UPSSSC VDO Examination 2018 Solved Paper

UPSSSC VDO 22 DEC 2018 (1st Shift ) Exam Papers (Answer Key)

141. विश्व बाघ दिवस (वर्ल्ड टाइगर डे) कब मनाया जाता है?
(A) 21 अप्रैल को
(B) 23 मई को
(C) 18 जून को
(D) 29 जुलाई को

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

142. भारत का पहला वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्मेलन (ग्लोबल मोबिलिटी समिट) कहां आयोजित किया गया था?
(A) नई दिल्ली
(B) पुणे
(C) लखनऊ
(D) मुंबई

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

143. निम्नलिखित सरकारों में से किस ने सूर्यशक्ति किसान योजना का प्रारंभ किया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) ओडिशा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

144. हरियाणा सरकार द्वारा अपने पंचायतों को स्टार रैंकिंग देने के लिए शुरू की गई 7-सितारा ग्राम पंचायत इंद्रधनुष योजना कितने सामाजिक मानकों पर आधारित है?
(A) 9
(B) 7
(C) 5
(D) 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

145. तेलंगाना पुलिस ने राज्य के पूरे पुलिस विभाग के व्यावसायिक संचार और सहयोग की जरूरतों का समर्थन करने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है।
(A) पीपल कनेक्ट
(B) क्राइम कनेक्ट
(C) लॉ कनेक्ट
(D) सी.ओ.पी. कनेक्ट

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

146. हाल ही में निम्नलिखित में से किसको त्रिपुरा का राज्यफल घोषित किया गया है?
(A) क्वीन अनानस
(B) किंग ऑरेंज
(C) प्रिंस आम
(D) क्वीन लिची

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

147. नाबार्ड (NABARD) का विस्तृत रूप क्या है?
(A) नेशनल एग्रीकल्चरल बैंक फॉर एग्रो एंड रुरल डेवलपमेंट
(B) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट
(C) नेशनल बैंक फॉर एसेट एंड रुरल डेवलपमेंट
(D) न्यू बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

148. निम्नलिखित देशों में से कौन सा दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर बाजार है?
(A) ब्राज़िल
(B) अमेरीका
(C) रूस
(D) भारत

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

149. 27-29 सितंबर 2018 के दौरान ‘अन्नपूर्णा – वर्ल्ड ऑफ फूड इंडिया’ के 13वें संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) भोपाल
(D) पटना

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

150. 2017-18 के दौरान निम्नलिखित में से कौन सा देश दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक था?
(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

 

Read Also …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!