BPSC 48 - 52th Pre Re-Exam Paper 2008 With Answer Key

BPSC 48 – 52th Pre Re-Exam Paper 2008 With Answer Key

21. प्रथम जीव की उत्पत्ति हुई
(a) पृथ्वी पर
(b) हवा में
(c) जल में
(d) किस अन्य ग्रह पर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?
(a) बिहार और यू.पी.
(b) यू.पी. और राजस्थान
(c) आन्ध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर
(d) पंजाब और हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. चेचक के वैक्सिन को सर्वप्रथम तैयार किया
(a) लुई पाश्चर ने
(b) डॉ. जेनर ने
(c) लिस्टर ने
(d) साल्क ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. निम्नलिखित में से किन निर्वाचन क्षेत्रों से आर.जे.डी. के लालू प्रसाद यादव ने 15वीं लोकसभा का चुनाव लड़ा?
(a) पाटलिपुत्र एवं मधेपुरा
(b) बक्सर एवं पटना साहिब
(c) दरभंगा एवं सारण
(d) पाटलिपुत्र एवं सारण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. आलू है –
(a) जड़
(b) तना
(c) फल
(d) बीज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. मई 2009 में बेल पर जेल से रिहा हुए छत्तीसगढ़ के मानवाधिकार ऐक्टिविस्ट विनायक सेन का सम्बन्ध किस व्यवसाय से है?
(a) वकील
(b) इन्जीनियर
(c) बिजनेसमैन
(d) डॉक्टर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. निम्नलिखित में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है?
(a) SO2
(b) CO
(c) CO2
(d) DDT

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. बियॉन्ड विजुअल रेन्ज एअर टू एअर मिसाइल (BV RAAM) जिसका परीक्षण मई 2009 में किया गया उसका क्या नाम था?
(a) अग्नि
(b) अस्त्र
(c) पृथ्वी
(d) वायु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. कुवैती महिलाओं को संसदीय चुनावों में वोट डालने का अधिकार कब प्राप्त हुआ?
(a) 2003 में
(b) 2005 में
(c) 2006 में
(d) 2008 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. रॉलैण्ड गैरस-फ्रेन्च ओपेन 2009 में राफेल नाडाल ने अपने लगातार 29वें जीत के लिए किस टेनिस खिलाड़ी का रिकार्ड तोड़ा?
(a) जिम्मी कॉनर्स
(b) ब्योन बोर्ग
(c) रोजर फेडरर
(d) ईली नस्तासे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. निम्नलिखित में से कौन मई 2009 में एवरेस्ट चोटी पर चढ़ने वाली महाराष्ट्र की दूसरी महिला बनी?
(a) क्रुष्णा पाटिल
(b) रजना शिंदे
(c) बछेन्द्री पाल
(d) कविता बुदायोकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए कम-से-कम उम्र होनी चाहिए
(a) 20 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. चन्द्रगुप्त बसदि मंदिर स्थित है
(a) श्रवणबेलगोला में
(b) राजगीर में
(c) नालन्दा में
(d) बोध गया में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. मई 2009 में पश्चिम बंगाल को प्रभावित करने वाले चक्रवाती तूफान का क्या नाम था?
(a) कैटरीना
(b) ऐला
(c) खाई मूक
(d) डायना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. मालदीव के राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) मोहम्मद शहाब
(b) मामून ए. गयूम
(c) इब्राहिम इस्माइल
(d) मोहम्मद ‘अन्नी’ नशीद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. कथा सरितसागर में उल्लेख है कि महेन्द्रादित्य के पुत्र विक्रमादित्य ने हूणों को परास्त किया था। वह विक्रमादित्य कौन था?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) चन्द्रगुप्त II विक्रमादित्य
(c) कुमारगुप्त विक्रमादित्य
(d) स्कन्दगुप्त विक्रमादित्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. वजीरिस्तान हिस्सा है
(a) अफगानिस्तान का
(b) ईरान का
(c) पाकिस्तान का
(d) तुर्कीमिनिस्तान का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. 2009 लोकसभा के चुनावों के परिणामों की घोषणा के बाद किसने कहा कि ‘रामपुर में सच्चाई हार गई?
(a) वरुण गाँधी
(b) मुख्तार अब्बास नकबी
(c) मुहम्मद आजम खाँ
(d) मुलायम सिंह यादव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. वियना (ऑस्ट्रिया) में एक हमले में घायल हुए एक सिख धर्मगुरु का क्या नाम था जिसके चलते मई 2009 में पंजाब में हिंसा का एक सिलसिला शुरू हो गया?
(a) सन्त सुन्दर दास
(b) सन्त रामानन्द
(c) सन्त हरिदास
(d) सन्त निरंजन दास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. भारत के राष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि है
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!