UTET Exam 2019 Paper – 2 (Social Studies) in Hindi (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 06 नवम्बर 2019 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2019 – सामाजिक अध्ययन की उत्तरकुंजी (Social Studies Part Answer Key).

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2019 Exam on 06 November 2019. Here UTET Paper 2 Social Studies Subject Paper with Answer Key.

Read Also …

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8)

Exam :−  UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Part :− सामाजिक अध्ययन (Social Studies)
Organized
by : UBSE

Number of Question : 60
Exam Date :– 06th November 2019

UTET Exam 2019 Paper – 2 (Junior Level)
सामाजिक अध्ययन (Social Studies)

 

91. सामाजिक अध्ययन के शिक्षण हेतु निम्न में से कौन सा प्रक्षेपी शिक्षण साधन है
(A) एपीडियास्कोप
(B) रेडियो
(C) चाक बोर्ड
(D) कम्प्यूटर

92. सामाजिक अध्ययन शिक्षण के अनुसार निम्न में से कौन ग्लोब का प्रकार नहीं है?
(A) भौतिक ग्लोब
(B) राजनीतिक ग्लोब
(C) खाका ग्लोब
(D) प्रतिमान ग्लोब

Read Also ...  UTET Exam 2018 – Paper – 2 (Social Studies) Official – Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. सामाजिक अध्ययन के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(A) यह सामाजिक विज्ञान का अंग है।
(B) यह साधारण तथा सरल है।
(C) यह मुख्यतः व्यवहारिक पक्ष पर बल देता है।
(D) यह मुख्यतः सैद्धान्तिक पक्ष से संबंधित है।

94. निम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक अध्ययन के अन्तर्विषयक उपागम का गुण नहीं है?
(A) एक ही अध्यापक पूरी कक्षा का संचालन कर सकता है।
(B) विषय-वस्तु का पुनः पठन कम होता है या नहीं होता।
(C) ‘बस्ते के बोझ’ को कम करने में सहायक
(D) बच्चे विषय विशेष में विशेष योग्यता अर्जित करते हैं।

95. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51 ‘क’ सम्बन्धित है –
(A) मौलिक अधिकारों से
(B) मौलिक कर्तव्यों से
(C) राष्ट्रपति से
(D) प्रधानमंत्री से

96. ‘गुट निरपेक्षता’ की नीति को भारतीय विदेश नीति के रूप में किसने प्रारम्भ किया –
(A) श्रीमती इंदिरा गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) मोरार जी देसाई
(D) लाल बहादुर शास्त्री

97. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को गठित करने हेतु निर्देशित किया गया है?
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 40
(C) अनुच्छेद 48
(D) अनुच्छेद 51

98. संविधान के अनुसार राज्य व्यवस्थापिका के उच्च सदन का गठन और समाप्ति की संस्तुति की जाती है :
(A) मुख्यमंत्री द्वारा
(B) मंत्रिपरिषद द्वारा
(C) राज्यपाल द्वारा
(D) विधानसभा द्वारा

Read Also ...  UTET Exam 30 Sep 2022 Paper – II (Language I – Hindi) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. राज्य विधानसभा द्वारा पारित विधेयक को विधान परिषद द्वारा अधिकतम कितने समय तक रोका जा सकता है?
(A) एक माह
(B) चार माह
(C) छ: माह
(D) एक वर्ष

100. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी विवादों को निर्णित किया जाता है।
(A) संसद द्वारा
(B) भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(C) लोकसभा द्वारा
(D) निर्वाचन आयोग द्वारा

101. यदि कोई व्यक्ति संसद सदस्य नहीं है और उसे मंत्रिपरिषद का सदस्य बनाया जाता है तो उसे कितने समय के अन्तर्गत किसी भी सदन की सदस्यता प्राप्त करना अनिवार्य है?
(A) तीन माह में
(B) छः माह में
(C) नौ माह में
(D) बारह माह में

102. भारत के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया, भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत रखी गयी है?
(A) अनुच्छेद 59
(B) अनुच्छेद 60
(C) अनुच्छेद 61
(D) सभी उपरोक्त अनुच्छेदों में

103. भारत के राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में कितने आंग्ल भारतीय समुदाय के सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?
(A) 01
(B) 02
(C) 03
(D) 05

104. भारतीय संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) लोकसभा का अध्यक्ष
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति

105. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची सम्बन्धित है :
(A) चुनाव से
(B) दलबदल से
(C) पंचायतों से
(D) भाषाओं से

Read Also ...  UTET Exam 06 Nov 2019 Paper – 1 (Language II – Sanskrit) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या को कौन बढ़ा सकता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) इनमें से कोई नहीं

107. प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) बी.पी. मण्डल
(B) काका साहेब कालेलकर
(C) एम. एम. सिंह
(D) एल. एम. सिंहवी

108. भारत सरकार द्वारा महिला सबलीकरण हेतु राष्ट्रीय नीति की घोषणा किस वर्ष की गयी?
(A) 1999 में
(B) 2000 में
(C) 2001 में
(D) 2005 में

109. उत्तराखण्ड की विधान सभा में अनुसूचित जाति के सदस्यों के लिये कितने स्थान सुरक्षित किये गये
(A) 09
(B) 11
(C) 13
(D) 15

110. निम्न समितियों में से कौन चुनाव सुधार से सम्बन्धित नहीं है?
(A) तारकुंडे समिति
(B) सरकारिया समिति
(C) इन्द्रजीत गुप्त समिति
(D) दिनेश गोस्वामी समिति

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!