बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 26 अगस्त 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा के भाग II – इतिहास का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Exam 2023 held on 26 August, 2023 (First Shift). This BPSC Teacher Question Paper 3 (Part II History) available here with Answer Key.
परीक्षा | BPSC TRE Exam 2023 (Class 9 to 10) |
विषय | Paper – 3 Part – II इतिहास (History) |
परीक्षा तिथि |
26 अगस्त, 2023 (Ist Shift) |
कुल प्रश्न | 40 |
पेपर सेट | A |
BPSC School Teacher Written (Objective) Competitive Examination 2023
(Class 9 – 10) (Official Answer Key)
PART — II (History)
1. सिंधु घाटी सभ्यता के प्रमुख नगर का नाम क्या है जिसका पश्चिमी एशिया से व्यापारिक सम्बन्ध था ?
(A) रोपड़
(B) संघोल
(C) कालीबंगा (कालीबंगन)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
2. मोहनजोदड़ो से प्राप्त नर्तकी की मूर्ति किस धातु से बनी थी?
(A) ताँबा
(B) पीतल
(C) काँस्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
3. सिंधु घाटी सभ्यता में किस जानवर की पूजा के प्रमाण मिले हैं?
(A) कूबड़दार बैल
(B) घोड़ा
(C) गाय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
4. ऋग्वेद में कितने सूक्तों का संकलन है?
(A) 1020
(B) 1017
(C) 1080
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
5. किरातार्जुनीय किसने लिखा था ?
(A) भट्टि
(B) शूद्रक
(C) कालिदास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
6. वैदिक काल में प्रयुक्त ‘पुर’ का अर्थ है
(A) दुर्ग
(B) व्यापार
(C) बाजार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
7. ऋग्वेद में ‘तक्षन’ किसे कहते थे ?
(A) बढ़ई
(B) लोहार
(C) कुम्हार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
8. मौर्यकालीन ‘काकणी’ किस धातु के बने सिक्के थे?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) चाँदी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
9. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ?
(A) मौर्य
(B) नंद
(C) गुप्त
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
10. कौटिल्य का अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है ?
(A) 11
(B) 12
(C) 14
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
11. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार किसे नियुक्त किया था?
(A) ऐवाज
(B) नसिरुद्दीन महमूद
(C) अलीमर्दन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
12. बिरसा मुण्डा का कार्यक्षेत्र कौन – सा था ?
(A) चम्पारण
(B) राँची
(C) बलिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
13. 1857 की क्रांति के बिहार के नेता थे
(A) मौलवी अहमदुल्लाह
(B) ताँत्या टोपे
(C) नाना साहिब
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
14. मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) गिरिव्रज (राजगृह)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
15. उस स्रोत का नाम बताइए, जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है।
(A) दिव्यादान
(B) अर्थशास्त्र
(C) इण्डिका
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
16. ‘मदद-ए-माश’ मुगल प्रशासन में किससे सम्बन्धित था ?
(A) चुंगी कर
(B) विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व-मुक्त भूमि
(C) सैन्य अधिकारियों को दी जाने वाली पेंशन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
17. पूना समझौते का उद्देश्य था
(A) हिंदू-मुस्लिम एकता
(B) दलित वर्ग का प्रतिनिधित्व
(C) राजाओं को विशेषाधिकार देना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
18. ‘जंतर मंतर’ का निर्माण किसने किया था ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) शिवाजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
19. वंदे मातरम् के रचनाकार थे
(A) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
20. क्रिस्टोफर कोलम्बस, 1492 में अमरीका का महान खोजकर्ता, किस देश द्वारा वित्तपोषित किया गया था ?
(A) पुर्तगाल
(B) इंग्लैण्ड
(C) स्पेन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide