) यह मिशन अकबर से लाहौर में मिला।
(iii) इस मिशन में ऐन्टोनियो मान्सरेट शामिल थे ।
(A) केवल (i)
(B) (i) और (ii)
(C) (i) और (iii)
(D) (i), (ii) और (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्न डच कारखानों को उनके स्थापना वर्ष के साथ मिलान करें :
(a) बिमलीपटम – (i) 1653
(b) कराइकल – (ii) 1645
(c) कोचीन – (iii) 1641
(d) चिनसुड़ा – (iv) 1663
कूट :
.     (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iv) (iii)
(B) (iii) (ii) (iv) (i)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. ‘अंबुर का युद्ध’ के सन्दर्भ में क्या सही नहीं है/हैं ?
(i) यह लड़ाई 1752 में लड़ी गई।
(ii) इस युद्ध में, मुजफ्फरगंज, चंदा साहिब और फ्रांसिसी सेना ने मिलकर अनवर- उद्-दीन का मुकाबला किया।
(iii) इस युद्ध में, अनवर-उद्-दीन की सेना को हार का सामना करना पड़ा।
(A) (ii) और (iii)
(B) (i) और (iii)
(C) (i) और (ii)
(D) केवल (i)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. निम्न में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है ?
(i) किलिच खान को मुबारिज खान के नाम से भी जाना जाता था।
(ii) निजाम-उल-मुल्क ने शक्र खेड़ा युद्ध में मुबारिज खान को हराया था।
(iii) जुल्फिकार खान ने निजाम-उल मुल्क को आसफ जाह की उपाधि से नवाजा।
(A) केवल (i)
(B) (i) और (iii)
(C) (ii) और (iii)
(D) (i), (ii) और (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. सन् 1927 में हुए कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन के बारे में क्या सही नहीं है/हैं?
(i) इस अधिवेशन की अध्यक्षता डॉ. एम. ए. अन्सारी ने की थी।
(ii) इस अधिवेशन ने चीन और जापान में भारतीय सेनाओं को युद्ध लड़ने के लिए भेजने के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया।
(iii) इस अधिवेशन में, ‘पूर्ण स्वराज’ के संकल्प को अपनाया गया।
(A) (i) और (ii)
(B) (ii) और (iii)
(C) केवल (ii)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. प्लाज्मा अवस्था के बारे में क्या सही हैं ?
(i) इस अवस्था में कण आयनीकृत अवस्था में होते हैं।
(ii) एल.ई.डी. बल्ब की रोशनी प्लाज्मा अवस्था से सम्बन्धित है।
(iii) सूर्य का प्रकाश भी प्लाज्मा अवस्था का एक उदाहरण है।
(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i) और (ii)
(C) (i) और (iii)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्न का सही मिलान करें:
.  तत्त्व – संयोजकता
(a) सिलिकॉन – (i) 1
(b) फ्लोरीन – (ii) 2
(c) एल्यूमीनियम – (iii) 3
(d) सल्फर – (iv) 4
कूट :
.      (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (iv) (i) (iii) (ii)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. निम्न में से कौन-से कथन सही हैं ?
(i) पत्तियों के एपिडर्मिस में दिख रहे छोटे छिद्रों को स्टोमेटा कहते हैं।
(ii) स्टोमेटा में स्थित रक्षी कोशिकाएँ वायुमंडल से गैस के आदान-प्रदान में सहायक होती हैं।
(iii) वाष्पोत्सर्जन की क्रिया स्टोमेटा के द्वारा होती है।
(A) (i) और (ii)
(B) (i) और (iii)
(C) (ii) और (iii)
(D) (i), (ii) और (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्न कार्बन यौगिकों को उनके गलनांक के घटते क्रम में सजाएँ :
(A) इथेनॉल > क्लोरोफॉर्म > एसिटिक एसिड > मीथेन
(B) क्लोरोफॉर्म > एसिटिक एसिड > इथेनॉल > मीथेन
(C) एसिटिक एसिड > क्लोरोफॉर्म > मीथेन > इथेनॉल
(D) एसिटिक एसिड > क्लोरोफॉर्म> इथेनॉल > मीथेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निम्न में से क्या सही नहीं है/हैं?
(i) मनुष्य में श्रव्यता का परिसर लगभग 20 Hz से 10 kHz है।
(ii) 10 kHz की आवृत्ति से अधिक की ध्वनियों को पराश्रव्य ध्वनि कहते हैं।
(iii) भूकम्प में, मुख्य प्रघाती तरंगों से पहले पराश्रव्य ध्वनियाँ उत्पन्न होती हैं।
(A) (i) और (ii)
(B) (i) और (iii)
(C) (i), (ii) और (iii)
(D) केवल (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. अगस्त 1932 में, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने दलितों के प्रतिनिधित्व सम्बन्धी योजना की घोषणा की। इसे कम्यूनल अवार्ड के नाम से जाना जाता है। गाँधीजी ने इस योजना के विरोध में किस जेल में आमरण अनशन आरम्भ कर दिया ?
(A) अहमदनगर जेल
(B) बॉम्बे सेन्ट्रल जेल
(C) यरवदा जेल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनें:
(i) अधिक ऊँचाई पर उड़ने वाले यात्रियों को आकाश काला प्रतीत होता है।
(ii) अधिक ऊँचाई पर प्रकीर्णन सुस्पष्ट नहीं होता है।
(A) (i) और (ii) दोनों सही हैं तथा (ii), (i) का सही कारण है
(B) (i) और (ii) दोनों सही हैं, परन्तु (ii), (i) का सही कारण नहीं है
(C) (i) सही है तथा (ii) गलत है
(D) (i) गलत है तथा (ii) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!