BPSC 48 - 52th Pre Re-Exam Paper 2008 With Answer Key

BPSC 48 – 52th Pre Re-Exam Paper 2008 With Answer Key

61. दस डिग्री चैनल मध्य में स्थित है
(a) लक्षद्वीप के उत्तरी व दक्षिणी द्वीपों के
(b) अण्डमान एवं निकोबार के उत्तरी व दक्षिणी द्वीपों के
(c) अण्डमान एवं निकोबार व इण्डोनेशिया के
(d) लक्षद्वीप व मालदीव के

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. भारत के राष्ट्रपति का नाम बताइए जो बिहार में पैदा हुए थे ?
(a) डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉक्टर एस. राधाकृष्णन
(c) श्री फखरुद्दीन अली अहमद खान
(d) श्री नीलम संजीव रेड्डी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. बिहार में रोहतास के किले का निर्माण किसने करवाया था?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) शेरशाह
(d) बाबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. रावतभाटा ऊर्जा प्लांट सम्बन्धित है
(a) अणु ऊर्जा से
(b) तापीय ऊर्जा से
(c) सौर ऊर्जा से
(d) जल ऊर्जा से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. लखनऊ के ऐतिहासिक मकबरा इमरात को किसने बनवाया था?
(a) अहमद शाह अब्दाली
(b) आसफुद्दौला
(c) सिराजुद्दौला
(d) जहाँगीर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. ट्रान्स साइबेरियन रेल जोड़ती है
(a) मास्को को ब्लाडीवोस्टक से
(b) मास्को को सेन्टपीट्सवर्ग से
(c) मास्को को कामसोमस्क से
(d) मास्को को खवरोवस्क से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. निम्न में से कौन महानदी की सहायक नदी नहीं है?
(a) सिवनाथ
(b) इव
(c) हसदेव
(d) सेई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. नया पोस्ट ऑफिस एक्ट, 1854 किसने पारित किया?
(a) ली वारनर
(b) एम.एच. डाइवेल
(c) लार्ड विलियम बैंटिक
(d) लार्ड डलहौजी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. 2001 में निम्नतम लिंग अनुपात पाया गया था?
(a) मणिपुर में
(b) उत्तरांचल में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) हरियाणा में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. 1757 में संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(a) सिद्धू और कान्हू
(b) अंगद और बिरजू
(c) भीखन
(d) तपेसर और मुलई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. लायन्स की खाड़ी स्थित है
(a) जर्मनी में
(b) फ्रांस में
(c) पोलैण्ड में
(d) रूस में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. सिमलीपाल जैवसंरक्षित क्षेत्र स्थित है
(a) उड़ीसा में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) केरल में
(d) गुजरात में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट, मार्च 1878 किसने पारित किया?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड लिटन
(c) डी. मोरिस
(d) लार्ड रिपन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. पोर्ट ऑफ प्रिन्स सम्बन्धित हैं
(a) क्यूबा से
(b) कोस्टारिका से
(c) पनामा से
(d) हैती से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. निम्न में से कौन पटना के पुराने नाम से सम्बन्धित नहीं है?
(a) पुष्पपुर
(b) कुसुमपुर
(c) अजीमाबाद
(d) खासपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. गहरा सागरीय भाग समाहित करता है
(a) ऊज को
(b) रेड क्ले को
(c) पंक को
(d) रेत को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. बिहार एक मात्र उत्पादक है
(a) माइका का
(b) लाइमस्टोन का
(c) पाइराइट का
(d) स्टीटाइट का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. मौर्यकालीन हीनयान गुफाएँ स्थित हैं
(a) गया पहाड़ी पर
(b) राजगिरि पहाड़ी पर
(c) राजमहल पहाड़ी पर
(d) बराबर एवं नागार्जुनी पहाड़ी पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. अन्ध महासागर में अमेजन नदी गिरती है
(a) शून्य डिग्री अक्षांश के पास
(b) 10 डिग्री दक्षिणी अक्षांश के पास
(c) 15 डिग्री दक्षिणी अक्षांश के पास
(d) 20 डिग्री दक्षिणी अक्षांश के पास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. निम्न में से बिहार का कौन-सा जिला न्यूनतम जनसंख्या घनत्व रखता है?
(a) जमुई
(b) प. चम्पारण
(c) औरंगाबाद
(d) भभुआ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!