UTET Exam 29 Sep 2023 Paper – II (Mathematics and Science) (Answer Key)

UTET Exam 29 Sep 2023 Paper – II (Mathematics and Science) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 29 सितम्बर, 2023 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2023 Paper 2 – गणित और विज्ञान (Mathematics and Science) की उत्तरकुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2023 Exam held on 29 September, 2023. Here UTET Paper 2 (Mathematics and Science) Paper with Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8)

UTET Paper II – 29 Sep 2023 (Junior Level)

UTET Junior Level Paper Answer Key Link
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Language – II : Sanskrit)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Mathematics & Science)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Social Studies)  Click Here
Download UTET Paper II 2023 Official Answer Key All Set

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level

(Class 6 to Class 8)

Exam : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Paper II
Part : गणित और विज्ञान (Mathematics and Science)
Number of Question : 60
Paper SET : D
Exam Date : 29th September, 2023

UTET Paper – II (Junior Level) 29 Sep 2023
गणित और विज्ञान (Mathematics and Science)
(Official Answer Key)

91. अभिकथन (A) : कक्षा में लड़कों में गणित में लड़कियों की तुलना में बहुत बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता होती है। 
कारण (R) : गणितीय तर्क और वैज्ञानिक क्षमता लड़कियों की तुलना में लड़कों में स्वाभाविक रूप से आती है।
सही विकल्प चुनिए –
(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं लेकिन (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (A) सत्य हैं लेकिन (R) असत्य हैं। 
(D) दोनों (A) और (R) असत्य हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. एक प्राकृत संख्या जो इसके गुणनखंडों के योग के बराबर होती है (संख्या को शामिल नहीं करते हुए) कहलाती है – 
(A) सम्पूर्ण संख्या 
(B) अभाज्य संख्या 
(C) समग्र संख्या 
(D) सुपर संख्या

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. पूर्ण वर्ग प्राप्त करने के लिए 893304 में जो न्यूनतम संख्या जोड़ी जानी चाहिए वह है- 
(A) 1521 
(B) 1612
(C) 945 
(D) 1042

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. 3¼ किग्रा चीनी से 1/16 किग्रा चीनी के कितने पैकेट बनाये जा सकते हैं?
(A) 64
(B) 52
(C) 48
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. 1 + 11/10 + 11/100 + 111/1000 + 111/1000 का मान है-
(A) 3.3221
(B) 2.3321
(C) 2.245
(D) 2.432

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. छह घंटियाँ क्रमश: 3, 5, 8, 9, 12 और 15 सेकेंड के अंतराल पर बजाई जाती हैं। वे 24 घंटे में कितनी बार एक साथ बजती हैं –
(A) 4
(B) 120
(C) 12
(D) 240

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. 6, 7, 8, 9 और 10 से पूर्णतः विभाजित होने वाली सबसे छोटी 5 अंकीय संख्या है-
(A) 10080
(B) 25200
(C) 10008
(D) 10540

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. 15 दिनों में मिनटों की संख्या कितने घंटों में सेकेंडों की संख्या के बराबर होती है-
(A) 6 घण्टे
(B) 8 घण्टे
(C) 4 घण्टे
(D) 5 घण्टे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. सोनू के पास पाँच दर्जन टॉफी हैं। उसने इनमें से ⅓ अमित को, ⅖ अमिता को और 1/12 हमीदास को दे दी। सोनू के पास बची टॉफी की संख्या है-
(A) 9
(B) 11
(C) 5
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश : (प्र. सं. 100 से 102 ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करिए —

3 अलग-अलग शहरों में रहने वाले लोगों की संख्या (हजारों में ) और उन शहरों में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों का प्रतिशत नीचे दिया गया है – 

शहर  लोगों की कुल संख्या (हजारों में)  प्रतिशत 
 
पुरुष  महिला  बच्चे
48.30 
42  38  20 
36.10 
39  37  24 
46.80 
40  34  26
100. किस शहर में महिलाओं की संख्या सबसे कम है?
(A) P

(B) Q
(C) R
(D) सभी में समान है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)
101. सभी शहरों को मिलाकर बच्चों की औसत संख्या कितनी है?
(A) 10171
(B) 10201
(C) 10164
(D) 10101

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. शहर R में पुरुषों की संख्या है
(A) 20286
(B) 14079
(C) 18720
(D) 16372

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. निम्नलिखित में से कौन सा शिक्षण-अधिगम का सबसे प्रभावी तरीका है-
(A) बिना विश्लेषण के अवलोकन
(B) नकल और दोहराव
(C) सामग्री को रटना
(D) अवधारणाओं के बीच संबंध की खोज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. जब घड़ी में साढ़े आठ बजते हैं तो उसकी सुइयाँ किस कोण पर झुकी होती हैं? 
(A) 75° 
(B) 60°
(C) 85°
(D) 65°

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. P का मान ज्ञात कीजिए यदि – 
P+1 = Q, Q+1 = R, P+Q = 15, Q+R = 17
(A) 6
(B) 9 
(C) 8
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. सीखने की सर्वोत्तम स्थिति है –
(A) मध्यम उत्तेजना, कोई भय नहीं
(B) कोई उत्तेजना नहीं, कोई भय नहीं
(C) उच्च उत्तेजना, उच्च भय
(D) कम उत्तेजना, अधिक भय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. एक आयत का क्षेत्रफल 1 इकाई है। आसन्न भुजाओं के मध्य बिन्दु को मिलाने से बने त्रिभुजों के क्षेत्रफल का योग है –
(A) ½ इकाई
(B) ⅓ इकाई
(C) ¼ इकाई
(D) ⅛ इकाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. यदि a = √(2013)2 + 2013 + 2014 तो a का मान है-
(A) 2014
(B) 1002
(C) 1007
(D) 2013

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. बच्चों की त्रुटियाँ-
(A) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में महत्वहीन हैं।
(B) प्रतिबिंबित करती हैं कि बच्चे कितने लापरवाह हैं।
(C) उन्हें बार-बार अभ्यास करने को कहकर तुरन्त ठीक की जानी चाहिए।
(D) सीखने का एक हिस्सा है और उनकी सोच में अंतर्दृष्टि देते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. एक संख्या जो 1 से 10 (दोनों सम्मिलित) तक की सभी संख्याओं से विभाज्य है-
(A) 10
(B) 100
(C) 604
(D) 2520

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!