21. जल संचयन वह है जिसमें _________ (सही कथन से वाक्य पूरा करो।)
(A) वर्षा जल भवनों की छतों पर इकट्ठा किया जाता है।
(B) वर्षा जल को आगे काम में न लेने की प्रक्रिया होती है।
(C) जल को पानी की टंकियों एवं बड़े बर्तनों में भरकर भविष्य के लिए रखा जाता है।
(D) वर्षा जल को मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठा करके भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लिया जाता है।
Show Answer/Hide
22. कंठ से उत्पन्न होने वाले वर्ण हैं-
(A) च, छ
(C) ग, घ
(B) ॠ र
(D) ड, ढ
Show Answer/Hide
23. अध्यक्ष महानगर पालिका को लिखे जाने वाला शिकायत पत्र किस श्रेणी में आएगा?
(A) व्यक्तिगत पत्र
(B) संपादकीय पत्र
(C) कार्यालयी पत्र
(D) व्यावसायिक पत्र
Show Answer/Hide
24. जब प्रथम वर्ण व्यंजन और दूसरा वर्ण स्वर हो तो उनके मध्य की संधि होगी-
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) अयादि संधि
(D) व्यंजन संधि
Show Answer/Hide
25. कबीरदास की भाषा कौन सी है ?
(A) अवधी
(B) राजस्थानी
(C) पंचमेल खिचड़ी
(D) ब्रज
Show Answer/Hide
26. एक भारतीय आत्मा किनको कहा गया है?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) माखनलाल चतुर्वेदी
Show Answer/Hide
27. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी है?
(A) अनुच्छेद 343
(B) अनुच्छेद 344
(C) अनुच्छेद 342
(D) अनुच्छेद 346
Show Answer/Hide
28. प्राकृत, संस्कृत, अपभ्रंश, पालि इन भाषाओं में प्राचीनतम भाषा कौन सी है?
(A) संस्कृत
(B) अपभ्रंश
(C) पालि
(D) प्राकृत
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से कौन सी रचना / रचना संग्रह ब्रज भाषा में है?
(A) पद्मावत
(B) रसखान रचनावली
(C) कबीर ग्रंथावली
(D) रामचरितमानस
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से किस कवि की काव्य भाषा ब्रज नहीं है?
(A) बिहारीलाल
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) सूरदास
(D) भारतेन्दु हरिशचन्द्र
Show Answer/Hide
31. ‘मानसरोवर’ में किस कहानीकार की कहानियाँ संगृहीत हैं ?
(A) कृष्णा सोबती
(B) प्रेमचंद
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) हरिशंकर परसाई
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में अपादान कारक का प्रयोग किस विकल्प में नहीं हुआ है ?
(A) वह चूहे से डरता है।
(B) पिताजी कार से गए हैं।
(C) बिल्ली छत से कूदी ।
(D) यमुना नदी हिमालय से निकलती है।
Show Answer/Hide
33. ‘से’ किस कारक का (विभक्ति) चिह्न होता है?
(A) कर्म
(B) अपादान
(C) संबोधन
(D) अधिकरण
Show Answer/Hide
34. ‘समझौता’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?
(A) ता
(B) आ
(C) झौता
(D) औता
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित में से ‘व्यष्टि’ शब्द का विलोम शब्द क्या होगा ?
(A) दृष्टि
(B) अक्षि
(C) समष्टि
(D) वृष्टि
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से कौन सा समास का प्रकार सही नहीं है ?
(A) यथानियम – द्वंद्व समास
(B) पर्णकुटी – अव्ययीभाव समास
(C) विद्याभंडार – तत्पुरुष समास
(D) पंचवटी – द्विगु समास
Show Answer/Hide
37. ‘हम चूड़ियाँ पहन रहे हैं।’ वाक्य की क्रिया किस काल की है?
(A) सामान्य वर्तमान काल
(B) संदिग्ध वर्तमान काल
(C) अपूर्ण वर्तमान काल
(D) पूर्ण वर्तमान काल
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से कौन सा संधि-विच्छेद सही है ?
(A) मध्वरि = मधु + अरि
(B) व्याकुल = व्या + कुल
(C) महाविद्यालय = महा + विद्या + लय
(D) महर्षि = महा + अर्षि
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौन सा अर्थालंकार का एक प्रकार है ?
(A) श्लेष अलंकार
(B) वक्रोक्ति अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) यमक अलंकार
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से ‘मौन और संपन्न’ शब्दों के क्रमशः सही विलोम शब्दों का चयन कीजिए:
(A) मौखिक, आसन्न
(B) मुखर, विपन्न
(C) मूक, विपन्न
(D) भाषण, निष्पन्न
Show Answer/Hide