RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 28 April 2016 (1st Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 28 April 2016 के प्रथम  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
28 April 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
28 April 2016 (First Shift)

1. एक पिता और उसके पुत्र की आयु का योग 49 वर्ष है। उनकी आयु का अनुपात 5 : 2 है। तो 5 वर्ष बाद पुत्र की आयु क्या होगी?
(a) 12
(b) 19
(c) 14
(d) 21

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. बारिश के तुरंत बाद उत्पन्न हुई मिट्टी को सौंधी खुशबू को क्या कहते है?
(a) पेट्रीचोर (Petriochor)
(b) टेम्पस वर्नम (Tempus vermum)
(c) व्रोची (Vrochi)
(d) इरदा (Irida)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. किस पाकिस्तानी क्रिकेट एम्पायर को फरवरी 2016 में 5 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है?
(a) अकरम रजा
(b) असद राउफ
(c) साजिद अफरीदी
(d) कैसर वहीद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. यदि FRUIT को WKHTI से कोडित किया जाता है तो MUSKMELON का कोड क्या होगा?
(a) PHJRMXQNO
(b) PJHRXMNQO
(c) HPPJRYHMQO
(d) PHRJMQXON

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. एक MS Excel शीट पर काम करते समय एक कक्ष में कोई फार्मूला दर्ज करने के लिए फार्मूला से पहले क्या आना चाहिए?
(a) @
(b) =
(c) +
(d) &

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. यदि FOCUS को IRFXV से कोडित किया जाता है तो CAPTURE का कोड क्या होगा?
(a) FDWSUAH
(b) FDSWXUH
(c) FSDUXWH
(d) SDHXWUF

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. 4 अव्यस्थित वाक्यों P, Q, R और S को एक अर्थपूर्ण पैराग्राफ बनाने के लिए पुनर्व्यवस्थित करें?
P: mostly decided by the market conditions
Q: sometimes, a United States dollar is worth only 12 pesos in Mexico
R: the rates of exchange between them vary from time to time
S: and some other time it can be 100 pesos
(a) PRSQ
(b) QPRS
(c) QSRP
(d) QSPR

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. जीवों के वर्गीकरण से संबंधित जीव विज्ञान की शाखा को क्या कहते है?
(a) वर्गीकरण विज्ञान (Taxonomy)
(b) नोथोलॉजी (Nathology)
(c) शरीर रचना विज्ञान (Anatomy)
(d) सरोविज्ञान (Limnology)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से संपीड़न प्रारूप (Video compression format) के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) WMV
(b) MP3
(c) JPEG
(d) WMA

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. N एक पूर्ण संख्या है जिसे जब 6 से विभाजित किया जाता है तो शेष 4 बचता है। यदि 2N को 6 से विभाजित किया जाये तो शेष क्या होगा ?
(a) 4
(b) 8
(c) 2
(d) शून्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. दक्षिण एशियाई रेसलिंग महासंघ के अध्यक्ष कौन है?
(a) बृजभूषण शरण सिंह
(b) तबीउर रहमान
(c) राज मोहम्मद अंसारी
(d) चौधरी मोहम्मद अजगर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. यदि PAINT को 21563 और SHOT को 8503 से कोडित किया जाता है तो TOAST का कोड क्या होगा?
(a) 31852
(b) 30183
(c) 30138
(d) 21038

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नलिखित विकल्पों में से उस एक को चुनें जो अलग या असंगत हैं।
(a) RPNL
(b) ZXVT
(c) CAWV
(d) JHFD

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. सरल कीजिए.
(√32 – √18)/(√50 + √8)
(a) 7
(b) 1/7
(c) √2/7
(d) 2√2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. प्रथम भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट को कब प्रक्षेपित कियाग्र गया था?
(a) 1970
(b) 1973
(c) 1975
(d) 1976

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. NHRC (राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जे. एस वर्मा
(b) के. रामास्वामी
(c) गोविंदा शर्मा
(d) एच. एल. दत्तु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. विश्व वन्यजीव दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 3 जून
(b) 3 मार्च
(c) 12 अप्रैल
(d) 8 सितंबर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. सिम्पलीपाल बायो-रिजर्व कहाँ स्थित है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. ‘तिरुक्कुरल’ नामक प्रसिद्ध ग्रंथ के संकलनकर्ता कौन है?
(a) कालिदास
(b) तिरूवल्लुवर
(c) कबीर
(d) मीरा बाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. A किसी काम को 20 दिनों में पूरा कर सकता है और ‘B’ उसी काम को 15 दिन में कर सकता है। ‘B’ 6 दिन काम करता है और काम छोड़ देता है। ‘A’ अकेले कितने दिनों में बचे हुए काम को पूरा कर सकता है?
(a) 2 दिन
(b) 4 दिन
(c) 6 दिन
(d) 5 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!