21. नीचे दी गयी आकृति में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
(1) 5
(2) 4
(3) 1
(4) 2
Show Answer/Hide
22. वायु प्रदूषण का सूचक कौन-सा है?
(1) लाइकेन
(2) नीला-हरा शैवाल
(3) फंजाई
(4) शैवाल
Show Answer/Hide
23. “व्यास सम्मान 2017” से किसे सम्मानित किया गया?
(1) सुनीता जैन
(2) सुरेंद्र वर्मा
(3) ममता कालिया
(4) विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
Show Answer/Hide
24. “ग्रेट बियर लेक” कहाँ स्थित है?
(1) बोलीविया
(2) कनाडा
(3) यू. एस. ए.
(4) वेनेजुएला
Show Answer/Hide
25. बादल के कण धीरे-धीरे आकाश से पृथ्वी पर आते हैं :
(1) आकाश में धूल के कणों के कारण
(2) सतही तनाव के कारण
(3) पृथ्वी के गर्म होने के कारण
(4) वायु के चिपचिपाहट के कारण
Show Answer/Hide
26. दिए गए विकल्पों में से विषम को चुनिए :
(1) लेखक
(2) इतिहासकार
(3) प्रकाशन
(4) कवि
Show Answer/Hide
27. 1 से 9 तक के अंकों के वर्ग का योग क्या है?
(1) 265
(2) 125
(3) 285
(4) 295
Show Answer/Hide
28. दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए :
तैरना : तालाब :: टे्रकिंग : ?
(1) पर्वत
(2) नदी
(3) समुद्र
(4) मैदान
Show Answer/Hide
29. समुद्र का नीलापन निम्न के कारण होता है :
(1) प्रकाश तरंगों का व्यतिकरण
(2) प्रकाश का प्रकीर्णन
(3) प्रकाश तरंगों का ध्रुवीकरण
(4) प्रकाश का विवर्तन
Show Answer/Hide
30. 2017 में फीफा का 17वाँ विश्व कप किस देश ने जीता?
(1) स्पेन
(2) ब्राजील
(3) इंग्लैंड
(4) जर्मनी
Show Answer/Hide
31. “बेकिंग पाउडर” के रूप में किसका उपयोग किया जाता है?
(1) सोडियम कार्बोनेट
(2) सोडियम बाइकार्बोनेट
(3) सोडियम क्लोराइड
(4) सोडियम
Show Answer/Hide
32. दिए गए सही विकल्प को चुनकर शृंखला को पूरा करें :
6, 24, 60, 120, (……?)
(1) 230
(2) 220
(3) 210
(4) 215
Show Answer/Hide
33. दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(i) परिचय
(ii) आगमन
(iii) प्रस्तुति
(iv) चर्चा (विवेचना)
(v) संस्तुति
(1) (i), (ii), (iv), (iii), (v)
(2) (ii), (i), (iii), (iv), (v)
(3) (ii), (i), (iv), (iii), (v)
(4) (ii), (iv), (i), (iii), (v)
Show Answer/Hide
34. A ने 6 दिनों में एक काम समाप्त किया, B और C ने क्रमश: 10 और 12 दिनों में उसी काम को पूरा किया। तीनों 2 दिनों तक एक साथ काम करते हैं। उसके बाद A और C ने काम छोड़ दिया। शेष कार्य को पूरा करने में B को कितना समय लगेगा?
(1) 5 दिन
(2) 7 दिन
(3) 2 दिन
(4) 3 दिन
Show Answer/Hide
35. दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या चुनिए :
42 : 24 : : 52 : ?
(1) 25
(2) 26
(3) 42
(4) 48
Show Answer/Hide
36. बिहार सरकारद्वारा शुरू की गई “हर घर बिजली योजना” :
(1) नवम्बर 2016
(2) मार्च 2016
(3) जुलाई2016
(4) फरवरी 2016
Show Answer/Hide
37. एक दुकानदार दो रुपए में 4 पेंसिलें बेचता है और 3 रुपए में 8 पेंसिलें बेचता है। दुकानदार की हानि या लाभ ज्ञात कीजिए।
(1) 20% लाभ
(2) 20% हानि
(3) 30% लाभ
(4) 25% हानि
Show Answer/Hide
38. एक गाँव की जनसंख्या 5000 है। पहले वर्ष में इसमें 10% की वृद्धि हुई और दूसरे वर्ष में 20% की। 2 वर्ष बाद गाँव की जनसंख्या कितनी होगी?
(1) 6500
(2) 6700
(3) 6600
(4) 6800
Show Answer/Hide
39. “द इनहेरीटंस ऑफ लॉस” नामक पुस्तक के लेखक हैं :
(1) झुम्पा लाहिड़ी
(2) किरण देसाई
(3) अमिताव घोष
(4) अरुंधति राय
Show Answer/Hide
40. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद धार्मिक मामलों को प्रबंधित करने के लिए स्वतंत्रता से संबंधित है?
(1) अनुच्छेद 27
(2) अनुच्छेद 28
(3) अनुच्छेद 25
(4) अनुच्छेद 26
Show Answer/Hide