121. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) कर्नाटक
Show Answer/Hide
122. जब नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) आरबीआई (सीआआर) द्वारा बढ़ाया जाता है, तो यह :
(A) अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा।
(B) शुरुआत में आपूर्ति बढ़ाएगा लेकिन बाद में स्वत: घटाएगा।
(C) अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति में कमी लाएगा।
(D) अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति बढ़ाएगा।
Show Answer/Hide
123. “पशुपति मुहर” सिंधु घाटी सभ्यता के ________ स्थल से मिली है।
(A) मोहनजोदड़ो
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) बनवाली
Show Answer/Hide
124. निम्नलिखित में से कौन-सा देश बैंकॉक, थाईलैंड में APPU (एशियन पैसिफिक पोस्टल यूनियन) का प्रभार लेता है?
(A) भारत
(B) इटली
(C) आयरलैंड
(D) फ्रांस
Show Answer/Hide
125. भारतीय संविधान में “सामाजिक समानता” का अर्थ है :
(A) समाज के सभी वर्गों के लिए समान अवसर ।
(B) शिष्ट वर्ग के प्रति पक्षपात।
(C) मौजूदा प्रणाली को संशोधित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।
(D) केवल महिलाओं को समान अवसर ।
Show Answer/Hide
126. “विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस” (वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे ) 2023 कब मनाया गया?
(A) 18 मार्च
(B) 11 मार्च
(C) 16 मार्च
(D) 20 मार्च
Show Answer/Hide
127. लाफिंग गैस क्या है?
(A) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पेरोक्साइड
(D) नाइट्रोजन सल्फाइड
Show Answer/Hide
128. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन, लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए महत्त्वपूर्ण है?
(A) विटामिन B-12
(B) विटामिन D
(C) विटामिन E
(D) विटामिन C
Show Answer/Hide
129. मिश्मी जनजाति भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य की निवासी है ?
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मणिपुर
Show Answer/Hide
130. निम्नलिखित में से किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप स्थित है?
(A) केरल
(B) असम
(C) गोवा
(D) मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
131. निम्नलिखित में से कौन-सी शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?
(A) अंतर्जंघिका
(B) रकाब (स्टेपीज़)
(C) पश्चकपालास्थि
(D) जाँघ की हड्डी
Show Answer/Hide
132. भारतीय संवधान की किस अनुसूची में पंचायतों की शक्तियों का वर्णन किया गया है?
(A) 11वीं अनुसूची
(B) 9वीं अनुसूची
(C) 8वीं अनुसूची
(D) 10वीं अनुसूची
Show Answer/Hide
133. विश्व प्रसिद्ध “मथानिया मिर्च” किस राज्य से संबंधित है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) ओडिशा
Show Answer/Hide
134. पानी के दबाव की स्थिति में उगने वाले पौधों को किस नाम से जाना जाता है?
(A) जीरोफाइट्स
(B) हाइग्रोफाइट
(C) मेसोफाइट
(D) हाइड्रोफाइट
Show Answer/Hide
135. गारो और खासी किस राज्य की सहयोगी राजभाषाएँ हैं?
(A) छत्तीसगढ़
(B) आंध्र प्रदेश
(C) झारखंड
(D) मेघालय
Show Answer/Hide
136. निम्नलिखित में से कौन-सा पहला और सबसे बड़ा निक्षेपागार है जो वर्तमान में भारत में कार्यरत है ?
(A) NSDL
(B) BSI
(C) UBI
(D) CDSL
Show Answer/Hide
137. टोडर मल को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता था?
(A) मुशरिफ-ए-दीवान
(B) अज़ियाओ-दीन
(C) खान-ए-खान
(D) खान-ए-आजम
Show Answer/Hide
138. कलमकारी चित्रकला का संबंध है:
(A) दक्षिण भारत में हाथ से रंगा हुआ सूती कपड़ा ।
(B) भारत के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक ब्लॉक चित्रित ऊनी कपड़ा।
(C) उत्तर-पश्चिमी भारत में हाथ से चित्रित सजावटी रेशमी कपड़ा।
(D) उत्तर-पूर्व भारत में बाँस हस्तशिल्प पर एक हस्तनिर्मित चित्र।
Show Answer/Hide
139. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 338
(B) अनुच्छेद 330
(C) अनुच्छेद 333
(D) अनुच्छेद 326
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित में से कौन पाँचवीं पीढ़ी के कंप्यूटरों की नींव है?
(A) वैक्यूम ट्यूब
(B) ट्रांजिस्टर
(C) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
(D) VVLSI
Show Answer/Hide