CDS I Exam 2018 General Knowledge ANSWER KEY

CDS 1 Exam 2016 – General Knowledge Paper (Answer Key)

61. ‘शिशु’, ‘किशोर’ और ‘तरुण’ किसकी योजनाएं हैं ?
A. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की ।
B. माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एण्ड रीफाइनैंस एजेंसी लि. (MUDRA) की ।
C. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की ।
D. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत के राष्ट्रपति को, लोकसभा के अध्यक्ष को नियुक्त करने और हटाने की शक्ति होगी
2. अध्यक्ष को अपने कार्यालय के कृत्यों का निर्वहन अपने पूरे कार्यकाल के दौरान स्वयं करना होता है और वह स्टेशन से अपनी अनुपस्थिति या अपनी बीमारी के दौरान अपने कृत्यों को उपाध्यक्ष को प्रत्यायोजित नहीं कर सकता

उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/हैं ?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग (2005) किससे संबधित था ?
A. उत्तम शासन के लिए सांस्थानिक व्यवस्था में सुधार
B. भारतीय दंड संहिता और आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार
C. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार को कम करने के लिए लोकपाल तंत्र का सृजन करना
D. शहरी शासन और प्रबंधन के नए उपाय निकलना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. भारत के संविधान के अनुसार, प्रतिषेध रिट किस आदेश से संबंधित है ?
1. न्यायिक और न्यायिककल्प प्राधिकारी के खिलाफ दिया गया आदेश
2. अवर न्यायालय को, किसी विशिष्ट मामले में, जहाँ उसे विचार करने की अधिकारिता नहीं है, कार्यवाही करने से रोकना
3. किसी व्यक्ति को किसी सार्वजनिक पद को, जिसके लिए वह हकदार नहीं है, धारण करने से रोकना
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1 और 2
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. निम्नलिखित में से कौनसा एक, ‘प्रयाग प्रशस्ति’ में वर्णित समुद्रगुप्त का गुण नहीं था ?
A. तीक्ष्ण और परिष्कृत बुद्धि
B. निपुण मूर्तिकार
C. उत्कृष्ट संगीत प्रस्तुतियां
D. प्रतिभाशाली काव्य-निपुणता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. कामंदक के ‘नीतिसार’ का योगदान किस विषय में है ?
A. तर्कशास्त्र और दर्शन
B. गणित
C. राजनीतिक नैतिकता
D. व्याकरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. भास्कर का ‘लीलावती’ किस विषय का मानक मूलग्रंथ है ?
A. गणित
B. शल्यविज्ञान
C. काव्यशास्त्र
D.भाषाविज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. मुख्यधारा अर्थशास्त्र में प्रयुक्त होने वाली ‘दक्षता’ की संकल्पना के बारे में निम्नलिखित में से कौनसे कथन सत्य हैं ?
1. दक्षता तब पाई जाती है जब उत्पादन के किसी भी संभव पुनर्संगठन से किसी अन्य की स्थिति बदतर किए बिना किसी की स्थिति बेहतर न की जा सके
2. कोई अर्थव्यवस्था स्पष्ट रूप से अदक्ष है यदि यह उत्पादन संभावना फ्रंटियर (PPF) के अन्दर है
3. न्यूनतम रूप से, दक्ष अर्थव्यवस्था इसके उत्पादन संभावना फ्रंटियर (PPF) पर होती है
4. ‘परेटो दक्षता’, ‘परेटो इष्टतमता’ और ‘विनियोजी दक्षता’ सभी अनिवार्य रूप से एक ही चीज है जो ‘संसधान विनिधान में दक्षता’ द्योतित करती है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1 और 4
B. केवल 1 और 3
C. केवल 2 और 3
D. 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (FIPIC) का प्रथम शिखर-सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
A. जयपुर
B. सूवा
C. नई दिल्ली
D. पोर्ट मोरस्बी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. अगस्त 2015 के मास में निम्नलिखित में से किस एक द्वीप राष्ट्र में संसदीय निर्वाचन हुए ?
A. मालदीव
B. फिजी
C. श्रीलंका
D. सिंगापुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!