101. अभिकथन (A):
भारतीय वन सेवा एक अखिल भारतीय सेवा है।
कारण (R): राज्य पुनर्गठन आयोग ने भारतीय वन सेवा के सृजन के लिए अनुशंसा की।
उपर्युक्त दो कथनों के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन-सा सही है?
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या नहीं है।
(b) A सत्य है परंतु R असत्य है।
(c) A असत्य है परंतु R सत्य है
(d) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
Show Answer/Hide
102. ग्राम पंचायतों को संवैधानिक मंजूरी देने की आवश्यकता सर्वप्रथम इनके द्वारा अनुभव की गई :
(a) अशोक मेहता समिति
(b) जी.वी.के. राव समिति
(c) एल.एम. सिंघवी समिति
(d) बलवंत राय मेहता समिति
Show Answer/Hide
103. भारत के कौन-से संवैधानिक संशोधन में सिंधी को आठवीं अनुसूची की 15वीं भाषा के रूप में शामिल किया गया?
(a) इक्कीसवें
(b) बाईसवें
(c) तेईसवें
(d) बीसवें
Show Answer/Hide
104. निम्नांकित में से कौन-से तीन बैंक वर्ष 1980 में राष्ट्रीयकृत किए गए?
(a) कॉरपोरेशन बैंक, आंध्रा बैंक एवं न्यू बैंक ऑफ इंडिया ।
(b) यूनाइटेड कमर्शियल बैंक, विजया बैंक एवं पंजाब व सिंध बैंक
(c) केनरा बैंक, देना बैंक एवं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
(d) बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं पंजाब नेशनल बैंक
Show Answer/Hide
105. किस कानून के अधीन भारत सरकार ने मौजूदा रु. 500 तथा रु. 1,000 को एक वैध मुद्रा से समाप्त करने की घोषणा 8 नवंबर, 2016 की मध्य रात्रि से की?
(a) RBI अधिनियम की धारा 52 (A)
(b) बैंकिंग विनियमन अधिनियम की धारा 52 (B)
(c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम की धारा 26(A)
(d) RBI अधिनियम की धारा 26 (A)
Show Answer/Hide
106. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के संदर्भ में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए –
1. एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी वह है जो कंपनी अधिनियम, 1956 के अंतर्गत पंजीकृत कराई गई है।
2. वे उधार देने के साथ ही शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं।
3. NBFCs भुगतान और निपटान प्रणाली का हिस्सा नहीं है और खुद पर तैयार किए गए चेक जारी नहीं कर सकते।
4. वे उपभोक्ताओं से सभी प्रकार के जमा प्राप्त कर सकते हैं
जैसे—समय जमा और मांग जमा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4
Show Answer/Hide
107. वस्तु और सेवा कर (GST) के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए
1. GST में सम्मिलित करों में केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर, अतिरिक्त सीमा शुल्क तथा अधिभार सम्मिलित होते हैं।
2. GST प्रतिभूतियों की खरीदी और बिक्री पर उपयुक्त (लागू) होगा।
3. वस्तु और सेवा कर संजाल (GSTN) एक गैर-लाभीय, गैर-सरकारी संस्था है जो केंद्र तथा राज्य सरकार को IT आधारित संरचना एवं सेवाएं प्रदान करेगा।
4. GST भारत में अप्रत्यक्ष कर में सुधार लाने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से गलत है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 4
(d) 1 और 3
Show Answer/Hide
108. निम्नांकित में से कौन-सी भारत की राष्ट्रीय आय को अनुमानित करने की विधि नहीं है?
(a) व्यय विधि
(b) अतिरिक्त मूल्य (वैल्यू एडेड) विधि
(c) आयात-निर्यात विधि
(d) आय विधि
Show Answer/Hide
109. बोहग्गियो बिशु ____का एक वंसतोत्सव है।
(a) मणिपुर
(b) असम
(c) मिज़ोरम
(d) मेघालय
Show Answer/Hide
110. तंजावुर इस हेतु प्रसिद्ध है
1. राजराजेश्वर मंदिर
2. बृहदेश्वर मंदिर
3. लिंगराज मंदिर
(a) केवल 2
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 1
Show Answer/Hide
111. सुरेंद्र नाथ गांगुली और शारदा चरण उकील प्रसिद्ध _____ थे।
(a) भारतीय शास्त्रीय नर्तक
(b) हिंदुस्तानी संगीतकार
(c) मूर्तिकार
(d) चित्रकार
Show Answer/Hide
112. गोमतेश्वर की भारी (विशाल) अखंड प्रतिमा कहां स्थित है?
