Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 20 May 2023 (Answer Key)

Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 20 May 2023 (Official Answer Key)

121. यदि दो संपूरक कोण 3 : 7 के अनुपात में हैं, तो उनके बीच का अन्तर है-
(A) 78°
(C) 54°
(B) 72°
(D) 126°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. एक खंभे का एक चौथाई भाग लाल रंग से, दो-पाँचवाँ (2/5) भाग नीले रंग से और शेष 21 मीटर हरे रंग से रंगा गया है। खंभे की कुल ऊँचाई है-
(A) 40 m
(B) 60 m
(C) 80 m
(D) 90 m

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अधिकतम अंक का 36% प्राप्त करना होता है। एक छात्र ने 113 अंक प्राप्त किए और 85 अंकों से असफल घोषित किया गया। अधिकतम अंक हैं-
(A) 500
(B) 198
(C) 550
(D) 1000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. यदि x/y = 9/8 है, तो \mathbf{\left ( \frac{6}{7} + \frac{y-x}{y+x}\right )} का मान है-
(A) 19/119
(B) 95/119
(C) 19/119
(D) 109/119

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. दी गई आकृति में यदि AB=BC=CD है, तो दी गई आकृति का परिमाप होगा-
Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 2023 (Answer Key)
(A) 108 cm
(B) 112 cm
(C) 124 cm
(D) 116 cm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

126. दी गई आकृति में B, D, F और H क्रमशः AC, CE, EG और GA के मध्य बिन्दु हैं। छायांकित भाग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, यदि AGEC एक 100 वर्ग सेमी. क्षेत्रफल का वर्ग है।
Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 2023 (Answer Key)
(A) 25 cm2
(B) 100/3 cm2
(C) 35 cm2
(D) 50 cm2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. यदि \mathbf{\left ( \frac{2}{5} \right )^{-4}\times \left ( \frac{2}{5} \right )^{12} = \left ( \frac{25}{4} \right )^{6-2x}}, तब x का मान है-
(A) -⅕
(B) -5
(C) 5
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. इस ठोस के कितने फलक हैं?
Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 2023 (Answer Key)
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) ∞

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129 तीन अंकों की सबसे बड़ी संख्या के लिए रोमन अंक है-
(A) IXIXIX
(B) CMXCIX
(C) CMIXIX
(D) CMIC

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. दी गई आकृति में कितनी सममित रेखाएं हैं?
Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 2023 (Answer Key)
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

131. 5 संख्याओं का माध्य 20 है। यदि एक संख्या को हटा दिया जाए तो शेष संख्याओं का माध्य 23 हो जाता है, तो निकाली गई। संख्या है-
(A) 4
(B) 92
(C) 100
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. करन, राम से चार गुना बड़ा है। पाँच वर्ष पहले करन, राम से सात गुना बड़ा था। करन की वर्तमान आयु बताइए –
(A) 10 वर्ष
(B) 42 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 28 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. एक यात्री ट्रेन, 80 किमी / घंटा की गति से चल रही है, एक मालगाड़ी के जाने के 6 घंटे बाद एक रेलवे स्टेशन से निकलती है और 4 घंटे में उससे आगे निकल जाती है। मालगाड़ी की गति क्या है?
(A) 32 किमी./घं.
(B) 48 किमी./घं.
(C) 60 किमी./घं.
(D) 50 किमी./घं.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. दो संख्याएं 3ः 4 के अनुपात में हैं और उनके ल.स.प. और म. स. प. का गुणनफल 10800 है। संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए।
(A) 190
(B) 70
(C) 210
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. यदि (256)3x/8 = 64, तो x का मान है-
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. 12 पुरूषों या 15 महिलाओं द्वारा एक कार्य 20 दिनों में किया जाता है। 4 पुरूषों और 5 महिलाओं को इस काम को पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(A) 15 दिन
(B) 25 दिन
(C) 30 दिन
(D) 40 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. मान बताएं-
\mathbf{3\div \left [(8-5) \div \left \{ (4-2)\div \left ( 2+\frac{8}{13} \right ) \right \}\right ]}
(A) 13/17
(B) 17/13
(D) 13/34
(C) 68/13

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. तीन संख्याओं के वर्गों का योग 116 है और उनका अनुपात 2 : 3 : 4, है। संख्याएं हैं-
(A) 2, 3, 4
(B) 4, 9, 16
(C) 4, 6, 8
(D) 8, 12, 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. जिसमें 3 विभिन्न अंक हो ऐसी 4 अंकीय सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी 6 अंकीय संख्या का योग ज्ञात कीजिए ।
(A) 109999
(B) 109989
(C) 110020
(D) 1000989

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. सूर्यकुमार अपनी 17वीं पारी में 85 का स्कोर बनाता है और इस तरह उनका औसत 3 बढ़ जाता है। 17वीं पारी के बाद उसका औसतं
(A) 34
(B) 31
(C) 39
(D) 37

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!