81. आज बुधवार है। 776 दिनों के बाद कौन-सा दिन होगा?
(a) बुधवार
(b) मंगलवार
(c) सोमवार
(d) गुरुवार
Show Answer/Hide
82. ORANGE शब्द को कितने प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है?
(a) 540
(b) 360
(c) 180
(d) 720
Show Answer/Hide
83. सीमा और आरती एक काम को क्रमशः 8 दिन और 10 दिन में पूरा कर सकती हैं। यदि वे दोनों काम को रु. 8100 में प्रारंभ करती हैं, तो सीमा और आरती की आमदनियों (कमाई) के मध्य अंतर कितना होगा?
(a) 900 रु.
(b) 800 रु.
(c) 700 रु.
(d) 1000 रु.
Show Answer/Hide
84. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आय प्रकटीकरण योजना, 2016 के अंतर्गत कुल _____ करोड़ के प्रकटीकरण प्राप्त किए।
(a) 68,540 रु.
(b) 72,850 रु.
(c) 55,540रु.
(d) 65,250 रु.
Show Answer/Hide
85. अक्टूबर 18, 2016 को केंद्र ने वस्तु और सेवा कर के लिए दर संरचना में कितने स्लैबों को प्रस्तावित किया है?
(a) छह
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
Show Answer/Hide
86. यूरोप में भारतीय फार्मा कंपनी द्वारा सबसे बड़ी खरीदी में, अहमदाबाद आधारित इंतास (INTAS) ने अक्टूबर, 2016 में _______ प्राप्त किया।
(a) अलेक्जेंड्रिया R & D
(b) IBIBO
(c) सरेस्त्रा
(d) एक्टाविस जेनेरिक्स (टेवा)
Show Answer/Hide
87. 2017 के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कौन होंगे?
(a) अबू धाबी के राजकुमार
(b) जॉर्डन के राजा
(c) ईरान के राष्ट्रपति
(d) बहरीन के राजा
Show Answer/Hide
88. विश्व के सबसे लंबे समय तक राज करने वाले सम्राट राजा भूमिबोल अदुल्याडेज जिनका 13 अक्टूबर, 2016 को निधन हो गया, किस राष्ट्र के राजा थे?
(a) बहरीन
(b) थाईलैंड
(c) भूटान
(d) जॉर्डन
Show Answer/Hide
89. ‘द सेल-आउट’ के लिए मैन बुकर पुरस्कार, 2016 किसने जीता?
(a) डेविड स्ज़ले
(b) दबोरा लेवी
(c) पॉल बेट्टी
(d) ओत्तेस्सा मोश्फेघ
Show Answer/Hide
90. एंटोनियो गुटेरेस को संयुक्त राष्ट्र के 9वें महासचिव के रूप में 13 अक्टूबर, 2016 को नियुक्त किया गया। वे किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे?
(a) इटली
(b) पुर्तगाल
(c) स्वीडन
(d) स्पेन
Show Answer/Hide
91. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ____ के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के प्रावधान को 2017 से रद्द करने का निर्णय लिया है।
(a) कक्षा 11
(b) कक्षा 12
(c) कक्षा 10 और 12
(d) कक्षा 10
Show Answer/Hide
92. भारत का कौन-सा आधुनिकतम संचार उपग्रह है, जिसे फ्रेंच गयाना स्थित कौरोऊ से 6 अक्टूबर, 2016 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया (छोड़ा) गया है?
(a) GSAT-17D
(b) GSAT-18
(c) GSAT-18A
(d) GSAT-17B
Show Answer/Hide
93. किस देश को अक्टूबर, 2016 में पहली बार एक पांच-गेम द्विपक्षीय, ODI श्रृंखला में 5-0 की अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा तथा उसे किसने हराया है?
(a) भारत ने न्यूजीलैंड को
(b) पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ को
(c) बांग्लादेश ने इंग्लैंड को
(d) दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को
Show Answer/Hide
94. भारत की संविधान सभा की प्रत्यय-पत्र समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी. पट्टाभि सीतारमैया
(b) एच.सी. मुखर्जी
(c) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
(d) के. एम. मुंशी
Show Answer/Hide
95. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, स्थानों और वस्तुओं के संरक्षण से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 48
(b) अनुच्छेद 49
(c) अनुच्छेद 42
(d) अनुच्छेद 47
Show Answer/Hide
96. निम्नांकित में से कौन-से कथन भारत के प्रधानमंत्री के संबंध में सही हैं?
1. भारत की संसदीय प्रणाली में प्रधानमंत्री सरकार का मुखिया होता है।
2. संविधान में प्रधानमंत्री के चयन और नियुक्ति के लिए कोई विशेष प्रक्रिया नहीं होती है।
3. वह किसी भी मंत्री को हटा सकते हैं जो उसके साथ सहयोग करने से मना कर देता है।
4. वह किसी भी समय राष्ट्रपति से लोक सभा को भंग करने की अनुशंसा कर सकते हैं।
(a) 1 और 3
(b) 1,3 और 4
(c) 1,2,3 और 4
(d) 1 और 4
Show Answer/Hide
97. भारत की आकस्मिकता निधि से राशि केवल इसके पश्चात निकाली जा सकती है?
(a) राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद
(b) प्रधानमंत्री के अनुमोदन के बाद
(c) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के पूर्व अनुमोदन के बाद
(d) जब संसद द्वारा विनियोग अधिनियम पारित कर दिया गया हो
Show Answer/Hide
98. भारत के सुप्रीम कोर्ट से संबंधित निम्नांकित अनुच्छेदों का मिलान कीजिए
सूची I – सूची II
a. अनुच्छेद 126 1. अनौपचारिक रूप से (तदर्थ) जजों की नियुक्ति
b. अनुच्छेद 127 2. कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति
c. अनुच्छेद 137 3. सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित कानून सभी न्यायालयों के लिए बाध्यकारी रहेगा
d. अनुच्छेद 141 4. सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय की समीक्षा या आदेश
. a b c d
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 1 3
(c) 1 3 2 4
(d) 2 1 4 3
Show Answer/Hide
99. भारत में राज्य विधान सभा किसके चुनाव में भाग लेती है?
1. राष्ट्रपति
2. उप-राष्ट्रपति
3. प्रधानमंत्री
4. राज्य सभा के सदस्य
इनमें से कौन-से सही नहीं हैं?
(a) 2 और 3
(b) 1,2 और 3
(c) 1,2 और 4
(d) 1 और 4
Show Answer/Hide
100. भारत में संघ विधायिका राज्य सूची के विषय में कानून तब तक नहीं बना सकती –
(a) जब तक प्रधानमंत्री ऐसा करने के लिए न कहे
(b) जब तक स्पीकर प्रमाणित करे कि यह आवश्यक है
(c) जब राज्य सभा यह संकल्प पारित करे कि राष्ट्र हित में ऐसा करना आवश्यक है
(d) जब तक राष्ट्रपति ऐसा करने के लिए न कहे
Show Answer/Hide