(a) श्रवणवेलागोला, कर्नाटक
(b) बीजापुर, कर्नाटक
(c) हैदराबाद, तेलंगाना
(d) तंजावुर, तमिलनाडु
Show Answer/Hide
113. बाघ प्रिंट एक प्रकार की ब्लॉक प्रिंटिंग होती है, जो वस्त्रों पर की जाती है। वह निम्नांकित किस राज्य से उत्पन्न हुई है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
114. एक व्यक्ति ज्यादा पेशाब कर रहा है तथा अधिक पानी पी रहा है परंतु उसके रक्त का ग्लूकोस स्तर सामान्य है। यह स्थिति इस कारण से हो सकती है –
(a) थाइरॉयड ग्रंथि से थायरोक्सिन का हाइपो-स्राव
(b) पश्च पिट्यूटरी ग्रंथि से वेसोप्रेसिन का हाइपो-स्राव
(c) अधिवृक्क ग्रंथि से कोर्टिकोस्टेरॉयड का हाइपो-स्राव
(d) वृषण से एंड्रोजन के हाइपर-स्राव
Show Answer/Hide
115. एंजाइना पेक्टोरिस एक विकार है जो मनुष्य के शरीर के निम्नांकित किस अंग की अपक्रिया के कारण होता है?
(a) फेफड़े
(b) हृदय
(c) गुर्दा
(d) यकृत
Show Answer/Hide
116. यदि पृथ्वी और एक उपग्रह जो उसके चारों ओर घूम रहा है, के मध्य गुरुत्वीय आकर्षण बल एकाएक शून्य हो जाए, तो निम्न वह उपग्रह –
(a) मूल कक्षा की स्पर्श-रेखीय दिशा में समान वेग के साथ घूमता रहेगा
(b) कक्षा में स्थिर हो जाएगा
(c) पृथ्वी की ओर चलेगा
(d) कक्षा में समान वेग के साथ घूमता रहेगा
Show Answer/Hide
117. निम्नांकित में से कौन-सा तत्व वनस्पति तेल को घी (ठोस वसा) में परिवर्तित कर देता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) पोटैशियम
(d) हीलियम
Show Answer/Hide
118. डिटरजेंट्स साबुन की तुलना में बेहतर निर्मलन अभिकर्मक होते हैं और उन्हें कठोर जल के साथ भी धावन हेतु प्रयुक्त किया जा सकता है, क्योंकि –
(a) वे कठोर जल के साथ घुलनशील सोडियम और मैग्नीशियम लवण बनाते हैं।
(b) वे कठोर जल के साथ अघुलनशील कैल्शियम और मैग्नीशियम लवण नहीं बनाते हैं।
(c) वे लंबी श्रृंखला वाले क्षारीय हाइड्रोजन सल्फेट के सोडियम लवण हैं।
(d) वे कठोर जल के साथ अघुलनशील कैल्शियम और फॉस्फेट लवण बनाते हैं।
Show Answer/Hide
119. एक नाव में एक नदी को पार करते समय खड़े रहने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि –
(a) यह तंत्र (नाव और यात्रियों) के गुरुत्व केंद्र को बनाए रखेगा जिससे नाव की स्थिरता सुनिश्चित होगी
(b) यह तंत्र (नाव और यात्रियों) के गुरुत्व केंद्र को उच्च बनाए रखेगा जिससे नाव की स्थिरता सुनिश्चित होगी।
(c) यह तंत्र (नाव और यात्रियों) की एकाएक चाल को बढ़ा या घटा सकता है।
(d) व्यक्ति डर जाएगा और तंत्र (नाव और यात्रियों) की अस्थिरता का कारण बनेगा।
Show Answer/Hide
120. सीमेंट का वह घटक जिसमें शीघ्र जमने तथा कुछ ही दिनों में यथेष्ट सामर्थ्य अधिग्रहित करने का गुण होता है तथा यह सीमेंट का 50% संघटक होता है, ____कहलाता है।
(a) ट्राइकैल्शियम फॉस्फेट
(b) डाइकैल्शियम फॉस्फेट
(c) ट्राइकैल्शियम सिलिकेट
(d) ट्राइकैल्शियम ऐलुमिनेट
Show Answer/Hide