बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 09 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster (हेडमास्टर) सामाजिक विज्ञान (Social Science) के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster Social Science Exam 2023 held on 09 December, 2023 (First Shift). This BPSC Teacher Hedmaster Exam Paper available here with official Answer Key.
परीक्षा | BPSC TRE Exam 2023 (Class 6 to 8) |
विषय | सामाजिक विज्ञान (Social Science) |
परीक्षा तिथि | 09 December, 2023 (Ist Shift) |
कुल प्रश्न | 70 + 80 = 150 |
पेपर सेट | A |
BPSC School Teacher (Hedmaster) Examination 2023
(Class 6 – 8)
सामाजिक विज्ञान (Social Science)
(Official Answer Key)
Click Here to BPSC School Teacher (Hedmaster) Exam (Class 6 – 8) Q-01 – Q-70
PART – III (Social Science)
(HISTORY)
1. कौन-से यूरोपीय देशों ने भौगोलिक खोज प्रारम्भ की, जिससे अमेरिका, एशिया एवं अफ्रीका का औपनिवेशीकरण प्रारम्भ हुआ?
(A) पुर्तगाल एवं स्पेन
(B) फ्रांस एवं इंग्लैण्ड
(C) जर्मनी एवं इटली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
2. प्रारम्भिक भौगोलिक खोजों का परम्परागत मत क्या है?
(A) आर्थिक कारण
(B) नये क्षेत्रों की खोज
(C) ईसाई धर्म का प्रचार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
3. ‘बोस्टन टी पार्टी’ की घटना कब हुई ?
(A) 1775
(B) 1777
(C) 1773
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
4. ‘अमेरिकी स्वतन्त्रता की उद्घोषणा’ किसने लिखी?
(A) थॉमस जेफरसन
(B) रॉबर्ट ली
(C) अब्राहम लिंकन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. फ्रांस की क्रान्ति से सम्बन्धित बुद्धिजीवी थे
(A) रूसो
(B) मोन्टेस्क्यू
(C) वोल्टेयर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
6. ‘ग्रेट डिप्रेशन (महामंदी)’ का काल था।
(A) आर्थिक समस्या
(B) धार्मिक समस्या
(C) सामाजिक समस्या
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
7. झारखण्ड क्षेत्र में उलगुलान विद्रोह के नायक थे
(A) बिरसा मुण्डा
(B) सिद्धू
(C) कान्हू
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
8. भगीरथ माँझी के नेतृत्व में सफा – हर आन्दोलन किस जनजाति से सम्बन्धित था ?
(A) चुवार
(B) सन्थाल
(C) मुण्डा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
9. ब्रिटिश काल में भारतीय हस्तशिल्प उद्योग के पतन का कारण था
(A) मशीन – निर्मित वस्तुओं से प्रतिस्पर्धा
(B) भारत में ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीतियाँ
(C) भारतीय वस्तुओं पर अत्यधिक कर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
10. औपनिवेशिक शासन ने भारत में कौन-सी राजस्व प्रणाली लागू की?
(A) स्थायी बंदोबस्त
(B) रैयतवारी बंदोबस्त
(C) महालवारी बंदोबस्त
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
11. लेनिन के द्वारा माँगी गई माँग, जो ‘अप्रैल थीसिस’ कहलाती है, क्या है?
(A) प्रथम विश्वयुद्ध समाप्त होना चाहिए
(B) कृषकों को भूमि स्थानान्तरण होना चाहिए
(C) बैंकों का राष्ट्रीयकरण होना चाहिए
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
12. निम्न में से कौन – सी सिविल कोड 1804 या नेपोलियन कोड से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण विशेषता है ?
(A) सम्पत्ति का अधिकार
(B) विधिक समानता
(C) जन्म के आधार पर भेदभाव की समाप्ति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
13. सुभाष चन्द्र बोस ने किस स्थान से ‘दिल्ली चलो’ का अपना प्रसिद्ध उद्घोष किया?
(A) कलकत्ता
(B) पटना
(C) सिंगापुर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
14. किस काँग्रेस सत्र में असहयोग आन्दोलन का संकल्प लिया गया ?
(A) नागपुर सत्र
(B) लखनऊ सत्र
(C) सूरत सत्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
15. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस सत्र की महात्मा गाँधी ने अध्यक्षता की थी ?
(A) गया, 1922
(B) बेलगाँव, 1924
(C) लखनऊ, 1916
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
16. गाँधी की प्रसिद्ध ‘डांडी यात्रा’ को कौन – सा आन्दोलन कहा जाता है ?
(A) नमक सत्याग्रह
(B) खिलाफत आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
17. 1857 की क्रांति में किसने जगदीशपुर में विद्रोह का नेतृत्व किया?
(A) बेगम हजरत महल
(B) कुँवर सिंह
(C) तात्या टोपे
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
18. किसने ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की थी ?
(A) चित्तरंजन दास
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
19. किसने वाक्यांश ‘स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’ की रचना की ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) महात्मा गाँधी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. किसने अवध किसान सभा की स्थापना की थी?
(A) बाबा रामचन्द्र दास
(B) दयानन्द सरस्वती मुण्डा
(C) बिरसा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide