131. निम्नलिखित भारतीय नदियों में से कौन सी नदी ज्वारनदमुख (एश्चुरी) का निर्माण करती है?
(A) कावेरी
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) तापी
Show Answer/Hide
132. निम्न में से कौन सा पर्वत शिखर भारत में स्थित नहीं है?
(A) अनाईमुदी
(B) नंदादेवी
(C) कामेट
(D) अन्नपूर्णा
Show Answer/Hide
133. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है
इस्पात संयंत्र – सहयोगी देश
(A) भिलाई – सोवियत यूनियन
(B) दुर्गापुर – ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम)
(C) राउरकेला – जर्मनी
(D) बोकारो – जापान
Show Answer/Hide
134. क्षेत्रफल के आधार पर निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड राज्य का कौन सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है?
(A) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(B) गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क
(C) नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क
(D) गोविन्द राष्ट्रीय पार्क
Show Answer/Hide
135. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बहुउद्देशीय नदी परियोजनाओं के पक्ष में दिया गया तर्क नहीं है
(A) बहुउद्देशीय परियोजनाएं जल बहाव को नियंत्रित करके बाढ़ पर काबू पाती हैं।
(B) बहुउद्देशीय परियोजनाएं उन क्षेत्रों में जल लाती हैं जहां जल की कमी होती है।
(C) बहुउद्देशीय परियोजनाओं से वृहत्त स्तर पर विस्थापन होता है।
(D) बहुउद्देशीय परियोजनाएं विद्युत पैदा करती है।
Show Answer/Hide
136. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राज्य तीन ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घिरा हुआ है?
(A) त्रिपुरा
(B) असम
(C) नागालैण्ड
(D) बिहार
Show Answer/Hide
137. करेवा भू आकृति हिमालय के किस भाग में पायी जाती है?
(A) सिक्किम हिमालय
(B) अरूणाचल हिमालय
(C) हिमाचल हिमालय
(D) कश्मीर हिमालय
Show Answer/Hide
138. भारत में हाथी के संरक्षण एवं आवास बचाव के लिये प्रोजेक्ट एलीफेंट’ प्रारंभ किया गया
(A) 1973 में
(B) 1992 में
(C) 1972 में
(D) 1976 में
Show Answer/Hide
139. पार साइबेरियन रेलमार्ग के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है
(A) यह विश्व का सबसे लम्बा दोहरे पथ से युक्त विद्युतीकृत पारमहाद्वीपीय रेलमार्ग है।
(B) यह ब्लाडिवोस्टक से सेंट पीटसवर्ग तक जाता है।
(C) यह अपने एशियाई प्रदेश को पश्चिमी यूरोपीय बाजारों से जोड़ता है।
(D) वैंकूवर इस रेलमार्ग पर पड़ने वाला एक महत्वपूर्ण नगर है।
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित दक्षिण अमरीकी राष्ट्रों में से कौन-सा एक ओपेक (OPEC) का सदस्य है?
(A) चिली
(B) ब्राजील
(C) वेनेजुएला
(D) पेरू
Show Answer/Hide
141. निम्नलिखित में से किस विद्वान ने सर्वप्रथम भूगोल (Geography) शब्द (Term) का प्रयोग किया –
(A) अरस्तू
(B) गैलिलियो
(C) इरेटास्थेनीज
(D) हेरोडटस
Show Answer/Hide
142. पृथ्वी के सूर्य के सबसे निकट स्थिति को उपसौर (Perihelion) कहा जाता है यह स्थिति होती है
(A) 3 जनवरी को
(B) 4 जुलाई को
(C) 21 जून को
(D) 23 सितम्बर को
Show Answer/Hide
143. निम्न में से कौन ठंडी समुद्री जलधारा नहीं है
(A) कनारी धारा
(B) क्यूरोशियो धारा
(C) लेब्रोडोर धारा
(D) ओयेशिवो धारा
Show Answer/Hide
144. गंगा नदी की निम्न सहायक नदियों का पूर्व से पश्चिम की ओर का सही अनुक्रम होगा
(1) घाघरा
(2) गंडक
(3) कोसी
(4) गोमती
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 2 1 4
(D) 3 2 4 1
Show Answer/Hide
145. भारत में परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना हुई
(A) 1948
(B) 1954
(C) 1971
(D) 1950
Show Answer/Hide
146. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक अध्ययन के पाठ्यक्रम के निर्माण का आधार नहीं है?
(A) मनोवैज्ञानिक आधार
(B) दार्शनिक आधार
(C) समाजशास्त्रीय आधार
(D) धार्मिक आधार
Show Answer/Hide
147. सामाजिक अध्ययन पाठ्यक्रम का यह उपागम ‘ज्ञात से अज्ञात’, ‘पास से दूर’, ‘सामान्य से जटिल’ के शिक्षण सूत्र पर आधारित है
(A) सरोकार आधारित उपागम
(B) विषयक आधारित उपागम
(C) समेकित उपागम
(D) अन्तर्विषयक उपागम
Show Answer/Hide
148. सामाजिक अध्ययन की पाठ्योजना निर्माण में ये प्रश्न सामान्यतः पाठ्य-विषय पढ़ाने से पूर्व किये जाते हैं तथा इनका उद्देश्य छात्रों के पूर्व ज्ञान को जानना होता है।
(A) स्वाभाविक प्रश्न
(B) औपचारिक प्रश्न
(C) प्रस्तावना प्रश्न
(D) विकासात्मक प्रश्न
Show Answer/Hide
149. सामाजिक अध्ययन शिक्षण की किस प्रविधि के अन्तर्गत किसी विशेष स्थान पर रहने वाले व्यक्तियों के समूह की क्रियाओं, विचारों, आदतों, मूल्यों तथा साधनों इत्यादि की जानकारी प्राप्त की जाती है?
(A) प्रदर्शन प्रविधि
(B) परिभ्रमण प्रविधि
(C) सर्वेक्षण प्रविधि
(D) प्रदर्शनी प्रविधि
Show Answer/Hide
150. ‘विषय-वस्तु का ज्ञान’ सामाजिक अध्ययन के शिक्षक का किस प्रकार का गुण है?
(A) व्यक्तिगत गुण
(B) व्यावसायिक गुण
(C) सामाजिक गुण
(D) नेतृत्व गुण
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|