41. ‘कबहुँक हों यहि रहनि रहौंगो
श्री रघुनाथ कृपालु कृपा ते संत सुभाव गहोंगी।
जथा लाभ संतोष सदा काहूँ सो कछु न चहौंगो।
परहित निरत निरंतर मन-क्रम-वचन नेम निवहोंगी।’
उपर्युक्त पंक्तियों में निहित रस कौन सा है ?
(A) शांत रस
(B) रौद्र रस
(C) वीर रस
(D) भयानक रस
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित उदाहरणों में से श्रृंगार रस का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) पास ही मिलकर उगी है
बीच में अलसी हठीली
देह की पतली, कमर की है लचीली,
नील फूले फूल को सर पर चढ़ाकर
कह रही है जो छुए यह
दूँ हृदय का दान उसको।
(B) पानी केरा बुदबुदा अस मानस की जात।
देखत ही छिप जायगा ज्यों तारा परभात।।
(C) उद्वेलित कर अश्रु-रश्मियाँ
हृदय चिताएँ धधकाकर
महा महामारी प्रचंड हो
फ़ैल रही थी इधर-उधर
(D) गिरता न कभी चेतक – तन पर,
राणा प्रताप का कोड़ा था।
वह दौड़ रहा अरि-मस्तक पर,
या आसमान पर घोड़ा था।
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में से कौन सी वर्तनी शुद्ध है ?
(A) आर्शीर्वाद
(B) आर्शीवाद
(C) आशिर्वाद
(D) आशीर्वाद
Show Answer/Hide
44. निम्न में से कौन से विकल्प में पर्यायवाची युग्म सही नहीं है ?
(A) फणी – उरग
(B) पुरन्दर – अमरपति
(C) सरोवर- पुष्कर
(D) जलधि- अम्बुद
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द कौन सा है ?
(A) कटहल
(B) मकड़ी
(C) झरना
(D) कृपा
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से ‘शलाका’ का तद्भव रूप कौन सा है ?
(A) सलयका
(B) सलाका
(C) सिलाई
(D) सलाई
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से तत्सम और तद्भव का कौन सा युग्म सही नहीं है?
(A) वधू- बहू
(B) वणिक् – बनिया
(C) वर्तिका – बत्ती
(D) पौत्र-पुत्तर
Show Answer/Hide
48. ‘तरनि तनुजा तट तमाल तरुवर बहु छाए’ इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(A) अनुप्रास अलंकार
(B) अतिशयोक्ति अलंकार
(C) उपमा अलंकार
(D) रूपक अलंकार
Show Answer/Hide
49. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक है?
(A) जो बिना वेतन काम करता हो- अवैतनिक
(B) जिसमे सबकी सम्मति है- सर्वज्ञ
(C) क्षण में नष्ट होने वाला – क्षतिपूर्ति
(D) व्याकरण जानने वाला – वीरप्रसु
Show Answer/Hide
50. ‘प्रत्युत्पन्नमति’ शब्द के लिए सही वाक्यांश निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) उत्तर न देने की क्षमता वाला
(B) जो तत्काल शांत हो जाए
(C) जिसकी बुद्धि में तुरंत नई सूझ उत्पन्न हो
(D) जो फिर से उत्पन्न हुआ हो
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
(A) 20
(B) 18
(C) 29
(D) 27
Show Answer/Hide
52. सचिन राहुल से 6 साल छोटा है। यदि उनकी आयु का अनुपात 7 : 9 है, सचिन की आयु ज्ञात कीजिए ।
(A) 23
(B) 12
(C) 14
(D) 21
Show Answer/Hide
निर्देश (53-55 ) : इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:
सात मित्र A, B, C, D, E,F और G सोमवार से रविवार तक अलग-अलग दिन स्टेज शो में परफॉर्म करते हैं, जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। प्रत्येक एक अलग आइटम का प्रदर्शन करता है, जैसे संगीत, नृत्य, मिमिक्री, नाटक, वाद- विवाद, भाषण और एकालाप, जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों ।
B गुरुवार को ‘नाटक’ प्रदर्शित करता है और E रविवार को ‘संगीत’ प्रदर्शित करता है। G ‘मिमिक्री’ करता है लेकिन मंगलवार या शनिवार को नहीं। C का प्रदर्शन G के प्रदर्शन के अगले दिन है। D सोमवार को प्रदर्शन करता है लेकिन ‘नृत्य’ या ‘वाद-विवाद’ नहीं। A ‘एकालाप’ करता है जो ‘भाषण’ के अगले दिन होता है। शनिवार को ‘नृत्य’ नहीं किया जाता है।
53. नृत्य कौन करता है?
(A) C
(B) D
(C) C या D
(D) F
Show Answer/Hide
54. D द्वारा कौन सा आइटम और किस दिन किया जाता है?
(A) मिमिक्री – सोमवार
(B) नाटक-बुधवार
(C) भाषण – सोमवार
(D) संगीत-गुरुवार
Show Answer/Hide
55. वाद-विवाद में कौन परफॉर्म करता है?
(A) B
(B) F
(C) C
(D) D
Show Answer/Hide
56. ऐसे प्रत्येक 8 को गिनें जिसके ठीक पहले 6 नहीं है लेकिन ठीक बाद में 3 या 4 है। ऐसे कितने 8 हैं?
6 8 3 7 6 8 4 9 4 8 4 3 6 8 3 8 4 5 9 3 7 8 9
(A) 2
(B) 4
(C) 1
(D) 3
Show Answer/Hide
57. यदि दी गई व्यवस्था से सभी A को हटा दिया जाए, तो निम्न में से कौन सा विकल्प दी गई व्यवस्था के बाएँ ओर से ग्यारहवाँ होगा?
C U B A E D E D A B E B A U C D B C A D B D U B C A C B E D A
(A) E
(B) D
(C) U
(D) C
Show Answer/Hide
58. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन के बाद दो धारणाएँ I और II दी गई हैं। धारणा एक ऐसी चीज है जिसे माना जाता है या लिया जाता है। आपकों दिए गए कथन को सत्य मानना है और फिर निर्धारित करना है कि निम्नलिखित में से कौन सी धारणा कथन के अनुसार मान्य है। उत्तर इस प्रकार दें:
कथन: हमारी अनुमति के बिना हमारे सॉफ्टवेयर की नकल न करें – एक सूचना
धारणाएँ :
I. सॉफ्टवेयर की नकल करना संभव है।
II. ऐसी चेतावनी का कुछ तो असर होगा ।
(A) अगर केवल धारणा I अंतर्निहित है।
(B) यदि धारणा I या धारणा II अंतर्निहित है।
(C) यदि दोनों धारणाएँ I और II अंतर्निहित हैं।
(D) यदि केवल धारणा II अंतर्निहित है।
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित प्रश्न में कथन दिए गए हैं और इन कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। निष्कर्षों को पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा, सामान्य ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन : कुछ प्रश्न उत्तर हैं। कुछ उत्तर लेखक हैं। सभी लेखक कवि है।
निष्कर्ष :
I. कुछ लेखक उत्तर है।
II. कुछ कवि प्रश्न है ।
III. सारे प्रश्न कवि हैं।
IV. कुछ कवि उत्तर है।
(A) केवल I और II अनुसरण करते हैं।
(B) केवल III और IV अनुसरण करते हैं।
(C) केवल II और III अनुसरण करते हैं।
(D) केवल I और IV अनुसरण करते हैं।
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
132 156 __?__ 210 240 272
(A) 196
(B) 199
(C) 204
(D) 182
Show Answer/Hide