Allahabad High Court ARO 2016 Exam Paper

Allahabad High Court ARO (Assistant Review Officer) Exam Paper 2016

61. औद्योगिक एवं वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (बी.आई.एफ.आर.) अस्तित्व में _____ को आया।
(a) 1986
(b) 1987
(c) 1988
(d) 1985

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. निम्नलिखित रिपोर्टों पर विचार कीजिए
1. वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट
2. विश्व आर्थिक आउटलुक
3. डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट
4. विश्व विकास रिपोर्ट
5. वैश्विक आर्थिक पूर्वेक्षण
उपर्युक्त रिपोर्टों में से कौन-सी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) द्वारा प्रकाशित की जाती हैं?
(a) 1,3,4 एवं 5
(b) 2,4 एवं 5
(d) 1 एवं 2
(c) 1,2,3 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 100 सेमी. समवर्षा रेखा भारत के चावल एवं गेहूं उत्पादक क्षेत्रों को अलग करती है।
2. शीतकाल में अत्यधिक वृष्टि गेहूं की फसल हेतु सहायक है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) न तो 1 और न ही 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश के उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों में पाया जाता है?
(a) पलास
(b) महुआ
(c) कोके
(d) झिंगल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. वैदिक काल में विद्यमान निम्नलिखित ऋषियों (संतों) में से कौन उत्तर प्रदेश से संबंधित नहीं थे?
(a) भारद्वाज
(b) अत्री
(c) पार्श्वनाथ
(d) याज्ञवल्क्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. गौतम बुद्ध की माता माया किस शासक परिवार से संबंधित थीं?
(a) लुंबिनी
(b) सारनाथ
(c) देवरिया
(d) कपिलवस्तु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्यरूप उत्तर प्रदेश का एक लोक नृत्य नहीं है?
(a) चारकुला
(b) पाई डंडा
(c) भर्तृहरी
(d) पंथी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज इलाहाबाद जिले की करछना तहसील में पाता है?
(a) संगमरमर
(b) बॉक्साइट
(c) यूरेनियम
(d) ग्लास-रेत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस – इटावा
(b) डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी – आगरा
(c) छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी – फैज़ाबाद
(d) बाबासाहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी – लखनऊ

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी – कानपुर

70. 2015 में कृषि-आर्थिक अनुसंधान केंद्र, इलाहाबाद द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, दो फसलों और एक फसल के साथ सिंचित भूमि की सीमा क्रमशः ____और ____ एकड़ भूमि तय की गई थी।
(a) 27, 18
(b) 18, 18
(c) 27,27
(d) 18, 27

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. उत्तर प्रदेश में उद्यम स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों के लिए ______ एक वेब आधारित ऑनलाइन सुविधा है।
(a) निवेश बंधु
(b) इंवेस्ट उत्तर प्रदेश
(c) निवेश उत्तर प्रदेश
(d) निवेश मित्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. निम्नलिखित में से कौन-सा डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय का शासकीय अभियांत्रिकी कॉलेज नहीं है?
(a) बुंदेलखंड अभियांत्रिकी और तकनीकी संस्थान, झांसी
(b) हार्कोर्ट बटलर तकनीकी संस्थान, कानपुर
(c) मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, इलाहाबाद
(d) मदन मोहन मालवीय अभियांत्रिकी कॉलेज, गोरखपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. माना जाता है कि उत्तर प्रदेश के मध्य में स्थित _____ में अपनी मां को उपदेश देने के बाद गौतम बुद्ध, ब्रह्मा और देवराज इंद्र के साथ अवतीर्ण हुए थे।
(a) श्रावस्ती
(b) कौशांबी
(c) सारनाथ
(d) संकसिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. यदि एक समकोण त्रिभुज की ऊंचाई को 50% बढ़ाया जाता है तथा आधार को 25% घटाया जाता है, तब क्षेत्रफल में कुल परिवर्तन क्या होगा?
(a) 25% से घट जाता है।
(b) 12.5% से बढ़ जाता है।
(c) 12.5% से घट जाता है
(d) 50% से बढ़ जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. एक विशेष धनराशि 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 3 वर्षों हेतु निवेशित की जाती है। समान धनराशि को समान समय अंतराल के लिए वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की समान दर से निवेशित किया जाता है। साधारण ब्याज की तुलना में चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेशित राशि में प्रतिशत के पदों में कितना अधिक लाभ होगा?
(a) 11%
(b) 11.22%
(c) 10%
(d) 10.33%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. दो नल A और B एक टैंक को क्रमशः 6 घंटे और 8 घंटे में भर सकते हैं। दोनों नल समकालिक रूप से खुले रहते हैं, लेकिन टैंक को भरने में अपेक्षित समय से अधिक समय लगता है क्योंकि टैंक में रिसाव है। यदि यह रिसाव पूरे भरे टैंक को 12 घंटे में खाली कर सकता है, तो टैंक को भरने में लगा समय ज्ञात कीजिए। यदि दोनों नल और रिसाव एक-साथ खुले हुए हों।
(a) 24/5 घंटे
(b) 12/7 घंटे
(c) 12/5 घंटे
(d) 24/3 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. एक थैले में 7 लाल गेंदें, 6 सफेद गेंदें तथा 5 काली गेंदें हैं। यदि 3 गेंदें यादृच्छिक रूप से बिना किसी प्रतिस्थापन के निकाली जाती हैं, तब सभी तीनों गेंदों के सफेद होने की प्रायिकता क्या होगी?
(a) 5/204
(b) 6/203
(c) ½
(d) 5/507

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. एक रेलगाड़ी जो 270 मीटर लंबी है, 170 किमी. प्रति घंटे की चाल से विपरीत दिशा से आती हुई एक अन्य रेलगाड़ी को पार करती है। दोनों रेलगाड़ियों को एक-दूसरे को पार करने में लगा समय क्या होगा, यदि दूसरी रेलगाड़ी की लंबाई 360 मीटर हो और 154 किमी. प्रति घंटा की चाल से यात्रा कर रही हो?
(a) 8 सेकंड
(b) 9 सेकंड
(c) 10 सेकंड
(d) 7 सेकंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. एक आदमी 2 किताबों को रु. 600 प्रति किताब की कीमत पर बेचता है। एक सौदे में उसे 20% का लाभ होता है तथा अन्य सौदे में 20% की हानि होती है। संपूर्ण सौदे में लाभ/ हानि को ज्ञात कीजिए।
(a) 4% हानि
(b) 5.67% लाभ
(c) 5.67% हानि
(d) 4.66% लाभ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. विक्टर तथा अलेक्स की आयु का अनुपात 8:6 है। 20 वर्षों के बाद उनकी आयु का अनुपात 14 : 13 हो जाएगा। तब उनकी वर्तमान आयुओं का योगफल (वर्षों में) क्या होगा?
(a) 8 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 14 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!