UTET Exam 26 Nov 2021 Paper II Answer Key

UTET Exam 26 Nov 2021 Paper – 2 (Social Studies) (Official Answer Key)

131. सूची A को सूची B के साथ सुमेलित कीजिये और सूचियों में दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

सूची A
(भारत में झूम कृषि का समानार्थी) 

सूची B
(प्रदेश) 

a. झूम  1. दक्षिण पूर्वी राजस्थान 
b. कुमारी  2. उत्तर पूर्वी भारत 
c. वाल्टरे  3. आंध्र प्रदेश 
d. पोडू  4. पश्चिमी घाट

कूट
.  a b c d
(A) 2 4 1 3
(B) 2 4 3 1
(C) 4 1 2 3
(D) 4 2 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

132. निम्नलिखित में से कौन-सा भ्रंशोत्थ पर्वत है?
(A) हिमालय पर्वत
(B) यूराल पर्वत
(C) अल्पेशियन पर्वत
(D) वॉसजेस पर्वत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. वर्तमान में राजनीतिक सम्पर्क की सबसे महत्वपूर्ण इकाई कौन सी है?
(A) रेडियो
(B) राजनीतिक दल
(C) सोशल मीडिया
(D) दबाव समूह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. भारतीय संविधान की चौथी अनुसूची सम्बन्धित है-
(A) राज्यसभा से
(B) राष्ट्रपति से
(C) मुख्यमंत्री से
(D) प्रधानमंत्री से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. निम्न में से किस संवैधानिक संशोधन द्वारा “सम्पत्ति के अधिकार” को लुप्त किया गया था?
(A) बयालिसवें
(B) तेतालिसवें
(C) चवालिसवें
(D) पैतालिसवें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

136. भारत में किस वर्ष ‘सामुदायिक विकास कार्यक्रम’ प्रारम्भ किया गया था?
(A) 1950 में
(B) 1952 में
(C) 1954 में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. वर्तमान में संवैधानिक राजतंत्र मौजूद है –
(A) अमेरिका में
(B) चीन में
(C) यूनाइटेड किंगडम में
(D) साउदी अरब में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. निम्न में से किस देश के पास लिखित संविधान नहीं है –
(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) स्विट्ज़रलैण्ड
(D) अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139. संसदात्मक शासन व्यवस्था में राज्य के मुखिया के पास होती हैं
(A) सम्पूर्ण शक्तियां
(B) नाममात्र की शक्तियां
(C) सीमित शक्तियां
(D) कोई शक्ति नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. संसदात्मक शासन व्यवस्था में मंत्रिमण्डल की बैठकों की अध्यक्षता करता है –
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (D)

141. यदि किसी व्यक्ति को अवैध रूप से रोका या नजरबंद किया गया है तो निम्न में से न्यायालय के किस आदेश को दिया जाता है?
(A) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(B) परमादेश
(C) उत्प्रेषण
(D) अधिकार पृच्छा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

142. निम्न में से कौन सा अधिकार गैर-भारतीयों के द्वारा भारतीय क्षेत्र में प्राप्त किया जा सकता है?
(A) वाक् स्वतंत्रता
(B) कानून के समक्ष समानता
(C) शांतिपूर्वक और निरायुध सम्मेलन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

143. भारतीय संसद का गठन होता है –
(A) लोकसभा और राज्यसभा द्वारा
(B) राष्ट्रपति, लोकसभा एवं राज्यसभा द्वारा
(C) केवल राष्ट्रपति और लोकसभा द्वारा
(D) केवल राष्ट्रपति और राज्यसभा द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना किस वर्ष की गयी थी?
(A) 1991 में
(B) 1992 में
(C) 1993 में
(D) 1994 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

145. किस संविधान संशोधन अधिनियम के तहत पंचायत राज संस्थाओं में महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया गया?
(A) 71वें संशोधन में
(B) 72वें संशोधन में
(C) 73वें संशोधन में
(D) 75वें संशोधन में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जा सकती है?
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रपति की पूर्व सहमति से
(D) विधि मंत्री द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

147. आपातकाल की घोषणा को संसद की अनुमति हेतु प्रस्तुत किया जाता है
(A) एक माह के अन्दर
(B) दो माह के अन्दर
(C) छः माह के अन्दर
(D) एक साल के अन्दर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

148. ‘इन्द्रा साहनी वाद’ (1992) किससे सम्बन्धित है?
(A) अनुसूचित जाति से
(B) अनुसूचित जनजाति से
(C) अन्य पिछड़ा वर्ग से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

149. “सामाजिक अध्ययन, ऐतिहासिक, भौगोलिक और सामाजिक सम्बन्धों एवं अन्तर्सम्बन्धों का अध्ययन है।” किसने कहा था?
(A) माइकेल
(B) हैमिंग
(C) फॉरेस्टर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150. निम्न में से कौन सी आधुनिक विधि सामाजिक अध्ययन के पठन-पाठन के लिये लागू है?
(A) विचार-विमर्श विधि
(B) समस्या-समाधान विधि
(C) प्रयोगशाला विधि
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!