UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (I) Answer Key

UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (First Shift) Answer Key

121. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. जब नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) आरबीआई (सीआआर) द्वारा बढ़ाया जाता है, तो यह :
(A) अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा।
(B) शुरुआत में आपूर्ति बढ़ाएगा लेकिन बाद में स्वत: घटाएगा।
(C) अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति में कमी लाएगा।
(D) अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति बढ़ाएगा।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. “पशुपति मुहर” सिंधु घाटी सभ्यता के ________ स्थल से मिली है।
(A) मोहनजोदड़ो
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) बनवाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. निम्नलिखित में से कौन-सा देश बैंकॉक, थाईलैंड में APPU (एशियन पैसिफिक पोस्टल यूनियन) का प्रभार लेता है?
(A) भारत
(B) इटली
(C) आयरलैंड
(D) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. भारतीय संविधान में “सामाजिक समानता” का अर्थ है :
(A) समाज के सभी वर्गों के लिए समान अवसर ।
(B) शिष्ट वर्ग के प्रति पक्षपात।
(C) मौजूदा प्रणाली को संशोधित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।
(D) केवल महिलाओं को समान अवसर ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. “विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस” (वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे ) 2023 कब मनाया गया?
(A) 18 मार्च
(B) 11 मार्च
(C) 16 मार्च
(D) 20 मार्च

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. लाफिंग गैस क्या है?
(A) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पेरोक्साइड
(D) नाइट्रोजन सल्फाइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

128. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन, लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए महत्त्वपूर्ण है?
(A) विटामिन B-12
(B) विटामिन D
(C) विटामिन E
(D) विटामिन C

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. मिश्मी जनजाति भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य की निवासी है ?
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मणिपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. निम्नलिखित में से किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप स्थित है?
(A) केरल
(B) असम
(C) गोवा
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. निम्नलिखित में से कौन-सी शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?
(A) अंतर्जंघिका
(B) रकाब (स्टेपीज़)
(C) पश्चकपालास्थि
(D) जाँघ की हड्डी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. भारतीय संवधान की किस अनुसूची में पंचायतों की शक्तियों का वर्णन किया गया है?
(A) 11वीं अनुसूची
(B) 9वीं अनुसूची
(C) 8वीं अनुसूची
(D) 10वीं अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (A)

133. विश्व प्रसिद्ध “मथानिया मिर्च” किस राज्य से संबंधित है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. पानी के दबाव की स्थिति में उगने वाले पौधों को किस नाम से जाना जाता है?
(A) जीरोफाइट्स
(B) हाइग्रोफाइट
(C) मेसोफाइट
(D) हाइड्रोफाइट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. गारो और खासी किस राज्य की सहयोगी राजभाषाएँ हैं?
(A) छत्तीसगढ़
(B) आंध्र प्रदेश
(C) झारखंड
(D) मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

136. निम्नलिखित में से कौन-सा पहला और सबसे बड़ा निक्षेपागार है जो वर्तमान में भारत में कार्यरत है ?
(A) NSDL
(B) BSI
(C) UBI
(D) CDSL

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. टोडर मल को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता था?
(A) मुशरिफ-ए-दीवान
(B) अज़ियाओ-दीन
(C) खान-ए-खान
(D) खान-ए-आजम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. कलमकारी चित्रकला का संबंध है:
(A) दक्षिण भारत में हाथ से रंगा हुआ सूती कपड़ा ।
(B) भारत के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक ब्लॉक चित्रित ऊनी कपड़ा।
(C) उत्तर-पश्चिमी भारत में हाथ से चित्रित सजावटी रेशमी कपड़ा।
(D) उत्तर-पूर्व भारत में बाँस हस्तशिल्प पर एक हस्तनिर्मित चित्र।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

139. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 338
(B) अनुच्छेद 330
(C) अनुच्छेद 333
(D) अनुच्छेद 326

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. निम्नलिखित में से कौन पाँचवीं पीढ़ी के कंप्यूटरों की नींव है?
(A) वैक्यूम ट्यूब
(B) ट्रांजिस्टर
(C) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
(D) VVLSI

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!