Allahabad High Court ARO 2016 Exam Paper

Allahabad High Court ARO (Assistant Review Officer) Exam Paper 2016

41. एक निश्चित कूट में CATARACT को TACRATCA लिखा जाता है, तो उसी कूट में PRODUCED को कैसे लिखा जाएगा?
(a) ROPUDECD
(b) DORPDJFK
(c) ODJDBDMJ
(d) ORPUDDEC

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. निम्नांकित में से कौन-से चिह्नों और संख्याओं के चार अंतरपरिवर्तन, दिए गए समीकरण को सही बनाते हैं –
6 x 4 + 2 = 16
(a) + और x, 2 और 6
(b) + और =, 4 और 6
(c) + और x, 4 और 6
(d) + और x, 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43.
अभिकथन (A):
गुप्त काल में शूद्रों को रामायण, महाभारत एवं पुराणों को सुनने की अनुमति थी।
कारण (R):
गुप्त काल में शूद्रों की आर्थिक स्थिति सुधरी एवं वे मुख्यतः कृषकों का प्रतिनिधित्व करते थे।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) A और R दोनों सत्य हैं तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(b) A सत्य है परंतु R असत्य है।
(c) A असत्य है परंतु R सत्य है।
(d) A और R दोनों सत्य हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. निम्नांकित में से कौन-सी पुस्तक अमोघवर्ष प्रथम द्वारा नहीं लिखी गई है?
(a) रत्नामलिका
(b) पास्सानोथरामलिका
(c) आदिपुराण
(d) कविराजमार्ग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. जहांगीर के शासनकाल की विफलता का सबसे बड़ा कारण था—
(a) दक्कन में जमीन का एक इंच भी हासिल न कर पाना
(b) कंधार को पर्शिया के हाथों गंवा बैठना
(c) गुरु अर्जुन देव की फांसी
(d) नूरजहां जनता का बनना एवं प्रधानता हासिल करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. मध्यकालीन भारत में शिवाजी के शासनकाल में ‘दबीर’ नामक अधिकारी का क्या कार्य था?
(a) खुफिया/जासूसी गतिविधियों का प्रभारी होना
(b) शाही दरबार में समारोहों का प्रबंधक होना
(c) राजा की व्यवहारिकता में उनके साथ होना
(d) राजा के निजी सुरक्षा गार्ड का प्रभारी होना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. किस बहमनी शासक ने राजधानी को गुलबर्ग से बीदर स्थानांतरित कर दिया था?
(a) मुहम्मद शाह
(b) अहमद शाह
(c) युसूफ शाह
(d) महमूद शाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. दिए गए मानचित्र का परीक्षण कीजिए। अंकित की गई स्थान सं. 4 पर किसका शासन था?
Allahabad High Court ARO 2016 Solved Paper

(a) होल्कर
(c) गायकवाड़
(b) भोंसले
(d) सिंधिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. शिशिर कुमार घोष द्वारा वर्ष _____ में इंडियन लीग की स्थापना की गई जिसका उत्तराधिकार बाद में कलकत्ता के इंडियन एसोसिएशन ने हासिल कर लिया था।
(a) उपेंद्रनाथ बनर्जी
(b) मनिंद्रनाथ बनर्जी
(c) जे.एन. बनर्जी
(d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. निम्नांकित में से कौन-सा मुस्लिम आंदोलन मानवता के एक वैश्विक धर्म को मानता था एवं जिहाद के खिलाफ था?
(a) अहमदिया आंदोलन
(b) टीटू मीर आंदोलन
(c) फरैज़ी आंदोलन
(d) वहाबी आंदोलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. किसके शासन में कलकत्ता से डायमंड हारबर के मध्य पहली टेलीग्राफ लाइन की शुरुआत की गई?
(a) लॉर्ड डलहौज़ी
(b) लॉर्ड वेलेज़ली
(c) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. _______ भारत से भाग गए और 1947 तक गदर पार्टी के साथ कार्य करते रहे। उन्होंने पेशवा नामक अखबार की शुरुआत की।
(a) सरदार अजीत सिंह
(b) मौलवी अहमदुल्लाह शाह
(c) गोपाल गणेश आगरकर
(d) अरुणा आसफ अली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. ब्रिटिश शासन के दौरान निम्नलिखित में से कौन 1921 में मंत्री बनने वाले प्रथम भारतीय थे?
(a) 1876
(b) 1877
(c) 1878
(d) 1875

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल में निम्नलिखित में से किसने मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा हेतु बिल पेश किया था?
(a) जी.के. गोखले
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) आर. राधाकृष्णन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. भारत सरकार ने किसानों को सहायता एवं मूल्य में आने वाले उतार-चढ़ाव से बचाने हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का निर्णय लिया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य में आखिरी बार संशोधन कब किया गया था?
(a) 1 मई, 2016
(b) 1 अप्रैल, 2016
(c) 31 मार्च, 2016
(d) 1 जून, 2016

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. निम्नलिखित में से कौन-सा दीनदयाल अन्त्योदय योजना का अंग नहीं है?
(a) शहरी फेरीवालों को सहायता (एस.यू.एस.वी.)
(b) वेयरहाउस निर्माण हेतु केंद्रीय सहायता (सी.एस.डब्ल्यू.सी.)
(c) क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण (सी.बी.टी.) प्रोग्राम
(d) सामाजिक संचालन एवं संस्थागत विकास (एस.एम. आई.डी.)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. वर्ष 2016-17 में व्यापार करने की सुगमता के सूचकांक में भारत कौन-से स्थान पर है?
(a) 132
(b) 131
(c) 130
(d) 133

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. एक बार आयात हो जाने के बाद कितने समय में आधिकारिक डीलर के पास एंट्री बिल जमा हो जाना चाहिए?
(a) 6 माह
(b) 9 माह
(c) 12 माह
(d) 3 माह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. अमीर ज़मींदारों के द्वारा भूमिहीन कामगारों को ज़मीन उपहार में देने की ‘भूदान योजना’ किसके द्वारा प्रारंभ करवाई गई?
(a) आचार्य नरेंद्र देव
(b) राज नारायण
(c) मेधा पाटकर
(d) आचार्य विनोबा भावे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. राष्ट्रीय कृषि नीति, 2010 ने _____ को भूमि सुधार का मापदंड मानने पर बल दिया है।
(a) सहकारी खेती
(b) अधिशेष भूमि के वितरण
(c) चकबंदी
(d) अभिवृत्ति (काश्तकारी) सुधार

Show Answer/Hide

Answer – (*)
राष्ट्रीय कृषि नीति में भूमि सुधार के मापदंड निम्नलिखित हैं –

  • चकबंदी
  • सिलिंग भूमि और बंजर भूमि का पुनर्वितरण
  • अभिवृत्ति (काश्तकारी) सुधार
  • लीज मार्केट का विकास
  • भूमि आंकड़ों को अद्यतन तथा सुधार करना
  • जमीन पर महिलाओं के अधिकारों की मान्यता

लेकिन सर्वाधिक बल चकबंदी पर ही दिया गया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के संशोधित उत्तर पत्रक में इस प्रश्न को हटा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!