उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 06 नवम्बर 2019 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2019 – गणित की उत्तरकुंजी (Mathematics Part Answer Key).
UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2019 Exam on 06 November 2019. Here UTET Paper 1 Mathematics Subject Paper with Answer Key.
UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5)
Exam :− UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Part :− गणित (Mathematics)
Organized by :− UBSE
Number of Question :− 30
Exam Date :– 06th November 2019
Read Also …..
UTET Primary Level Paper | Link |
UTET Exam 2019 – Paper – 1 (Child Development and Pedagogy) | Click Here |
UTET Exam 2019 – Paper – 1 (Language – I : Hindi) | Click Here |
UTET Exam 2019 – Paper – 1 (Language – II : Hindi) | Click Here |
UTET Exam 2019 – Paper – 1 (Language – I : English) | Click Here |
UTET Exam 2019 – Paper – 1 (Language – II : English) | Click Here |
UTET Exam 2019 – Paper – 1 (Language – II : Sanskrit) | Click Here |
UTET Exam 2019 – Paper – 1 (Mathematics) | Click Here |
UTET Exam 2019 – Paper – 1 (Environmental Studies) | Click Here |
UTET Exam 2019 Paper – 1 (Primary Level) Answer Key
Part – गणित (Mathematics)
91. 4/9, 10/21 तथा 20/63 का महत्तम समापवर्तक होगा –
(A) 4/189
(B) 2/63
(C) 6/63
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. एक-एक करके क्रमशः 20% तथा फिर 15% की छूट देने के बजाय एक साथ छूट दें तो कितनी छूट देनी पड़ेगी
(A) 35 %
(B) 17.5%
(C) 32%
(D) 17%
Show Answer/Hide
93. यदि a, b, c का माध्य M है तथा ab + bc + ca = 0 तो a2, b2, c2 का माध्य होगा
(A) M2
(B) 3M2
(C) 6M2
(D) 9M2
Show Answer/Hide
94. दो संख्याएं 1 : 2 के अनुपात में हैं। यदि प्रत्येक में 7 जोड़ा जाये तो उनमें अनुपात 3 : 5 हो जाता है। दोनों में से बड़ी संख्या है –
(A) 28
(B) 20
(C) 24
(D) 32
Show Answer/Hide
95. 20 वस्तुओं का क्रय मूल्य, x वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। यदि लाभ 25% हो तो x का मान होगा –
(A) 25
(B) 18
(C) 16
(D) 15
Show Answer/Hide
96. यदि बिन्दु A से B तक जाने में आपकी कार की चाल 60 किमी./घंटा हो तथा B से A तक वापस आते समय 40 किमी./घंटा हो, तो आपकी कार की औसत चाल किमी./घंटा में होगी-
(A) 60
(B) 50
(C) 40
(D) 48
Show Answer/Hide
97. एक व्यक्ति नदी के बहाव की दिशा में नाव को 8 किमी./घंटा की चाल से खेता है तथा बहाव के विपरीत 6 किमी./घंटा की चाल से। नदी के बहाव की गति किमी./घंटा में होगी-
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 5
Show Answer/Hide
98. 45 ली. के मिश्रण में, दूध तथा पानी का अनुपात 3 : 2 है। कितना पानी और मिलाया जाये कि अनुपात 9 : 10 हो जाये?
(A) 10 ली.
(B) 17 ली.
(C) 15 ली.
(D) 12 ली.
Show Answer/Hide
99. पिता की उम्र, पुत्र से दोगुनी है। 20 वर्ष पूर्व पिता अपने पुत्र से 12 गुना उम्रदराज था। दोनों की वर्तमान उम्र होगी –
(A) 24, 12
(B) 44, 22
(C) 48, 24
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
100. 8% वार्षिक की दर से ₹ 10,000 का 9 माह का ब्याज होगा –
(A) ₹450
(B) ₹ 475
(C) ₹ 500
(D) ₹600
Show Answer/Hide
101. यदि 3x2 – 6x + a, व्यंजक x – 2 से विभाजित हो जाता है, तो ‘a’ का मान होगा –
(A) 6
(B) 8
(C) 0
(D) -2
Show Answer/Hide
102. तीन अंकों की कुल कितनी संख्याएं हैं जो 6 से पूर्णतः विभाजित हो जाती हैं –
(A) 196
(B) 149
(C) 150
(D) 151
Show Answer/Hide
103. एक कक्षा में 20 छात्र भौतिक विज्ञान, 17 गणित, 12 भौतिक विज्ञान तथा गणित दोनों पढ़ते हैं। 10 छात्र अन्य विषय पढ़ते हैं। कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
(A) 52
(B) 35
(C) 60
(D) 42
Show Answer/Hide
104. यदि 1! + 2! + 3! + …+100 ! को 6 से भाग दिया जाये, तो शेषफल होगा
(A) 3
(B) 14
(C) 0
(D) 5
Show Answer/Hide
105. 3 पदों के लिए कुल 7 अभ्यर्थी हैं। पदों को कुल कितने प्रकार से भरा जा सकता है –
(A) 120
(B) 130
(C) 100
(D) 210
Show Answer/Hide