Allahabad High Court ARO 2016 Exam Paper

Allahabad High Court ARO (Assistant Review Officer) Exam Paper 2016

21. (B14)10 का दशमिक समतुल्य निर्धारित कीजिए।
(a) (3268)10
(b) (2836)10
(c) (3286)10
(d) (2386)10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को निम्नलिखित विभिन्न उद्देश्यों हेतु प्रयोग किया जा सकता है :
1. एक व्यापारिक औज़ार के रूप में
2. संचार की सुविधा के लिए
3. क्रियाओं के निर्माण तथा विलोपन संचालित करने हेतु
4. बैकअप सिस्टम प्रदान करने हेतु इनमें से कौन-से सही हैं?
(a) 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. DOS में निम्नांकित में से कौन-सा कमांड एक डिस्क के वॉल्यूम स्तर को निर्मित और संशोधित करने हेतु प्रयुक्त होता है?
(a) LABEL.EXE
(b) VOL.EXE
(c) CHKVOL.EXE
(d) MEM.EXE

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. एक प्राथमिक मेमोरी के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
1. रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM)-RAM त्वरित गणना हेतु आंकड़े प्रदान करती है तथा शीघ्र वाष्पशील प्रकृति की होती है।
2. निर्देश-योग्य ROM (PROM)- यह प्रकृति में गैर वाष्पशील होता है तथा एक बार के लिए निर्देश-योग्य (OTP) युक्ति होती है।
3. मिटने वाले निर्देश-योग्य रोम (EPROM)- इसे पराबैंगनी (UV) प्रकाश के स्रोत पर आसानी से खुला रखकर मिटाया जा सकता है।
4. गतिशील RAM (DRAM)-DRAM चिप, बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (BIOS) को संग्रहित करता इनमें से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1,2,3 और 4
(d) 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. _____पोर्ट डिजिटल कैमकॉर्डर्स, बाह्य हार्ड ड्राइव्स तथा अन्य युक्तियां जो कि उच्च हस्तांतरण दरों से लाभान्वित हो सकती हैं, को संयोजित करने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह दो कंप्यूटर को संयोजित कर फाइलों को हस्तांतरण करने हेतु भी प्रयुक्त होता है।
(a) समानांतर
(b) इंफ्रारेड
(c) फायर-वायर
(d) श्रेणी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. एक संगणक (कंप्यूटर) के घटकों के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
1. आगत इकाई – एक आगत इकाई प्रयोक्ता से निर्देश तथा आंकड़े स्वीकार करती है।
2. निर्गत इकाई – एक निर्गत इकाई संगणक (कंप्यूटर) से परिणामों के रूप में उत्पन्न निर्गत प्राप्त करती है।
3. स्मृति इकाई – इसके कार्यों में प्रसंस्करण के प्रारंभ होने से पहले आगत इकाई के द्वारा दर्ज आगत को संग्रह करना सम्मिलित है।
4. सेंट्रल प्रोसेसिंग इकाई – यह एक संगणक (कंप्यूटर) के भीतर का हार्डवेयर होता है, जो कंप्यूटर प्रोग्राम के निर्देशों को क्रियांवित करता है।
इनमें से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 4
(b) 1, 2 और 4
(c) 1,2,3 और 4
(d) 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. _____ एक फाइल के स्थान को दर्शाने वाले पथ को परिवर्तित करके एक संगणक (कंप्यूटर) की डायरेक्टरी को संक्रमित करता है।
(a) बहुभागीय वायरस
(b) बूट सेक्टर वायरस
(c) फाइल सिस्टम वायरस
(d) ओवरराईट वायरस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. MS-वर्ड 2007 की निम्नलिखित शॉर्टकट कुंजियों पर विचार कीजिए :
1. Ctrl + Shift +>- चयनित फॉण्ट को +1 बढ़ाता है।
2. Ctrl+Del- कर्सर के दायीं ओर से शब्दों को मिटाता है।
3. Ctrl+E- रेखा तथा चयनित शब्दों (टेक्स्ट) को स्क्रीन के केंद्र पर संरेखित करता है।
4. Ctrl+L- लिंक इंसर्ट करता है। इनमें से कौन-से सही हैं?
(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1,2,3 और 4
(d) 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में _____ का आधारभूत कार्य दो या अधिक पाठ्य भाग स्ट्रिंग्स को परस्पर जोड़ना है।
(a) VLOOKUP
(b) SUMIF
(c) DSUM
(d) CONCATENATE

