Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 20 May 2023 (Answer Key)

Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 20 May 2023 (Official Answer Key)

41. गोल गुम्बद कहाँ स्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) आगरा
(C) सासाराम
(D) बीजापुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)
गोल गुम्बज कर्नाटक के बीजापुर जिले में स्थित है।

42. निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी सबसे अधिक उपजाऊ है?
(A) लैटेराइट मिट्टी
(B) बलुई दोमट मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लाल मिट्टी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. निम्न में से कौन सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करता है?
(A) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड
(B) जल वाष्प
(C) ओजोन परत
(D) ऑक्सीजन गैस

Show Answer/Hide

Answer – (C)
ओजोन परत की खोज 1913 में फ्रांसीसी भौतिक विज्ञानी चार्ल्स फैब्री और हेनरी बिसन ने की थी। ओजोन परत सूर्य की मध्यम-आवृत्ति पराबैंगनी प्रकाश के 97 से 99 प्रतिशत को अवशोषित करती है।

44. निम्नलिखित में से कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) यूनिक्स
(B) लिनक्स
(C) जावा
(D) विंडोज-11

Show Answer/Hide

Answer – (C)
जावा – एक प्रोग्रामिंग लेंग्वेज है

45. प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली किस अधिनियम के अंतर्गत लागू की गयी थी ?
(A) भारत परिषद अधिनियम 1909
(B) भारत शासन अधिनियम 1919
(C) भारत शासन अधिनियम 1935
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)
ब्रिटिश भारत के प्रांतों के लिए द्वैध शासन भारत सरकार अधिनियम 1919 द्वारा प्रारंभ किया गया था।

46. महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा था?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) सुभाष चन्द्र बोस

Show Answer/Hide

Answer – (D)
4 जून 1944 को सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर रेडियो से एक संदेश प्रसारित करते हुए महात्मा गांधी को ‘देश का पिता’ (राष्ट्रपिता) कहकर संबोधित किया।

47. निम्नलिखित का सही कालानुक्रम क्या होगा?
1. वुड का एजुकेशन डिस्पैच
2. मैकालेका मिनट ऑन एजुकेशन
3. दि सार्जेन्ट एजुकेशन रिपोर्ट
4. इण्डियन एजुकेशन (हण्टर कमीशन)
नीचे दिये कूटों में सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) 2, 1, 4, 3
(B) 2, 1, 3, 4
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 4, 3, 1, 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)
1. वुड का एजुकेशन डिस्पैच – 1854
2. मैकालेका मिनट ऑन एजुकेशन – 1835
3. दि सार्जेन्ट एजुकेशन रिपोर्ट – 1944
4. इण्डियन एजुकेशन (हण्टर कमीशन) – 1882

48. निम्नलिखित में से किस का अधिकतम ईंधन मान होता है?
(A) हाइड्रोजन
(B) चारकोल
(C) प्राकृतिक गैस
(D) गैसोलीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)
हाइड्रोजन का ऊष्मीय मान अधिकतम होता है।

49. भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे-
(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रकूट साम्राज्य की नींव रखी?
(A) ध्रुव
(B) अमोघवर्ष-I
(C) कृष्ण-I
(D) दंतिदुर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. एक महिला की ओर इशारा करते हुए राजन ने कहा, “वह उस औरत की बेटी है जो कि मेरी मां के पति की मां है।” महिला राजन की क्या लगती है?
(A) बुआ
(B) पोती
(C) बेटी
(D) बहन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (प्रश्न संख्या 52 से 53 तक) : नीचे दी गयी सूचना को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

किसी सांकेतिक भाषा में ‘481’ का अर्थ है ‘sky is blue’, ‘246’ का अर्थ है ‘sea is deep’ और ‘698’ का अर्थ है ‘sea looks blue’.

52. ‘deep’ का कोड कौन सी संख्या होगी ?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. ‘looks’ का कोड कौन सी संख्या होगी?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. आप सीधे चल रहे हैं, फिर आप बाईं ओर मुड़ गए। यदि इस समय अस्त होता सूर्य आपकी बाईं ओर हो तो आरम्भ में आप किस दिशा में चल रहे थे-
(A) पूर्व की ओर
(B) पश्चिम की ओर
(C) उत्तर की ओर
(D) दक्षिण की ओर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. एक देश ‘X’ का राष्ट्रीय दिवस मंगलवार को प्रारम्भ हुए किसी महीने के चौथे शनिवार को मनाया जाता है। राष्ट्रीय दिवस किस तारीख को होगा –
(A) 24
(B) 25
(C) 26
(D) 27

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. नीचे दी गयी अंक श्रृंखला में ऐसे कितने 3 हैं, जिनके ठीक पहले 6 तथा ठीक बाद में 9 नहीं हो –
9366395937891639639
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. एक बस स्टैण्ड से प्रत्येक 55 मिनट पर दिल्ली के लिये बस रवाना होती है। पूछताछ-क्लर्क ने एक यात्री को बताया कि एक बस 20 मिनट पहले ही छूटी है और अगली बस 10:35 पर जायेगी। पूछताछ क्लर्क ने यात्री को कित बजे सूचना दी है-
(A) 9:40
(B) 9:45
(C) 10:00
(D) 10:15

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. दिये गए आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके बताइए कि कितने विद्यार्थी कोई भी खेल नहीं खेलते हैं –
Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 2023 (Answer Key)
(A) 9
(B) 15
(C) 18
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. दी गयी आकृति में घनों की संख्या की गणना कीजिए-
Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 2023 (Answer Key)
(A) 64
(B) 66
(C) 68
(D) 70

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. जब एक घन बनाने के लिए निम्नलिखित आकृति को मोड़ दिया जाता है, तब पाँच डॉट्स वाली सतह के सामने कितने डॉट्स होंगे?
Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 2023 (Answer Key)

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!