BPSC 48 - 52th Pre Re-Exam Paper 2008 With Answer Key

BPSC 48 – 52th Pre Re-Exam Paper 2008 With Answer Key

81. मौर्यकाल में शासकीय भूमि और कृषि व्यवस्था के प्रबन्धन के लिए एक व्यक्ति सीताध्यक्ष की नियुक्ति की जाती थी। वह कौन था?
(a) ग्राम प्रमुख
(b) राजकीय कर्मचारी
(c) अमात्य
(d) दासों का प्रमुख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. भारत में सर्वाधिक लौह अयस्क भंडार रखने वाले राज्यों का सही क्रम है
(a) छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उड़ीसा, गोवा
(b) झारखण्ड, उड़ीसा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़
(c) झारखण्ड, गोवा, उड़ीसा, छत्तीसगढ़
(d) झारखण्ड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. बिहार में जिलों के लिंग अनुपात का सही अवरोही क्रम
(a) सीवान, गोपालगंज, सारण, नवादा
(b) गोपालगंज, सीवान, जमुई, किशनगंज
(c) सीवान, मधुबनी, किशनगंज, गया
(d) गोपालगंज, सीवान, गया, किशनगंज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. अशोक ने धम्म नीति के प्रचारार्थ धम्म महापात्रों की नियुक्ति की। आन्तरिक रूप से स्वतन्त्र पड़ोसी राज्यों में इस उद्देश्य के लिए नियुक्त अधिकारी जाने जाते थे।
(a) धम्म महापात्र
(b) अन्त महामात्र
(c) धम्म
(d) रज्जुक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. हरिश्चन्द्र श्रेणी मध्य में स्थित
(a) भीमा एवं गोदावरी नदियों के
(b) भीमा एवं तुंगभद्रा नदियों के
(c) तुंगभद्रा एवं कावेरी नदियों के
(d) कावेरी एवं वैगाई नदियों के

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. बिहार में 2001 में निम्नतम महिला साक्षरता पाई गई थी
(a) अररिया में
(b) किशनगंज में
(c) सुपौल में
(d) मधेपुरा में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. तृतीय बौद्ध संगीति के अध्यक्ष स्थविर मोगलिपुत्र तिस्स ने एक पुस्तक लिखी जिसका शीर्षक था?
(a) सद्धग्म संग्रह
(b) महावंश
(c) अट्ठकथा
(d) कथावत्थु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. भारत में प्रथम उर्वरक कारखाना स्थापित हुआ था
(a) 1906 में
(b) 1910 में
(c) 1914 में
(d) 1918 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. बिहार में सवाना वनस्पति पाई जाती है
(a) मोतिहारी में
(b) शिवहर में
(c) मधुबनी में
(d) प. चम्पारण में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. बरौनी तेल शोधक कारखाना स्थापित हुआ था
(a) 1940 में
(b) 1946 में
(c) 1956 में
(d) 1966 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. भारत के संविधान का अमल कब हुआ था?
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 1 जनवरी, 1950
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. शक्तिस्थल संबंधित है
(a) जवाहरलाल नेहरू से
(b) महात्मा गाँधी से
(c) लालबहादुर शास्त्री से
(d) इन्दिरा गाँधी से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. बिहार में कोयले की खानें लगी हुई हैं
(a) झरिया से
(b) गया से
(c) आरा से
(d) सासाराम से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(a) डा. राधाकृष्णन
(b) डा. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डा. वी.वी. गिरि
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. आर्थिक अंत:स्तरीय सुविधाएँ कौन नहीं है?
(a) रास्ता
(b) शिक्षा और स्वास्थ्य
(c) बिजली
(d) हवाई अड्डा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. बी.ई.बी. का अर्थ है
(a) बिहार आर्थिक बोर्ड
(b) बिहार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड
(c) बिहार के समृद्ध वर्ग की सौदाबाजी
(d) बिहार इन्वायरन्मेंट बोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. भारत का प्रथम अंदाजपत्रक किसने दिया था?
(a) श्री मोरारजी देसाई
(b) श्री टी.टी. कृष्णामाचारी
(c) श्री सन्मुगम शेट्टी
(d) श्री सी.डी. देशमुख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?
(a) 2000 – 2005 ई.
(b) 2002 – 2007 ई.
(c) 2003 – 2008 ई.
(d) 2001 – 2005 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. बिहार की प्राचीन यूनिवर्सिटी है
(a) बोधगया यूनिवर्सिटी
(b) पटना यूनिवर्सिटी
(c) नालंदा विश्वविद्यालय
(d) दरभंगा यूनिवर्सिटी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. 14 अग्रसर वाणिज्य बैंकों का कब राष्ट्रीयकरण हुआ था?
(a) 1970 में
(b) 1969 में
(c) 1991 में
(d) 1972 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!