RS-CIT Exam Paper 07 May 2023 (Answer Key) | TheExamPillar
RS-CIT Exam Paper 07 May 2023 (Answer Key)

RS-CIT Exam Paper 07 May 2023 (Answer Key)

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (Vardhaman Mahaveer Open University, Kota) द्वारा आयोजित RS-CIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) की परीक्षा दिनाकं 07 मई, 2023 को संपन्न हुई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

Exam  – RSCIT
Conduct By – VMOU
Exam Date – 07 May, 2023
Total Question – 35

VMOU RS-CIT Exam Paper 07 May 2023
(Answer Key)

1. निम्नलिखित में से कौनसा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम संस्करण है ?
(A) विंडोज 7
(B) विंडोज 8
(C) विंडोज 10
(D) विंडोज एक्सपी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से कौनसा गूगल द्वारा विकसित एक वेब ब्राउजर हैं ?
(A) सफारी

(B) फ़ायरफ़ॉक्स
(c) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(D) क्रोम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. एलसीडी पैनल के प्रकार निम्नलिखित हैं
(A) फ्लैट पैनल और लेजर

(B) नॉर्मल और रूफ माउंटेड
(C) मेश मॉडल और घुमावदार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. वीजीए केबल में कितने पिन होते हैं ?
(A) 11
(B) 12
(C) 17
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौनसा इंटरनेट कनेक्शन का प्रकार है ?
(A) डायल अप

(B) डीएसएल
(C) वाईफाई
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. राजस्थान में प्रमुख ई-गवर्नेस पहले कौनसी हैं ?
(A) राज मेघ

(B) राज नेट
(C) राज सेवा द्वार
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. एसएसओ पोर्टल निवासी के लॉगिन के माध्यम से किस सेवा का उपयोग किया जा सकता है ?
(A) वेब पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र सेवाएँ

(B) राजस्थान संपर्क
(C) ई – सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. ई-कॉमर्स वेबसाइट का कौनसा उदाहरण है ?
(A) ट्विटर

(B) फेसबुक
(C) अमेज़न
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. Microsoft PowerPoint 2010 के एनिमेशन टैब में नियंत्रण समूह निम्नलिखित है :
(A) पूर्वावलोकन

(B) एनिमेशन
(C) समय
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए
(1) Input Devices – (P) Trackball, Microphone, Keyboard

(2) Output Devices – (Q) Hard Disk Drive 
(3) Storage Devices – (R) Monitor, Printer, Headphone
(A) 1-P, 2-Q, 3-R
(B) 1-Q, 2-R, 3-P
(C) 1-P, 2-R, 3-Q
(D) 1-Q, 2-P, 3-R

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. हॉटस्पॉट इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए किस कनेक्टिविटी की आवश्यकता है ?
(A) वाई-फाई

(B) इंडक्शन
(C) इन्फ्रारेड
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. MS Excel 2010 में एक चार्ट के तत्व निम्नलिखित हैं :
(A) चार्ट शीर्षक, लीजेंड, डेटा लेबल
(B) डेटा पॉइंट्स, डेटा सीरीज़, ग्रिडलाइन्स
(C) वैल्यू एक्सिस, कैटेगरी एक्सिस
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नलिखित में से किस डिवाइस का उपयोग कम्प्यूटर को फोन लाइन के माध्यम से इंटरनेट से जोड़ने के लिए किया जाता है ?
(A) मोडेम
(B) राउटर
(C) स्विच
(D) फायरवॉल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. निम्नलिखित में से कौनसा एक ओपन सोर्स (सभी के लिए नि:शुल्क) मोबाइल ओएस है ?
(A) विंडोज फोन ओएस
(B) एप्पल आईओएस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. ‘URL’ का विस्तारित रूप है :
(A) अनइनटरपढेड रिसोर्स लोकेशन
(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेशन
(C) यूनिफाइड रिसोर्स लोकेटर
(D) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. कौनसा प्रिंटर, कागज के ऊपर स्याही के छोटे-छोटे बिन्दुओं को अत्यंत तेजी से छिड़ककर डेटा या बिंबों को प्रिंट करता है ?
(A) इंकजेट प्रिंटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डॉट्-मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) ड्रम प्रिंटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. पॉवरपॉइंट प्रस्तुति में डुप्लिकेट स्लाइड सम्मिलित करने के लिए किस कुंजी संयोजन का उपयोग किया जाता है ?
(A) Curl + X
(B) Ctrl + N
(C) Ctrl + M
(D) Curl + D

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. डीवीडी का विस्तृत रूप है :
(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(B) डिजिटल वीडियो डिस्क
(C) डिजिटल वीडियो डेफिनीशन
(D) (A) और (B) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. इनमें से कौनसा कम्प्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है ?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लांच किया गया है :
(A) Rupay
(B) Master
(C) Visa
(D) Mestro

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!