उत्तराखण्ड पुलिस(Uttarakhand Police) द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस दूरसंचार विभाग (Uttarakhand Police Department of Telecommunication) में सहायक परिचालक (Assistant Operator) की परीक्षा का आयोजन 09 October 2016 को किया गया था। इस भर्ती परीक्षा का पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper with Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
पद (Post) — सहायक परिचालक (Assistant Operator)
विभाग (Organization) —उत्तराखण्ड पुलिस
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 09 Oct 2016
कुल प्रश्न (Total Question) — 90
Download Uttarakhand Police Previous Exam Paper E-book![]() |
Click Here |
Uttarakhand Police Telecommunication Assistant Operator Exam Paper 2016
1. ‘सुमन के लिए कला अक्षर भैंस बराबर है।’ वाक्य में रेखांकित पद का अर्थ है
(A) शिक्षित
(B) अनपढ़
(C) अधिक पढ़ा
(D) विद्वान
Click to show/hide
2. निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास प्रेमचन्द द्वारा रचित नहीं है ?
(A) राग दरबारी
(B) रंगभूमि
(C) कर्मभूमि
(D) गबन
Click to show/hide
3. वर्तमान समय में संविधान द्वारा स्वीकृत भाषाओं की संख्या है
(A) चौदह (14)
(B) बाईस (22)
(C) बीस (20)
(D) छब्बीस (26)
Click to show/hide
4. वाक्य दो प्रकार के होते है, (I) सरल (II) जटिल किस आधार पर, बताइए ?
(A) रचना के आधार पर
(B) कविता के आधार पर
(C) अर्थ के आधार पर
(D) संख्या के आधार पर
Click to show/hide
5. संज्ञा के कितने भेद होते है ?
(A) 3 (तीन)
(B) 5 (पाँच)
(C) 7 (सात)
(D) 4 (चार)
Click to show/hide
6. हिन्दी भाषा में कितने प्रकार के वचनों का प्रयोग किया जाता है ?
(A) 1 (एक)
(B) 2 (दो)
(C) 3 (तीन)
(D) 4 (चार)
Click to show/hide
7. हिन्दी में कितने कारकों का प्रयोग होता है ?
(A) 2 (दो)
(B) 4 (चार)
(C) 6 (छः)
(D) 8 (आठ)
Click to show/hide
8. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है ?
(A) तेज
(B) पहला
(C) बुद्धिमान
(D) मीठा
Click to show/hide
9. हिन्दी भाषा में सर्वनाम के कितने रूपों का प्रयोग किया जाता है ?
(A) 2 (दो)
(B) 4 (चार)
(C) 6 (छः)
(D) 8 (आठ)
Click to show/hide
10. हिन्दी में उच्चारण के आधार पर वर्णों की संख्या है
(A) 10 स्वर + 35 व्यंजन
(B) 15 स्वर + 30 व्यंजन
(C) 11 स्वर + 31 व्यंजन
(D) 14 स्वर + 32 व्यंजन
Click to show/hide
11. कम्प्यूटर में प्रयुक्त गणित कहलाता है
(A) इण्टीग्रेशन
(B) बूलियन एलजेब्रा
(C) एलजेब्रा
(D) टिगोनोमेट्री
Click to show/hide
12. CD-ROM है, एक
(A) सेमी कण्डक्टर
(B) मैग्नेटिक मेमोरी
(C) मेमोरी रजिस्टर मेमोरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
13. प्लॉटर है
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) स्टोरेज डिवाइस
Click to show/hide
14. LCD का पूरा नाम क्या है ?
(A) लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
(B) लिक्विड क्रिस्टल डायड
(C) लिक्विड फेस डिस्प्ले
(D) लाइट क्रिस्टल डायड
Click to show/hide
15. इण्टरनेट है
(A) लैन
(B) वैन
(C) इण्टरनेट वर्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
16. सर्वाधिक तेज गति का प्रिण्टर है
(A) लेज़र प्रिण्टर
(B) जेट प्रिण्टर
(C) थर्मल प्रिण्टर
(D) डेजी ह्वील प्रिण्टर
Click to show/hide
17. मेमोरी (MEMORY) शब्द किससे सम्बन्धित है ?
(A) कण्ट्रोल से
(B) स्टोरेज से
(C) इनपुट से
(D) लॉजिक से
Click to show/hide
18. थर्मोस्टेट का क्या प्रयोजन है ?
(A) तापमान को विद्युत् में बदलना
(B) तापमान को मापना
(C) तापमान को बढ़ाना
(D) तापमान को स्थिर रखना
Click to show/hide
19. निम्न में से नमक का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) NaCl
(B) H2O
(C) Al2O3
(D) HNO3
Click to show/hide
20. डेंगू बुखार किसके द्वारा होता है ?
(A) जीवाणु
(B) प्रोटोजोआ
(C) कवक
(D) विषाणु
Click to show/hide
B