81. मौर्यकाल में शासकीय भूमि और कृषि व्यवस्था के प्रबन्धन के लिए एक व्यक्ति सीताध्यक्ष की नियुक्ति की जाती थी। वह कौन था?
(a) ग्राम प्रमुख
(b) राजकीय कर्मचारी
(c) अमात्य
(d) दासों का प्रमुख
Click to show/hide
82. भारत में सर्वाधिक लौह अयस्क भंडार रखने वाले राज्यों का सही क्रम है
(a) छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उड़ीसा, गोवा
(b) झारखण्ड, उड़ीसा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़
(c) झारखण्ड, गोवा, उड़ीसा, छत्तीसगढ़
(d) झारखण्ड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उड़ीसा
Click to show/hide
83. बिहार में जिलों के लिंग अनुपात का सही अवरोही क्रम
(a) सीवान, गोपालगंज, सारण, नवादा
(b) गोपालगंज, सीवान, जमुई, किशनगंज
(c) सीवान, मधुबनी, किशनगंज, गया
(d) गोपालगंज, सीवान, गया, किशनगंज
Click to show/hide
84. अशोक ने धम्म नीति के प्रचारार्थ धम्म महापात्रों की नियुक्ति की। आन्तरिक रूप से स्वतन्त्र पड़ोसी राज्यों में इस उद्देश्य के लिए नियुक्त अधिकारी जाने जाते थे।
(a) धम्म महापात्र
(b) अन्त महामात्र
(c) धम्म
(d) रज्जुक
Click to show/hide
85. हरिश्चन्द्र श्रेणी मध्य में स्थित
(a) भीमा एवं गोदावरी नदियों के
(b) भीमा एवं तुंगभद्रा नदियों के
(c) तुंगभद्रा एवं कावेरी नदियों के
(d) कावेरी एवं वैगाई नदियों के
Click to show/hide
86. बिहार में 2001 में निम्नतम महिला साक्षरता पाई गई थी
(a) अररिया में
(b) किशनगंज में
(c) सुपौल में
(d) मधेपुरा में
Click to show/hide
87. तृतीय बौद्ध संगीति के अध्यक्ष स्थविर मोगलिपुत्र तिस्स ने एक पुस्तक लिखी जिसका शीर्षक था?
(a) सद्धग्म संग्रह
(b) महावंश
(c) अट्ठकथा
(d) कथावत्थु
Click to show/hide
88. भारत में प्रथम उर्वरक कारखाना स्थापित हुआ था
(a) 1906 में
(b) 1910 में
(c) 1914 में
(d) 1918 में
Click to show/hide
89. बिहार में सवाना वनस्पति पाई जाती है
(a) मोतिहारी में
(b) शिवहर में
(c) मधुबनी में
(d) प. चम्पारण में
Click to show/hide
90. बरौनी तेल शोधक कारखाना स्थापित हुआ था
(a) 1940 में
(b) 1946 में
(c) 1956 में
(d) 1966 में
Click to show/hide
91. भारत के संविधान का अमल कब हुआ था?
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 1 जनवरी, 1950
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
92. शक्तिस्थल संबंधित है
(a) जवाहरलाल नेहरू से
(b) महात्मा गाँधी से
(c) लालबहादुर शास्त्री से
(d) इन्दिरा गाँधी से
Click to show/hide
93. बिहार में कोयले की खानें लगी हुई हैं
(a) झरिया से
(b) गया से
(c) आरा से
(d) सासाराम से
Click to show/hide
94. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(a) डा. राधाकृष्णन
(b) डा. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डा. वी.वी. गिरि
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
Click to show/hide
95. आर्थिक अंत:स्तरीय सुविधाएँ कौन नहीं है?
(a) रास्ता
(b) शिक्षा और स्वास्थ्य
(c) बिजली
(d) हवाई अड्डा
Click to show/hide
96. बी.ई.बी. का अर्थ है
(a) बिहार आर्थिक बोर्ड
(b) बिहार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड
(c) बिहार के समृद्ध वर्ग की सौदाबाजी
(d) बिहार इन्वायरन्मेंट बोर्ड
Click to show/hide
97. भारत का प्रथम अंदाजपत्रक किसने दिया था?
(a) श्री मोरारजी देसाई
(b) श्री टी.टी. कृष्णामाचारी
(c) श्री सन्मुगम शेट्टी
(d) श्री सी.डी. देशमुख
Click to show/hide
98. दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?
(a) 2000 – 2005 ई.
(b) 2002 – 2007 ई.
(c) 2003 – 2008 ई.
(d) 2001 – 2005 ई.
Click to show/hide
99. बिहार की प्राचीन यूनिवर्सिटी है
(a) बोधगया यूनिवर्सिटी
(b) पटना यूनिवर्सिटी
(c) नालंदा विश्वविद्यालय
(d) दरभंगा यूनिवर्सिटी
Click to show/hide
100. 14 अग्रसर वाणिज्य बैंकों का कब राष्ट्रीयकरण हुआ था?
(a) 1970 में
(b) 1969 में
(c) 1991 में
(d) 1972 में
Click to show/hide