41. लेखांकन सिद्धान्त सामान्यतया आधारित हैं :
(a) व्यावहारिकता पर
(b) विषयपरकता पर
(c) अभिलेखन में सहजता पर
(d) रूढ़िवादिता पर
Show Answer/Hide
42. किस्त भुगतान प्रणाली की दशा में, विक्रेता द्वारा कुल प्राप्य ब्याज को क्रेडिट किया जाता है:
(a) ब्याज उचन्त खाते में
(b) ब्याज खाते में
(c) विक्रय खाते में
(d) क्रेता के खाते में
Show Answer/Hide
43. बीजक मूल्य का निर्धारण कीजिए जबकि ₹ 1,80,000 की लागत का माल बीजक मूल्य पर 20% के लाभ पर भेजा गया है।
(a) 2,16,000
(b) 2,25,000
(c) 1,44,000
(d) 1,35,000
Show Answer/Hide
44. प्रेषिती खाते की प्रकृति होती है एक :
(a) वास्तविक खाते की
(b) नाममात्र के खाते की
(c) उचन्त खाते की
(d) व्यक्तिगत खाते की
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से कौन ख्याति के मूल्यांकन की एक पद्धति नहीं है ?
(a) अधिलाभ पद्धति
(b) पूँजीकरण पद्धति
(c) शुद्ध परिसम्पत्ति मूल्य पद्धति
(d) वार्षिकी पद्धति
Show Answer/Hide
46. यदि ₹ 1,000 का ऋणपत्र कम्पनी द्वारा ₹980 में स्वयं क्रय किया गया तो ₹ 20 का अन्तर होगा :
(a) ऋणपत्रों के शोधन पर लाभ
(b) ऋणपत्रों के शोधन पर हानि
(c) ख्याति
(d) आयगत प्राप्ति.
Show Answer/Hide
47. एस लिमिटेड के पास इसकी सूत्रधारी कम्पनी द्वारा लागत पर 20% के लाभ पर आपूर्ति किये गये माल में से ₹ 12,000 का माल रहतिया है। सूत्रधारी कम्पनी का हित 80% है। रहतिया संचय की राशि है :
(a) ₹2,400
(b) ₹2,000
(c) ₹1,600
(d) ₹800
Show Answer/Hide
48. समामेलन से पूर्व के लाभ को क्रेडिट किया जाता है:
(a) लाभ-हानि खाते में
(b) लाभ-हानि विनियोजन खाते में
(c) सामान्य संचय खाते में
(d) पूँजी संचय खाते में
Show Answer/Hide
49. अधिलाभ के पूँजीकरण विधि द्वारा ख्याति का मूल्यांकन करने हेतु सूत्र क्या है ?
(a) (औसत लाभ / सामान्य दर) x 100
(b) (अधिलाभ/ औसत लाभ) x 100
(c) (वार्षिक अधिलाभ / सामान्य दर ) x 100
(d) (वार्षिक औसत लाभ / सामान्य दर ) x 100
Show Answer/Hide
50. पुनर्निर्माण योजना के अन्तर्गत पुनर्निर्माण खाते की प्रकृति होती है :
(a) कृत्रिम व्यक्तिगत खाते की
(b) प्रतिनिधि व्यक्तिगत खाते की
(c) वास्तविक खाते की
(d) नाममात्र के खाते की
Show Answer/Hide
51. लागत लेखांकन का मुख्य उद्देश्य है :
(a) लाभ को अधिकतम करना
(b) विक्रय नीति का निर्धारण करना
(c) लागत का अभिनिश्चयन
(d) रहतिया का मूल्यांकन
Show Answer/Hide
52. प्रक्रिया खाता में सामग्री के असामान्य क्षय को __________ प्रभारित किया जाता है।
(a) लाभ-हानि खाते में
(b) सामान्य लाभ-हानि खाते में
(c) लाभ-हानि विनियोजन खाते में
(d) लाभ-हानि समायोजन खाते में
Show Answer/Hide
53. जब एक संयुक्त उपक्रम से संबंधित सभी लेनदेनों को रिकॉर्ड करने के लिए पुस्तकों का एक अलग सेट बनाकर रखा जाता है तो यदि प्रत्येक सह-उपक्रमी अपने बही खातों में एक खाता रखता है तो इसे इस रूप में जाना जायेगा :
(a) सह उपक्रमी का उचन्त खाता
(b) संयुक्त उपक्रम निवेश खाता
(c) चालू खाता
(d) पूँजी खाता
Show Answer/Hide
54. किराया क्रेता की पुस्तकों में, किराया-विक्रेता के द्वारा माल की ज़ब्ती पर, सम्पत्ति खाते के शेष को हस्तान्तरित कर दिया जाता है :
(a) लाभ एवं हानि खाते में
(b) किराया-विक्रेता के खाते में
(c) माल पुन: कब्जा खाते में
(d) व्यापारिक खाते में
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से कौन सी मद लागत लेखांकन में सम्मिलित की जाती है ?
(a) सामान्य संचय में हस्तान्तरण
(b) आयकर
(c) प्राप्त किराया
(d) ह्रास
Show Answer/Hide
56. परिवर्तनशील लागत प्रति इकाई :
(a) स्थिर रहती है।
(b) उत्पादन की मात्रा के अनुसार परिवर्तित होती है।
(c) विक्रय के बढ़ने पर बढ़ती है।
(d) विक्रय के घटने पर घटती है।
Show Answer/Hide
57. रहतिया का मूल्य क्या होगा यदि चालू अनुपात = 2.5, अम्लीय परीक्षण अनुपात = 1.7 तथा चालू सम्पत्तियाँ = ₹2,50,000 है?
(a) 1,00,000
(b) 6,00,000
(c) 80,000
(d) 6,000
Show Answer/Hide
58. दी गई सूचनाओं से श्रम उत्पाद विचरण की गणना कीजिए : प्रमाप उत्पादन = 750 यूनिट; वास्तविक उत्पादन= 600 यूनिट प्रमाप मजदूरी ₹20 प्रति घण्टा; प्रमाप समय = 7 घंटे प्रति यूनिट ।
(a) ₹21,000 प्रतिकूल
(b) ₹21,000 अनुकूल
(d) ₹22,000 अनुकूल
(c) ₹22,000 प्रतिकूल
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से कौन सी पूँजी संरचना विश्लेषण की एक तकनीक नहीं है ?
(a) समता पर व्यापार
(b) पूँजी मिलान
(c) पूँजी की लागत
(d) पूँजीगत बजटन
Show Answer/Hide
60. यदि परिचालन व्यय ₹ 1,00,000 हो और वर्ष में परिचालन चक्र 1.25 हो, तो कार्यशील पूँजी की आवश्यकता होगी:
(a) ₹1,25,000
(b) ₹80,000
(c) ₹1,00,000
(d) ₹45,000
Show Answer/Hide
Marked
Very good
Extra fackt or do.. Very nice sir ji… 🙏thnqu 🙏