Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 20 May 2023 (Official Answer Key) | TheExamPillar
Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 20 May 2023 (Answer Key)

Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 20 May 2023 (Official Answer Key)

निर्देश (प्रश्न संख्या 80 से 81 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिये गये विकल्पों में से कौन सा सही विकल्प प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।

80. BEG : ADFJ : : PSVY : __?__
(A) ROUX
(B) ORUX
(C) LQUT
(D) LOQT

Show Answer/Hide

Answer – (B)

81. K/T : 11/20 : : J/R : __?__
(A) 10/18
(B) 11/19
(C) 10/19
(D) 11/18

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (प्रश्न संख्या 82 से 83 तक) : नीचे दिये गए पैटर्न में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आयेगी –

82.
Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 2023 (Answer Key)

(A) 75
(B) 26
(C) 25
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83.
Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 2023 (Answer Key)

(A) 15
(B) 18
(C) 19
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (प्रश्न संख्या 84 से 86 तक) : प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से तीन विकल्प किसी न किसी रूप में समान हैं, एक विकल्प इनमें से भिन्न है। भिन्न विकल्प को चुनिए-

84.
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) आयुर्वेद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85.
(A) ज्यामिति
(B) बीजगणित
(C) त्रिकोणमिति
(D) गणित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86.
(A) प्लासी
(B) हल्दीघाटी
(C) पानीपत
(D) सारनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. उस पासे का चयन कीजिए जो एक प्रसारित पासे के दिये गए चित्र (X) को मोड़कर बनाया जा सकता है –
Uttarakhand D. El. Ed. Entrance Exam 2023 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. एक परिशुद्ध घड़ी 3 बजे का समय दर्शा रही है। घण्टे की सुई के 135° घूमने के बाद क्या समय होगा
(A) 6:30
(B) 7:30
(C) 8:00
(D) 9:00

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. एक विद्यार्थी को एक परीक्षा में सही प्रश्न करने के 4 नम्बर मिलते हैं तथा प्रश्न गलत करने पर 1 नम्बर काट दिया जाता है। यदि विद्यार्थी ने सभी 75 प्रश्न किये और उसे 125 नम्बर मिले हों तो बताइए कि उसने कितने प्रश्न सही हल किए?
(A) 35
(B) 40
(C) 45
(D) 50

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. 21 लड़कियों की एक पंक्ति में जब मोनिका 4 स्थान दाईं ओर खिसकी, तो वह बाएँ सिरे से 12वीं हो गई। पंक्ति के दाएँ सिरे से उसकी पहली स्थिति क्या थी?
(A) 10वीं
(B) 11वीं
(C) 13वीं
(D) 14वीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश – (प्रश्न संख्या 91 से 93 तक ): निम्नलिखित सूचना को ध्यान से पढ़िए तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित संख्या में कुछ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठते हैं तथा सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है। रंजन पंक्ति के बाएँ छोर से चौथा बैठता है। रंजन तथा सीमा के बीच दो व्यक्ति हैं। पूजा, सीमा के तुरन्त दाएँ बैठती है। जितने व्यक्ति पूजा व सीमा के बीच बैठे हैं उतने ही व्यक्ति दिनेश व पूजा के बीच बैठते हैं। दिनेश रंजन के बाएँ नहीं बैठता है।

91. रंजन तथा दिनेश के बीच कितने व्यक्ति बैठते हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. रंजन के सापेक्ष पूजा का क्या स्थान है?
(A) तुरन्त दाएँ
(B) बाएँ से तीसरा
(C) बाएँ से दूसरा
(D) दाएँ से चौथा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति बैठते हैं ?
(A) 9
(B) 6
(C) 10
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. ‘WONDERFUL’ शब्द के अक्षरों को वर्णमाला के क्रम में क्रमबद्ध किए जाने पर कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे –
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. कौन सा विकल्प नीचे दिये गए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है –
1. उपन्यास
2. लेखक
3. पुरस्कार
4. कथानक
5. प्रकाशित
(A) 5, 3, 2, 1, 4
(B) 3, 5, 1, 2, 4
(C) 2, 4, 1, 5, 3
(D) 1, 2, 3, 4, 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘LOSE’ का कोड ‘MQVI’ लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में ‘GAIN’ का कोड क्या होगा?
(A) HCMR
(B) HDLR
(C) HCLS
(D) HCLR

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. निम्न श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयेगा –
2B, 4C, 8E, 14H, __?__
(A) 20K
(B) 22L
(C) 20L
(D) 22K

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. ‘लेखक’ का संबंध ‘पाठक’ से उसी प्रकार से है, जिस प्रकार ‘निर्माता’ का संबंध से है।
(A) निर्माण
(B) ठेकेदार
(C) उपभोक्ता
(D) वस्तु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. यदि किसी माह का सातवां दिन शुक्रवार से तीन दिन पहले आता है तो उस माह के उन्नीसवें दिन कौन सा बार होगा –
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. एक कतार में, A सामने से अठारहवें स्थान पर है जबकि B पीछे से सोलहवें स्थान पर है। यदि C सामने से पच्चीसवें स्थान पर है तथा A और B के ठीक बीच में है, तो कतार में कितने लोग है?
(A) 45
(B) 46
(C) 47
(D) 48

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!