121. यदि एक वस्तु को अवतल दर्पण के फोकस और ध्रुव के बीच रखा जाता है, तो प्रतिबिंब की स्थिति क्या होगी?
(a) वक्रता केंद्र पर
(b) वक्रता केंद्र और अनंत के बीच
(c) दर्पण के पीछे
(d) फोकस और वक्रता केंद्र के बीच
Show Answer/Hide
122. _______ एक संक्रामक वायरल रोग है जो लार ग्रंथियों में दर्दनाक सूजन का कारण बनता है।
(a) डिप्थीरिया
(b) हैज़ा
(c) इंफ्लुएंजा
(d) गलसुआ (मम्प्स)
Show Answer/Hide
123. लिंफ नोड्स, तिल्ली, अस्थि मज्जा और लिम्फोसाइट्स मनुष्य के शरीर की निम्नांकित में से कौन-सी कार्यकारी प्रणाली को निर्मित करते हैं?
(a) प्रतिरक्षा तंत्र
(b) अंतःस्रावी तंत्र
(c) तंत्रिका तंत्र
(d) श्वसन तंत्र
Show Answer/Hide
124. निम्नांकित में से कौन-सा चारों ओर जमीन से घिरा हुआ देश हैं?
(a) लाओस
(b) थाईलैंड
(c) वियतनाम
(d) कंबोडिया
Show Answer/Hide
125. निम्नांकित पारिस्थितिक तंत्रों पर विचार कीजिए –
1. टैगा
2. उष्णकटिबंधीय सदाबहार
3. उष्णकटिबंधीय पर्णपाती
4. टुंड्रा
अल्बिडो मानों के घटते हुए क्रम में उपर्युक्त पारिस्थितिक तंत्रों का सही अनुक्रम कौन-सा होगा?
(a) 1, 4, 3, 2
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 4, 1, 3, 2
(d) 1, 4, 2, 3
Show Answer/Hide
126. विली विली है –
(a) एक हवा जो रेगिस्तान में बहती है।
(b) उत्तर-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया का एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात
(c) मालदीव के आस-पास पाई जाने वाली एक सामान्य मछली
(d) शीतोष्ण क्षेत्रों में उत्पन्न एक प्रकार का वृक्ष
Show Answer/Hide
127. निम्नांकित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) टार्टरी की खाड़ी – जापान
(b) सिरटे की खाड़ी – लीबिया
(c) अदन की खाड़ी – यमन
(d) कारपेंटरिया की खाड़ी – ऑस्ट्रेलिया
Show Answer/Hide
128. निम्नांकित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
ऑयल-फील्ड का नाम देश
(a) दुखन फील्ड – ओमान
(b) तेगिज़ फील्ड – कज़ाकस्तान
(c) बर्गन फील्ड – कुवैत
(d) सरीर फील्ड – लीबिया
Show Answer/Hide
129. निम्नांकित देशों के बारे में विचार कीजिए –
1. इंडोनेशिया
2. ब्राजील
3. नाइजीरिया
4. पाकिस्तान
5. बांग्लादेश
उपर्युक्त देशों को जनसंख्या रिफरेंस ब्यूरो के द्वारा प्रकाशित विश्व जनसंख्या आंकड़ा-पत्र, 2016 के अनुसार, घटते हुए जनसंख्या क्रम में व्यवस्थित कीजिए
(a) 1, 2, 3, 4, 5
(b) 2, 1, 4, 3, 5
(c) 2, 1, 4, 5, 3
(d) 1, 2, 4, 3, 5
Show Answer/Hide
130. निम्नांकित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
. देश – राजधानी
(a) जाम्बिया मासेरू
(b) लाइबेरिया मोन्रोविया
(c) रवांडा किगाली
(d) सेनेगल डकार
Show Answer/Hide
131. निम्नांकित में से कौन-सी आर्द्रभूमि सही सुमेलित नहीं है?
(a) सख्यासागर – मध्य प्रदेश
(b) रुद्रसागर – त्रिपुरा
(c) कलिवेली – आंध्र प्रदेश
(d) बैरिला – बिहार
Show Answer/Hide
132. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) रेड सीडर – तेलंगाना
(b) मलबरी – पंजाब
(c) सुंदरी – हिमाचल प्रदेश
(d) टीक – जम्मू-कश्मीर
Show Answer/Hide
133. निम्नांकित में से कौन-सा भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर जाने पर स्थानों का सही अनुक्रम देता है?
(a) तिनसुखिया, फूलपुर, उदयपुर, राजकोट
(b) जोरहट, भोपाल, अहमदाबाद, राजकोट
(c) गुवाहाटी, सिलचर, भोपाल, राजकोट
(d) सिलचर, तिनसुखिया, इंदौर, वडोदरा
Show Answer/Hide
134. निम्नलिखित में से कौन-से दो राज्य मयूराक्षी परियोजना से लाभान्वित हो रहे हैं?
(a) पश्चिम बंगाल और असम
(b) झारखंड और पश्चिम बंगाल
(c) झारखंड और मध्य प्रदेश
(d) झारखंड और उत्तर प्रदेश
Show Answer/Hide
135. जोंग्सोंग चोटी में स्थित है।
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) सिक्किम
Show Answer/Hide
136.निम्नांकित कथनों में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(a) सोन का उद्गम मध्य प्रदेश में अमरकंटक के निकट है।
(b) गांधी सागर बांध मध्य प्रदेश राज्य के मंदसौर जिले में ओर व्यवस्थित कीजिए स्थित है।
(c) इंदिरा सागर बांध मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थित नर्मदानगर में नर्मदा नदी की एक बहुउद्देशीय परियोजना है।
(d) पेनगंगा गोदावरी की सहायक नदी है।
Show Answer/Hide
137. सूची I का सूची II के साथ मिलान किजिये और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन किजिये –
. सूची I सूची II
(खनिज) (खानें)
I. बाक्साइट 1. कोरापुट
II. मैंगनीज़ 2. बालाघाट
III. लौह-अयस्क 3. अर्की
V. चूना-पत्थर 4. डोनीमलाई
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 1 3
(c) 1 2 4 3
(d) 2 1 4 3
Show Answer/Hide
138. भारत की निम्नांकित तेल रिफाइनरियों को पूर्व से पश्चिम की
1. बरौनी
2. कोयली
3. बोंगाईगांव
4. बीना
नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1-3-4-2
(b) 3-1-2-4
(c) 1-3-2-4
(d) 3-1-4-2
Show Answer/Hide
139. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, सभी संघ राज्य क्षेत्रों में से निम्नांकित में से किस संघ राज्य-क्षेत्र ने न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर्ज कराई है?
(a) दमन और दीव
(b) लक्षद्वीप
(c) चंडीगढ़
(d) दादर और नागर हवेली
Show Answer/Hide
140. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, इकलौता राज्य जिसमें मुस्लिम आबादी में गिरावट देखी गई है।
(a) उत्तराखंड
(b) मणिपुर
(c) मिज़ोरम
(d) गुजरात
Show Answer/Hide