21. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है और स्थानीय हस्तशिल्प तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को समर्थन प्रदान करतां है?
(A) खेल
(B) सेवाएं
(C) राष्ट्रीय विरासत
(D) पर्यटन
Click To Show Answer/Hide
22. काँग्रेस द्वारा भारत की पूर्ण स्वतन्त्रता के लक्ष्य की घोषणा किस अधिवेशन में की गई?
(A) कलकत्ता अधिवेशन, 1928
(B) लाहौर अधिवेशन, 1929
(C) इलाहाबाद अधिवेशन, 1930
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
31 दिसम्बर 1929 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन तत्कालीन पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में हुआ। इस ऐतिहासिक अधिवेशन में कांग्रेस के ‘पूर्ण स्वराज’ का घोषणा-पत्र तैयार किया तथा ‘पूर्ण स्वराज’ को कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य घोषित किया।
23. भारत में कितने राज्य समुद्री तटरेखा से लगे हैं?
(A) 10
(B) 9
(C) 8
(D) 6
Click To Show Answer/Hide
भारत में, 9 राज्य (गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल) एक तट रेखा साझा करते हैं। भारत में समुद्र तट की लंबाई 7516.6 किमी है।
24. निम्न में से कौन प्राकृतिक बहुलक नहीं हैं?
(A) सेलुलोज
(B) प्लास्टिक
(C) रेशम
(D) रबड़
Click To Show Answer/Hide
25. कम्प्यूटर में निम्न में से कौन उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलता है?
(A) एसेम्बलर
(B) इन्टरप्रेटर
(C) कम्पाइलर
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
26. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) राज्य के मुख्यमंत्री
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) राज्य के राज्यपाल
(D) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
Click To Show Answer/Hide
भारतीय संविधान के भाग XIV के तहत अनुच्छेद 315 से 323 में राज्य लोक सेवा आयोग की शक्तियों, सदस्यों की नियुक्ति और उनकी बर्खास्तगी आदि का उल्लेख है। राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्य के राज्यपाल द्वारा की जाती है।
27. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन- सी है ?
(A) कृष्णा
(B) महानदी
(C) नर्मदा
(D) गोदावरी
Click To Show Answer/Hide
गोदावरी सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी प्रणाली है। इसे दक्षिण गंगा भी कहते हैं।
28. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है?
(A) करेन्सी का नियमन
(B) विदेशी व्यापार का नियमन
(C) साख का नियमन
(D) देश के विदेशी विनिमय कोषों की रखवाली
Click To Show Answer/Hide
29. मानव विकास रिपोर्ट, निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?
(A) यू०एन०डी०पी०
(B) यूनेस्को
(C) विश्व बैंक
(D) आई0एम0एफ0
Click To Show Answer/Hide
मानव विकास रिपोर्ट हर साल संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी की जाती है।
30. एल०पी०जी० का मुख्य घटक है-
(A) हाइड्रोजन
(B) मीथेन
(C) ब्यूटेन
(D) कार्बन डाई ऑक्साइड
Click To Show Answer/Hide
LPG का मुख्य घटक ब्यूटेन है, हालांकि इसमें कम मात्रा में ईथेन और प्रोपेन भी होते हैं।
31. जलमण्डल का सबसे बड़ा भाग है।
(A) प्रशान्त महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) एण्टार्कटिक महासागर
Click To Show Answer/Hide
जलमंडल का सबसे बड़ा भाग प्रशांत महासागर है।
32. ‘सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी’ के संस्थापक कौन थे?
(A) सरोजिनी नाइडू
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
Click To Show Answer/Hide
गोपाल कृष्ण गोखले ने ‘सर्वेंट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना की। इसका गठन 1905 में महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था।
33. मौर्य काल में शिक्षा ग्रहण करने का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था –
(A) तक्षशिला
(B) नालन्दा
(C) उज्जैन
(D) लखनऊ
Click To Show Answer/Hide
मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र तक्षशिला था।
34. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा हिमनद है –
(A) मिलम
(B) पिण्डारी
(C) गंगोत्री
(D) पोंटिंग
Click To Show Answer/Hide
गंगोत्री हिमनद उत्तरकाशी जिले में स्थित है। यह राज्य का सबसे बड़ा ग्लेशियर है।
35. G-20 शिखर सम्मेलन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?
1. G-20 की स्थापना 2003 में हुई थी ।
2. G-20 एक अन्तर-सरकारी मंच है जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
3. G-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन राज्य / सरकार के प्रमुखों के स्तर पर 09 और 10 सितम्बर 2023 को दिल्ली में आयोजित होना प्रस्तावित है।
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
Click To Show Answer/Hide
G-20 समूह की स्थापना 25 सितम्बर 1999 को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में की गयी थी।
36. ‘जागेश्वर मंदिर समूह’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है-
(A) यह राज्य का सबसे बड़ा मंदिर समूह है।
(B) यह उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा जिले में स्थित है।
(C) 8वीं से 10वीं सदी में निर्मित इन मंदिर समूहों के निर्माण में मुख्य योगदान पाल राजाओं का रहा।
(D) इस मंदिर समूह का सबसे प्राचीन मंदिर ‘मृत्युंजय मंदिर’ है।
Click To Show Answer/Hide
8 वी ओर 10 वी शताब्दी मे निर्मित इस मंदिर समूहों का निर्माण कत्यूरी राजाओ ने करवाया था।
37. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक नगरीकृत जिला है –
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) उधमसिंह नगर
(D) नैनीताल
Click To Show Answer/Hide
38. नेत्रदान में प्रदाता की आँख के निम्नलिखित में से कौन-से भाग का उपयोग किया जाता है?
(A) आइरिस
(B) रेटिना
(C) कॉर्निया
(D) लेन्स
Click To Show Answer/Hide
नेत्र दाता की आँख का कॉर्निया प्रयोग किया जाता है।
39. सिकन्दर के हमले के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में से किसका शासन था ?
(A) नन्द
(B) कण्व
(C) शुंग
(D) मौर्य
Click To Show Answer/Hide
सिकंदर के हमले के समय उत्तर भारत पर नंद राजवंश का शासन था।
40. 1943 में आजाद हिन्द फौज (I.N.A.) अस्तित्व में आई-
(A) जापान में
(B) बर्मा में
(C) सिंगापुर में
(D) जर्मनी में
Click To Show Answer/Hide
भारतीय राष्ट्रीय सेना को आज़ाद हिंद फौज भी कहा जाता है, यह सिंगापुर में 21 अक्टूबर 1943 को अस्तित्व में आई।