UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2017 (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2017 (Answer Key)

भाग – II : सामान्य बुद्धि परीक्षण

41. निम्न में असंगत को चुनिए।
(a) शेर : मांद
(b) पक्षी : घोंसला
(c) बिल्ली : म्याऊ
(d) मधुमक्खी : छत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. उस विकल्प का चयन करें जो चौथे चित्र से वही संबंध रखता है, जो पहला चित्र दूसरे चित्र से रखता है।
UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2017 Answer Key
UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2017 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. उस विकल्प का चयन करें जो नीचे दिए गए शब्दों की| श्रेणी से संबंध रखता हो। सिनेमा, अभिनेता, निर्देशक
(a) पुस्तक
(b) रोग
(c) प्रधानाचार्य
(d) थिएटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. मक्खन दूध से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार कागज ______ से संबंधित है।
(a) लिखने
(b) कलम
(c) लुगदी
(d) रबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. निम्न में से कौन सा आरेख बैंगन, भोजन, सब्जी को सही ढंग से प्रदर्शित करता है?
UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2017 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. यदि, किसी भाषा में, ‘girls are very beautiful’ के लिए कूट है ‘9234’, beautiful persons need encouragement’ के लिए कूट है ‘4567’, ‘encouragement is very important persons are rare’ के लिए कूट है ‘2680’, तो उसी भाषा में ‘encouragement’ का कूट क्या होगा?
(a) 7
(b) 1
(c) 9
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी संख्या से वही संबंध रखता है जो दूसरी संख्या पहली संख्या से रखती है।
11 : 120 :: 15 : ______
(a) 224
(b) 225
(c) 242
(d) 252

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. निम्न श्रृंखला को पूरा करें।
1.5, 3, 4.5, 6, 7.5, 9, __, 12, 13.5, 15
(a) 9.5
(b) 10
(c) 10.5
(d) 11.5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. एक निश्चित कूटभाषा में, PEOPLE को ELPOEP लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में COUNTRY को किस रूप में लिखा जाएगा?
(a) YRTNVOC
(b) YRTUMOC
(c) YRTUNOC
(d) YRTNUOC

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. निम्न शब्दों को एक सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें।
1. लाल किला
2. विश्व
3. दिल्ली
4. भारत
5. ब्रह्मांड
(a) 1, 3, 4, 5, 2
(b) 1, 3, 4, 2, 5
(c) 1, 4, 3, 2, 5
(d) 1, 3, 2, 4, 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)
सार्थक

51. नीचे दिए गए कथन और निष्कर्षों पर विचार करें और ये ज्ञात करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है/हैं।
कथनः कोई भी देश इन दिनों पूरी तरह आत्मनिर्भर नहीं है।
निष्कर्षः
1. सामान्य रूप में देशवाशी आलसी हो गये हैं।
2. वह सब कुछ पैदा और उत्पादित करना असंभव है जिसकी एक देश को जरूरत होती है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) न निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. रानी अपने घर से पहले 15 m सामने और फिर 15 m दाएं चलती है। उसके बाद हर बार बाएं मुड़ते हुए वह क्रमशः 10, 25 और 25 m चलती है। वह अब अपने घर से कितनी दूर है?
(a) 25 m
(b) 20 m
(c) 15 m
(d) 10 m

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. अनुपस्थित पद का चयन करें।
A2C, B4D, CHE, D16F, ______, F64H
(a) E24G
(b) E32F
(c) E32G
(d) E36G

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. प्रश्न और दो कथन दिए गए है। ये ज्ञात करें कि कौन-सा/से कथन दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक/पर्याप्त है/हैं।
प्रश्नः A, B, C, D और E में से सबसे हल्का कौन है?
कथन:
I. C, B और E से भारी है लेकिन D से हल्का है।
II. D सबसे भारी नहीं है।
(a) केवल कथन I ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन II ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) या तो केवल कथन I या केवल कथन II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और कथन II दोनों एक साथ भी, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. अमदा की कॉलेज बस का मंह उसके कॉलेज पहंचने पर उत्तर की ओर है। अमूदा के घर से रवाना होने के। बाद, वह दो बार दाएँ और फिर कॉलेज पहंचने से पहले एक बार बाएं मुड़ी थी। अमूदा के घर के सामने वाले बस स्टॉप से रवाना होने के समय बस का मुंह किस दिशा में था?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. कुमार ने कहा, “यह लड़की मेरी मां के पोते की पत्नी है”। लड़की का कुमार के साथ क्या संबंध है?
(a) पुत्रवधु
(b) सास
(c) बहन
(d) पुत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. नीचे दिए गए कथनों और निष्कर्षों पर विचार करें और ये ज्ञात करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है/करते हैं।
कथनः
सभी महिलाएं फूल हैं
सभी फूल तोते हैं।
निष्कर्षः
I. सभी महिलाएं तोते हैं।
II. सभी तोते महिलाएं हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. आपको एक प्रश्न और दो तर्क दिए गए हैं। निर्णय लें कि प्रश्न के संबंध में कौन सा/से तर्क मजबूत है/हैं।
प्रश्न : क्या हमारे देश में लक्जरी होटल प्रतिबंधित कर दिए जाने चाहिए?
तर्क :
I. नहीं धनाढ्य विदेशी पर्यटकों को| ठहरने के लिए कोई स्थान नहीं होगा।
II. हां, यह वे स्थान है जहां से अंतर्राष्ट्रीय अपराधी अपना काम करते हैं।
(a) केवल तर्क I मजबूत है।
(b) केवल तर्क II मजबूत है।
(c) या तो तर्क I या तर्क II मजबूत है।
(d) न तो तर्क I और न ही तर्क II मजबूत है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. यदि ‘p’ का अर्थ ‘+’ है, ‘q’ का अर्थ ‘—’ है, ‘r’ का अर्थ ‘x’ और ‘s’ का अर्थ ‘÷’ है, तो
20 r 5 p 10 q 20 s 10 = ?
(a) 100
(b) 101
(c) 105
(d) 108

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. निम्न जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए। प्रश्न का उत्तर दें।
Y + Y का अर्थ है X, Y का पिता है
X – Y का अर्थ है X, Y की पत्नी है
Y x Y का अर्थ है X, Y का भाई है
X # Y का अर्थ है x,Y की पुत्री है
यदि M + N # L हो, तो निम्न में से कौन सा सत्य है?
(a) M, Lका भाई है।
(b) M, L का पिता है।
(c) M, L का पति है।
(d) M, L का पुत्र है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!