UTET Exam 29 Sep 2023 Paper – II (Language II – Hindi) (Official Answer Key)

UTET Exam 29 Sep 2023 Paper – II (Language II – Hindi) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 29 सितम्बर, 2023 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2023 Paper 2 – भाषा – II हिंदी (Language II – Hindi) की उत्तरकुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2023 Exam held on 29 September, 2023. Here UTET Paper 2 (Language II – Hindi) Paper with Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8)

UTET Paper II – 29 Sep 2023 (Junior Level)

UTET Junior Level Paper Answer Key Link
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Language – II : Sanskrit)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Mathematics & Science)  Click Here
UTET Exam 29 Sep 2023 – Paper – 2 (Social Studies)  Click Here
Download UTET Paper II 2023 Official Answer Key All Set

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level

(Class 6 to Class 8)

Exam : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Paper II
Part : भाषा – II हिंदी (Language II – Hindi)
Number of Question : 30
Paper SET : D
Exam Date : 29th September, 2023

UTET Paper – II (Junior Level) 29 Sep 2023
भाषा – II हिंदी (Language II – Hindi)
(Official Answer Key)

61. हिन्दी साहित्य में रस के कितने अंग हैं
(A) दो
(B) चार
(C) आठ
(D) नौ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. छन्द के प्रवाह को कहते हैं –
(A) क्रम
(B) गण
(C) यति
(D) गति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. “अधरों पर अलि मँडराते, केशों पर मुग्ध पपीहा” काव्यांश में अलंकार है –
(A) सन्देह
(B) भ्रान्तिमान
(C) वीप्सा
(D) उक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. ‘कोसी का घटवार’ कहानी के लेखक हैं –
(A) हिमांशु जोशी
(B) मनोहर श्याम जोशी
(C) शेखर जोशी
(D) इलाचन्द्र जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. ‘कैवल्य’ शब्द का पर्यायवाची है।
(A) दण्ड
(B) चक्रपाणि
(C) केशव
(D) निर्वाण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. ‘चिरंतन’ का विलोम शब्द है
(A) अलौकिक
(B) लौकिक
(C) नश्वर
(D) नैसर्गिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. सरकारी पत्र की भाषा कैसी होनी चाहिए
(A) साहित्यिक
(B) मुहावरेदार
(C) औपचारिक
(D) नैसर्गिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न संख्या 68 से 71 तक) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए –

भाषा का प्रश्न अत्यन्त संवेदनशील है; अतएव इस पर बड़ी समझ-बूझ, सहानुभूति और धैर्य से विचार करना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में जो भी समाधान ढूँढ़ा जाय उससे यह आभास नहीं होना चाहिए कि एक भाषाई गुट की विजय हुई है और दूसरे की पराजय। कोई भी सर्वमान्य हल निश्चय ही उस भारतीय राष्ट्रीयता की विजय का द्योतक होगा जिसने अतीत में समय-समय पर अपनी शक्ति प्रदर्शित की है। हमने राष्ट्रीयता तो प्राप्त कर ली, एक राष्ट्रीय पताका भी अपना ली, परन्तु हम देश के लिए एक सम्पर्क भाषा, संघ की राजभाषा अपनाने. के अपने अभीष्ट लक्ष्य पर अभी तक नहीं पहुँच पाए हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की जी तोड़ कोशिश करनी होगी ।
ऐसे मामलों में जल्दबाजी आत्मघाती है, क्योंकि उससे अनेक समस्याएँ खड़ी हो जाती हैं, खास- तौर पर लोगों के मन में संदेह और अविश्वास उत्पन्न हो जाता है और ये दोनों ही राष्ट्रीय एकता के कट्टर दुश्मन है।

68. उपर्युक्त गद्यांश का मूल कथ्य क्या है?
(A) भाषा विवाद एक गम्भीर समस्या है।
(B) भारतीय राष्ट्रीयता क्षेत्रीय स्वार्थों पर विजय प्राप्त कर लेने के कारण विशिष्ट है।
(C) राजभाषा के सर्वसम्मत हल के बिना राष्ट्रीयता सम्भव नहीं ।
(D) भाषा के प्रश्न को राष्ट्रीय एकता के परिप्रेक्ष्य में नहीं देखा जाना चाहिए।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. भाषा विवाद को हल करने में जल्दबाजी से क्या हानि है?
(A) प्रशासनिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
(B) राजनीतिक विवाद बढ़ जाता है।
(C) जनता में संदेह और अविश्वास उत्पन्न होता है।
(D) साम्प्रदायिक सद्भाव समाप्त होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. भाषा के प्रश्न को हल करने के लिए किस सर्वाधिक आवश्यकता है?
(A) साम्प्रदायिक सद्भाव
(B) राजनीतिक चातुर्य
(C) प्रशासनिक दक्षता
(D) विवेक, धैर्य और सहानुभूति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. इस गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या है?
(A) हिन्दी का महत्व
(B) राष्ट्रभाषा हिन्दी
(C) भाषा विवाद और राष्ट्रीय एकता
(D) राष्ट्रीय एकता की तलाश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. व्यंजन ‘घ’ का उच्चारण स्थान कौन सा है?
(A) मूर्द्धा
(B) कंठ
(C) तालु
(D) दंत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. पत्र-पत्रिकाओं में हिन्दी का पहला पत्र है
(A) उदंत मार्तण्ड
(B) समाचार दर्पण
(C) बंगाल गजट
(D) इण्डिया गजट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. संस्कृत भाषा के ऐसे शब्द जिन्हें हम ज्यों का त्यों प्रयोग में लाते हैं, कहलाते हैं
(A) तत्सम
(B) देशज
(C) तद्भव
(D) विदेशज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. निम्न में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) क्लेष
(B) क्लेश
(C) क्लेस
(D) कलेस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!