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. MS-पॉवरपॉइंट 2007 की निम्नलिखित शॉर्टकट कुंजियों पर विचार कीजिए :
1. Ctrl+H- रिप्लेस डायलॉग बॉक्स को खोलता है।
2. Ctrl+H- फॉण्ट डायलॉग बॉक्स को खोलता है।
3. Ctrl + M- नई स्लाइड को प्रवेशित करता है।
4. F5 – माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन को आरंभ से प्रारंभ करता है।
इनमें से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 4
(c) 1,2,3 और 4
(d) 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश : प्रश्न सं. 31 और 32 में, कुछ कथन दिए गए हैं, जिनके आगे दो/तीन निष्कर्ष निकाले गए हैं। आपको विचार करना है कि कथन सत्य हैं, चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको निर्णय करना है कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से निकाला जा सकता है।

31. कथन :
(a) कुछ आदमी शेर हैं।
(b) सभी लोमड़ियां शेर हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ लोमड़ियां आदमी हैं।
II. कुछ शेर आदमी हैं।
III. सभी शेर लोमड़ियां हैं।
(a) केवल निष्कर्ष II निकाला जा सकता है।
(b) निष्कर्ष II और III निकाले जा सकते हैं।
(c) केवल निष्कर्ष III निकाला जा सकता है।
(d) निष्कर्ष I और II निकाले जा सकते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. कथन :
महासागर व्यवहारिक रूप से प्रत्येक खनिज जिसमें यूरेनियम भी सम्मिलित है, का भंडारगृह होते हैं। परंतु अन्य खनिजों के समान यह पाया गया कि वे अत्यंत निम्न (लगभग 3 ग्राम प्रति 1000 टन पानी के लिए) सांद्रण में होते हैं।
निष्कर्ष :
I. समुद्र यूरेनियम के सस्ते स्रोत होते हैं।
II. महासागर विकिरण संकटयुक्त होते हैं।
(a) केवल निष्कर्ष II निकाला जा सकता है।
(b) या तो निष्कर्ष I या II निकाला जा सकता है।
(c) न तो निष्कर्ष I और न ही II निकाला जा सकता है।
(d) केवल निष्कर्ष I निकाला जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. B, D की बहन है। M, D का पिता है। N, M की बहन है। तो B किस प्रकार N से संबंधित है?
(a) माता
(b) भतीजी/भांजी
(c) चाची
(d) बहन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. यदि P को ‘፥’ से, Q को ‘x’ से, R को ‘+’ से और S को ‘-’ से प्रदर्शित किया जाता है, तब
‘18 Q 12 P 4 R 5 S 6 = ?’
(a) 36
(b) 59
(c) 65
(d) 53

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. एक संगठन में 28 कर्मचारी केवल बुद्धिमान हैं और 37 कर्मचारी केवल परिश्रमी हैं। उनमें से 41 बुद्धिमान और परिश्रमी दोनों हैं। यदि संगठन के सभी कर्मचारी बुद्धिमान और/या परिश्रमी हैं, तब संगठन में कितने कर्मचारी होंगे?
(a) 104
(b) 105
(c) 106
(d) 103

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. एक निश्चित कूट भाषा में ‘PINK’ को 2% 48′ लिखा जाता है तथा ‘BLUE’ को ‘5$#3′ लिखा जाता है, तब इस कूट भाषा में ‘LIKE को कैसे लिखा जाएगा?
(a) $%83
(b) 83%$
(c) 2# %3
(d) $#%8

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. निम्नांकित चार में से तीन एक निश्चित रूप से समान हैं तथा एक समूह को निर्मित करते हैं। निम्नांकित में से कौन-सा एक समूह से संबंधित नहीं है?
(a) सियार
(b) बाघ
(c) कुत्ता
(d) शेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. निम्नांकित चार में से तीन एक निश्चित रूप से समान हैं तथा एक समूह को निर्मित करते हैं। निम्नांकित में से कौन-सा एक समूह से संबंधित नहीं है?
(a) 789
(b) 221
(c) 759
(d) 123

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. कौन-से ऋग्वैदिक देवता को भगवान और लोगों के बीच मध्यरथ के रूप में माना जाता था?
(a) वरुण
(b) अग्नि
(c) सूर्य
(d) इंद्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. किस मौर्य सम्राट ने स्मारकों के लिए पत्थर के सामान्य प्रयोग की शुरुआत की थी?
(a) बिंदुसार
(b) अशोक
(c) कुनाल
(d) चंद्रगुप्त मौर्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!