141. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, अनुसूचित जातियों की जनसंख्या _____ मिलियन है।
(a) 201.4
(b) 184.3
(c) 224.8
(d) 166.6
Show Answer/Hide
142. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की जनसंख्या में पिछले दशक के _____ के मुकाबले 17.7% की वृद्धि
(a) 21.5%
(b) 22.5%
(c) 23.5%
(d) 20.5%
Show Answer/Hide
143. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नांकित में से कौन-से राज्य/संघ राज्य-क्षेत्र में असमर्थ (अक्षम) व्यक्तियों की संख्या न्यूनतम है?
(a) दमन और दीव
(b) पंजाब
(c) मेघालय
(d) लक्षद्वीप
Show Answer/Hide
144. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, पुरुष साक्षरता और महिला साक्षरता के मध्य कितना अंतर है?
(a) 11%
(b) 12.3%
(c) 16.3%
(d) 5.6%
Show Answer/Hide
145. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (पी.एम.ए.वाई.) का शुभारंभ सभी को 2022 तक आवास मुहैया कराने हेतु किया गया। बैंक से प्राप्त होने वाले ऋणों पर सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला ब्याज अनुदान क्या है?
(a) 5.5%
(b) 4.5%
(c) 3.5%
(d) 6.5%
Show Answer/Hide
146. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत) के कार्यान्वयन के लिए अपैक्स समिति का गठन किया गया है। अपैक्स समिति के चेयरमैन कौन हैं?
(a) मधुसूदन प्रसाद
(b) जी. गुरुचरण हुई।
(c) हेम कुमार पांडेय
(d) राजीव गौबा
Show Answer/Hide
147. प्रधानमंत्री आवास योजना (पी.एम.ए.वाई.) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) से संबंध रखने वाले व्यक्तियों के लिए अधिकतम कारपेट क्षेत्रफल क्या है, जो इस योजना का लाभ उठाने के लिए घर खरीद या बना रहे हैं?
(a) 40 मी.
(b) 50 मी.
(c) 60 मी.
(d) 30 मी.
Show Answer/Hide
148. 20 सितंबर, 2016 को स्मार्ट शहरों की सूची में सम्मिलित होने वाले _____ शहरों की घोषणा की गई।
(a) 27
(b) 18
(c) 25
(d) 20
Show Answer/Hide
149. भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने 21 जनवरी, 2015 को राष्ट्रीय विरासत शहर के विकास और संवर्धन योजना (हृदय) का शुभारंभ किया, जिसका केंद्र-बिंदु विरासत शहरों का समग्र विकास करना है। निम्नांकित में से कौन-सा शहर इसका हिस्सा नहीं है?
(a) बादामी
(b) उज्जैन
(c) वेलनकन्नी
(d) वारंगल
Show Answer/Hide
150. मंदा, जम्मू-कश्मीर में सिंधु सभ्यता का सबसे उत्तरी भाग ______ नदी के तट पर स्थित है।
(a) सतलज
(b) जास्कर
(c) चेनाब
(d) झेलम
Show Answer/Hide
Click Here AHC ARO के English भाग के लिए |