UTET Paper I 2019 Answer Key

UTET Exam 06 Nov 2019 Paper – 1 (Environmental Science) (Official Answer Key)

136. ओजोन परत की मोटाई नापी जाती है:
(A) पी.पी. एम. में
(B) पी.पी.बी. में
(C) डेसीबल्स में
(D) डॉब्सन इकाई में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

137. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम अधिनियमित किया गया था:
(A) वर्ष 1986 में
(B) वर्ष 1992 में
(C) वर्ष 1984 में
(D) वर्ष 1974 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. समेकित बाल विकास सेवाओं (आई.सी.डी.एस.) का मुख्य उद्देश्य हैः
(A) प्रतिरक्षा
(B) स्वास्थ्य जाँच एवं सिफारिशी सेवायें
(C) पूर्वस्कूली एवं अनौपचारिक शिक्षा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. आई.एस.ओ.14000 मानक संबंधित हैं:
(A) प्रदूषण प्रबंधन
(B) जोखिम प्रबंधन
(C) पर्यावरण प्रबंधन
(D) उपरोक्त से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140. सौर ऊर्जा संग्रहित होती है :
(A) कार्बन-कार्बन बंध में
(B) हरी पत्तियों में
(C) जीवाश्म ईंधन में
(D) बायोमास रूप में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

141. कुछ जीव जैसे घास, सिंहपर्णी, चूहे, टिड्डे एवं मल एक खाली स्थान पर रहते हैं, सामूहिक रूप से इन्हें कहते हैं :
(A) पारिस्थितिक तंत्र
(B) समुदाय
(C) जनसंख्या
(D) पारस्परिक सहयोग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षक के रूप में आप बच्चों को चिड़ियाघर ले जाने की योजना बनाते हैं। आप बच्चों को निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधि करने की अनुमति नहीं देंगे?
(A) चिड़ियाघर के जानवरों के लिए बहुत सारी खाने की सामग्री ले जाना
(B) चिड़ियाघर में विभिन्न जानवर कौन सा भोजन खाते हैं, यह पता लगाना
(C) चिड़ियाघर में जिन जानवरों को वे देखेंगे, उनकी फोटो एकत्रित करना
(D) चिड़ियाघर में उन्होंने जो देखा उसका चित्र बनाने के लिए उनकी ड्राइंग की कापी को साथ ले जाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

143. दुर्गा एक गांव में रहती है और लकड़ी या गोबर के उपले का ईंधन इस्तेमाल करते हुए चूल्हे पर खाना पकाती है। पिछले तीन महीनों से उसे तेज खांसी आ रही है, इसका कारण हो सकता है –
(A) ईंधन के जलने से उत्पादित कार्बन मोनोक्साइड जो उसके श्वसन नली में जमा हो गई होगी
(B) जलते हुए ईंधन से उत्पादित काला धुआं जो उसके श्वसन नली में जमा हो गया होगा
(C) जलते हुए ईंधन के धुएं से उसे एलर्जी हो गई होगी
(D) उसकी झोपड़ी के अन्दर और बाहर प्रदूषण तथा वृद्धावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (A and B)
 

144. पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य-पुस्तक में पहेलियां शामिल करने का निम्नलिखित में से कौन सा उद्देश्य नहीं है?
(A) बच्चों में आलोचनात्मक चिंतन शक्ति विकसित करना
(B) बच्चों में तर्क शक्ति का विकास करना
(C) बच्चों के मस्तिष्क को भ्रमित करना और उन्हें इस भ्रम का आनन्द उठाने देना
(D) सृजनात्मक चिंतन की योग्यता और उत्सुकता का विकास करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

145. दोपहर के भोजनावकाश के बाद पर्यावरण अध्ययन पढ़ाते समय आप पाते हैं कि छात्र पाठ में रूचि नहीं ले रहे हैं, आप क्या करेंगे?
(A) बच्चों को खेलने के लिए बाहर मैदान में ले जायेंगे
(B) उन्हें अपने सिर को डेस्क पर रखने और आराम करने के लिए कहेंगे
(C) पाठ को रोचक बनाने के लिए विविध बुद्धिमत्ता पर आधारित श्रव्य दृश्य सहायक का उपयोग करेंगे
(D) विषय को तत्काल बदलेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. एक अध्यापक अपने विद्यार्थियों को विभिन्न जानवरों के चित्र देता है और उन जानवरों के चित्रों में रंग भरने को कहता है जो हमारे घरों में नहीं रहते। इस क्रिया कलाप का उद्देश्य है
(a) सृजनात्मकता का विकास करना
(b) अवलोकन का विकास करना
(c) वर्गीकरण कौशल का विकास करना
(d) डाटा संग्रह का विकास करना
उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं?
(A) a, c और d
(B) a, b और d
(C) a, b site d
(D) b, c और d

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. प्रथम ओजोन छिद्र पाया गया –
(A) उत्तरी ध्रुव के ऊपर
(B) अंटार्कटिक के ऊपर
(C) अफ्रीका के ऊपर
(D) दक्षिण ध्रुव के ऊपर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

148. वातावरण की आर्द्रता मापी जाती है –
(A) फोटोमीटर द्वारा
(B) हाइग्रोमीटर द्वारा
(C) पोटोमीटर द्वारा
(D) इनमें से कुछ नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

149. नदी में जल प्रदूषण को किसकी घुलित मात्रा से मापा जाता है
(A) क्लोरीन
(B) ओजोन
(C) नाइट्रोजन
(D) आक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

150. निम्न में से कौन सर्वाधिक स्थिर पारिस्थितिकी तन्त्र है –
(A) वन
(B) रेगिस्तान
(C) पहाड़
(D) समुद्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!