Uttarakhand Assistant Accountant Exam Paper 07 May 2023 (Official Answer Key) | TheExamPillar
Uttarakhand Assistant Accountant Exam Paper 07 May 2023 (Answer Key)

Uttarakhand Assistant Accountant Exam Paper 07 May 2023 (Official Answer Key)

61. ऋण – समता अनुपात है एक :
(a) तरलता अनुपात
(b) लाभदायकता अनुपात
(c) शोधक्षमता अनुपात
(d) कार्यकुशलता अनुपात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. निम्न में से कार्यशील पूँजी से संबंधित कौन सा सत्य है ?
(a) NWC = CA + CL
(c) NWC = FA + CL
(b) NWC = FA + FL
(d) NWC = CA – CL

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. निम्नलिखित में से कौन सा प्रबन्धकीय लेखांकन का एक प्रमुख उपकरण नहीं है ?
(a) सीमान्त लागतांकन
(b) बजटरी नियन्त्रण
(c) ह्रास लेखांकन
(d) मुद्रा-स्फीति लेखांकन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. सम-विच्छेद बिन्दु की गणना निम्नलिखित सूत्र द्वारा की जा सकती है :
(a) स्थायी लागत / (विक्रय मूल्य प्रति इकाई – स्थायी लागत प्रति इकाई)
(b) स्थायी लागत / कुल अंशदान
(c) (स्थायी लागत + परिवर्तनशील लागत)/लाभ-मात्रा अनुपात
(d) स्थायी लागत / लाभ मात्रा अनुपात

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. निम्नलिखित में से कौन सी पद्धति निर्गमित सामग्री को चालू आर्थिक मूल्य पर इंगित करती है ?
(a) फीफो पद्धति
(b) लीफो पद्धति
(c) साधारण औसत पद्धति
(d) भारित औसत पद्धति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. लागत विवरण में शामिल होती हैं :
(a) केवल प्रत्यक्ष लागतें
(b) केवल अप्रत्यक्ष लागतें
(c) लाभ और लागतें दोनों
(d) केवल आरंभिक लागतें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. अनुचित प्रभाव के अन्तर्गत की गई संविदा होती है :
(a) वैध
(b) व्यर्थ
(c) व्यर्थनीय
(d) अवैध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. व्यर्थ ठहराव वह है जो :
(a) वैध लेकिन लागू करने योग्य नहीं ।
(b) दोनों पक्षों के विकल्पों पर लागू करने योग्य ।
(c) एक पक्ष के विकल्प पर लागू करने योग्य ।
(d) न्यायालय में लागू न करने योग्य ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. वस्तु विक्रय अधिनियम, 1930 के अन्तर्गत ‘वस्तु’ शब्द में शामिल नहीं है:
(a) कटी हुई फसलें
(b) स्कंध एवं अंशपत्र
(c) घास
(d) कार्यवाही योग्य दावे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 87-A के अन्तर्गत कर दायित्व में से छूट उपलब्ध है।
(a) केवल व्यक्ति को
(b) एच.यू. एफ. एवं व्यक्ति दोनों को
(c) एच.यू. एफ. | ए.ओ. पी. | बी.ओ. आई. को
(d) फर्म को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. एक प्रस्ताव जब स्वीकृत हो जाता है तब बन जाता है :
(a) संविदा
(b) प्रतिफल
(c) समझौता
(d) वचन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. संविदा के लिए ठहराव का होना है :
(a) आवश्यक
(b) अनावश्यक
(c) अनिवार्य
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. स्वीकृति का खंडन कब किया जा सकता है ?
(a) कभी भी
(b) स्वीकृति के सम्प्रेषण से पूर्व
(c) कभी नहीं
(d) स्वीकृति के सम्प्रेषण के पश्चात्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. आन्तरिक अंकेक्षण किया जाता है :
(a) संगठन के नियोक्ताओं द्वारा
(b) पृथक् वेतनभोगी कर्मचारियों द्वारा
(c) ठेके पर भर्ती द्वारा
(d) लागत अंकेक्षकों द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. निम्नलिखित में से कौन सा जीएसटी, जीएसटी अधिनियम, 2017 के अन्तर्गत माल की अन्तर्राज्यीय आपूर्ति पर लगाया जाता है ?
(a) आई जी एस टी
(b) सी जी एस टी
(c) एस जी एस टी
(d) यूजी एस टी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. अवयस्क के साथ की गई संविदा होती है:
(a) वैध
(b) व्यर्थ
(c) व्यर्थनीय
(d) अवैध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. करदाता की निवास स्थिति प्रत्येक वर्ष ________
(a) बदल सकती है।
(c) नहीं बदलेगी।
(b) निश्चित रूप से बदलेगी ।
(d) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. निम्नलिखित में से कौन सा अंकेक्षण अनिवार्य नहीं है ?
(a) कम्पनी का अंकेक्षण
(b) एकाकी व्यापार का अंकेक्षण
(c) प्रन्यासों का अंकेक्षण
(d) बैंकों का अंकेक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. शून्य आधारित बजटन ________ के विपरीत है ।
(a) निष्पादन बजटन
(b) परम्परागत बजटन
(c) रोकड़ बजटन
(d) विक्रय बजटन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. निम्न सूचनाओं से परिचालन लाभ अनुपात की गणना कीजिए:
शुद्ध लाभ = ₹2,02,000
विक्रय = ₹8,00,000
गैर-परिचालन आय = ₹10,000
गैर-परिचालन व्यय = ₹8,000
(a) 20%
(b) 25%.
(c) 30%
(d) 33%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!