Uttarakhand D.El.Ed. Exam Paper 2022 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Exam Paper – 25 May 2022 (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) (Uttarakhand Board of School Education – UBSE) द्वारा द्विवर्षीय डी. एल. एड. (D. El. Ed. – Diploma in Elementary Education) की परीक्षा का आयोजन दिनांक 25 मई, 2022 को किया गया।  इस परीक्षा उत्तराखंड डी. एल. एड. (Uttarakhand D. El. Ed.) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) organized the Uttarakhand D.El.Ed. (Diploma in Elementary Education) Exam Paper on 25th  May 2022. This Exam Paper Uttarakhand D. El. Ed. 2022 Exam Paper with Official Answer Key available here. 

Post Name – उत्तराखंड  डी. एल. एड. (Uttarakhand D. El. Ed.)
Organized by – UBSE

Exam Date – 25 May, 2022 
Set – D
Number of Questions –
200

Uttarakhand D. El. Ed. Exam 2022
(Official Answer Key)

1. किस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी को वर्ष 2021 में उत्तराखण्ड तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया –
(A) रानी रामपाल
(B) सविता पूनिया
(C) वंदना कटारिया
(D) सुशीला चानू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. उत्तराखण्ड के कितने जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करते हैं –
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. उत्तराखण्ड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष थे –
(A) प्रकाश पंत
(B) यशपाल आर्य
(C) रघुनाथ सिंह चौहान
(D) नित्यानंद स्वामी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. हाल ही में यूक्रेन के युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए चलाए गये अभियान का नाम क्या है –
(A) ऑपरेशन सूर्य होप
(B) ऑपरेशन राहत
(C) ऑपरेशन रिटर्न होम
(D) ऑपरेशन गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. भारत में निम्नलिखित में से किस फसल की खेती का क्षेत्रफल अधिकतम है –
(A) गेहूँ
(B) गन्ना
(C) चावल
(D) कपास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल नहीं है –
(A) मक्का
(B) सरसों
(C) मूंगफली
(D) बाजरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. कौन सा शहर भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ कहलाता है –
(A) बेंगलुरु
(B) नोएडा
(C) चेन्नई
(D) अहमदाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नलिखित में से कौन भारत में बिजली उत्पादन का सबसे बड़ा स्रोत है –
(A) जल विद्युत संयंत्र
(B) नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र
(C) तापीय ऊर्जा संयंत्र
(D) पवन ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. भारत में विदेशी विनिमय संचय का रखरखाव किसके द्वारा किया जाता है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार
(D) भारतीय आयात – निर्यात बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. भारत रत्न सम्मान प्राप्त करने वाली प्रथम महिला हैं –
(A) मदर टेरेसा
(B) लता मंगेशकर
(C) सरोजनी नायडू
(D) इंदिरा गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्न में से किस राज्य में फरवरी/मार्च 2022 में सामान्य विधानसभा चुनाव नहीं हुए –
(A) उत्तराखण्ड
(B) मिजोरम
(C) मणिपुर
(D) गोवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य क्या है –
(A) सत्यमेव जयते
(B) वन्दे मातरम्
(C) जय हिन्द
(D) सत्यम् शिवम् सुन्दरम्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. उत्तराखण्ड में आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि कहाँ पर स्थित है –
(A) बद्रीनाथ
(B) केदारनाथ
(C) गंगोत्री
(D) हरिद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. ‘निमोनिया’ रोग मानव शरीर के किस अंग को ग्रसित करता है –
(A) यकृत
(B) आँत
(C) फेफड़े
(D) हृदय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्न में से किस राजा के शासनकाल में अफगानिस्तान भारत का अंग था –
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) दुर्लभ वर्द्धन
(C) प्रतापादित्य
(D) भास्कर वर्मन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. मुगल चित्रकला का ‘स्वर्ण युग’ निम्न में से किस सम्राट का काल था –
(A) बाबर का काल
(B) अकबर का काल
(C) जहाँगीर का काल
(D) शाहजहाँ का काल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे
(A) बन्दा बहादुर
(B) गुरु हरकिशन
(C) गुरु तेगबहादुर
(D) गुरु गोबिन्द सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. भारत आने वाले प्रथम यूरोपीय कौन थे
(A) ब्रिटिश
(B) फ्रेंच
(C) डच
(D) पुर्तगाली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. राजा राममोहन राय ने किस साप्ताहिक का प्रकाशन शुरू किया –
(A) संवाद कौमुदी
(B) बंगाल गजट
(C) हिन्दू पत्रिका
(D) केसरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. किस राज्य में सबसे अधिक स्थाई वनों का क्षेत्रफल है –
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) अरूणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!