Assistant, Bihar Public Service Commission

Assistant, Bihar Public Service Commission (Preliminary) 2019 Exam Paper (Answer Key)

March 22, 2019

81. सूची-I को सूची-II के साथ मिलाइए और सूचियों के नीचे दिए गए, कुट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
. सूची-I        सूची-II
a. प्राथमिक   1. निर्माण
b. पंचक       2. सेवाएँ
c. तृतीयक    3. कच्चे माल का निष्कर्ष
d. द्वितीयक  4. उच्चस्तरीय निर्णयन
कूट :
.     a b c d
(A) 2 1 3 4
(B) 3 4 2 1
(C) 1 3 4 2
(D) 4 2 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. इनमें से किसने दूरगामी आर्थिक सुधारों को शुरू किया?
(A) राजीव गाँधी
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) नरसिंह राव
(D) मनमोहन सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. इनमें से कौन रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के वर्तमान गवर्नर हैं?
(A) शक्तिकान्त दास
(B) उर्जित पटेल
(C) रघुराम राजन
(D) अरविन्द सुब्रमणियन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ग्रामीण कार्यक्रम नहीं है?
(A) एस० ए० जी० वाई०
(B) मनरेगा
(C) हृदय (HRIDAY)
(D) डी० डी० यू०-जी० के० वाई०

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. नीति आयोग-एस० डी० जी० इंडिया इंडेक्स के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) गुजरात–शुद्ध जल और स्वच्छता
(B) केरल–गुणवत्तापरक शिक्षा
(C) गोवा–भूख शून्यता
(D) उत्तराखण्ड – अच्छा स्वास्थ्य और सुखानुभव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य ‘गरीबी-मुक्तता’ का सर्वोच्च सूचकांक (एस० डी० जी० इंडेक्स) दर्शाता है?
(A) तमिलनाडु
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) मिज़ोरम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य ‘कमीकृत असमानता’ के सम्बन्ध में सबसे खराब दशा (नीति आयोग के अनुसार) को दर्शाता है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नीति आयोग के एस० डी० जी० इंडेक्स में सबसे नीचे है?
(A) झारखण्ड
(B) असम
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(A) स्पाइस बोर्ड – कोची
(B) कॉयर बोर्ड – तिरुवनन्तपुरम्
(C) टी बोर्ड – कोलकाता
(D) कॉफी बोर्ड – बेंगलुरु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में सबसे अधिक संख्या में कार्यान्वित विशेष आर्थिक क्षेत्र हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) तेलंगाना
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. भारत के किस राज्य ने सबसे पहले महिला पुलिस स्वयंसेवक (MPV) पहल को अपनाया?
(A) यू० पी०
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. हिन्दुस्तान टाइम्स अखबार पत्रिका में नियमित लेख ‘रूड फूड’ कौन लिखता है?
(A) संजीव कपूर
(B) राजीव मखानी
(C) वीर सांघवी
(D) इम्तियाज़ कुरैशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. मेहुल चोकसी, जो कथित तौर पर भारत में एक प्रमुख बैंक धोकाधड़ी का आरोपी है, ने किस देश की नागरिकता को जनवरी 2019 में लिया?
(A) एंटीगुआ
(B) वेनेजुएला
(C) मेक्सिको
(D) पनामा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. मलेशिया के 16वें राजा (सम्राट) के रूप में हाल ही में किसे चुना गया?
(A) टुंकु अब्दुल रहमान
(B) केलांतन के मुहम्मद V
(C) पहांग के अब्दुल्ला
(D) अजलान शाह
(D) अजलान शाह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. उस टेनिस खिलाड़ी का नाम बताइए, जिसने ऑस्ट्रेलियाई ओपन, 2019 में रोजर फेडरर को हराया था।
(A) स्टेफानोस सिटसिपास
(B) जो-विल्फ्राइड सोंगा
(C) नोवाक जोकोविच
(D) अलेक्जेंडर ज्वेरेव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. आर० बी० आई० द्वारा नियुक्त बिमल जालान समिति, जो यह सुझाव देने के लिए बनी हैं कि केन्द्रीय बैंक को अपना भंडार कैसे संभालना चाहिए, के उपाध्यक्ष कौन हैं?
(A) सुधीर मांकड़
(B) राकेश मोहन
(C) एन० एस० विश्वनाथन
(D) भरत दोषी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 27 जनवरी
(B) 15 मार्च
(C) 27 जुलाई
(D) 12 नवंबर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. निम्नलिखित में से किसे यूनेस्को द्वारा 2020 के लिए ‘वास्तुकला की विश्व राजधानी’ के रूप में मान्यता दी गई ?
(A) पेरिस
(B) लन्दन
(C) लिस्बन
(D) रियो डी जनेरियो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. झारसुगुडा हवाई अड्डा, जिसका उद्घाटन सितम्बर 2018 में हुआ था, किस राज्य में स्थित है –
(A) झारखण्ड
(B) सिक्किम
(C) ओडिशा
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. पुस्तक, लेस (Less) के लेखक कौन हैं?
(A) जेम्स फोरमैन जूनियर
(B) एंड्रयू सीन ग्रीर
(C) जैसन रेनॉल्डस
(D) जोर्डन हार्पस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop