UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2016 (Answer Key) – TheExamPillar - Page 3
UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2016 (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2016 (Answer Key)

भाग – II : सामान्य बुद्धि परीक्षण

निर्देश (प्रश्न संख्या 41 से 43) : लुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए।

41.
UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2016 Answer Key

(a) 18
(b) 15
(c) 12
(d) 9

Show Answer/Hide

42.
UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2016 Answer Key

(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 9

Show Answer/Hide

43.
UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2016 Answer Key

(a) 549
(b) 594
(c) 459
(d) 945

Show Answer/Hide

44. जो जोड़ी अलग है, उसकी पहचान कीजिए।
(a) सम्पत्ति : देनदारियाँ
(b) फायदा : लाभ
(c) नामे : श्रेय जाती
(d) आमदनी : व्यय

Show Answer/Hide

45. किसी कोड में यदि DECEMBER को ERMBCEDE लिखा जाता हो, तो उसी कोड में NOVEMBER को लिखा जा सकता है:
(a) EMRBVENO
(b) ERBMVENO
(c) REMBVENO
(d) ERMBVENO

Show Answer/Hide

46. एक लड़के को किसी संख्या को ⅞ गुणा करने के लिए कहा गया था। उसने संख्या को 17/8 से गुणा किया और उसे सही उत्तर से 30 ज्यादा प्राप्त हुआ। वह संख्या थी
(a) 24
(b) 3
(c) 8
(d) 21

Show Answer/Hide

47. नीचे अक्षरों की एक श्रृंखला दी गई है, जो कुछ निश्चित क्रम में है। इस क्रम का निर्धारण कीजिए और विकल्पों में से श्रृंखला के अगले दो अक्षरों का चयन कीजिए:
ZAXDVGTJRMP
(a) PR
(b) PS
(C) PN
(d) NS

Show Answer/Hide

48. नीचे दी गई श्रृंखला में कौन-सी संख्या गलत है?
3, 13, 31, 58, 91, 111
(a) 111
(b) 58
(c) 31
(d) 91

Show Answer/Hide

49. एक व्यक्ति 4 किमी. लम्बी सुरंग में एक रेलगाड़ी को घुसते हुए देखता है। यदि रेलगाड़ी की लम्बाई सुरंग की लम्बाई का आठवाँ भाग हो और वह 6 मिनट में सुरंग से | बाहर निकल गया हो, तो उसकी रफ्तार कितनी है?
(a) 48 किमी./घंटा
(b) 40 किमी./घंटा
(c) 45 किमी./घंटा
(d) 50 किमी./घंटा

Show Answer/Hide

निर्देश (प्रश्न संख्या 50 से 52): एक शब्द के बाद चार अन्य शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द का दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके गठन नहीं किया जा सकता है। चार विकल्पों में से वह शब्द ज्ञात कीजिए।

50. ENTERTAINING
(a) TERTIARY B
(b) INERTIA
(c) TANNING
(d) TREATING

Show Answer/Hide

51. PERSEVERANCE
(a) ENERVATE
(b) PRESERVE
(c) SEVERE
(d) SERENE

Show Answer/Hide

52. SUPERINTENDENT
(a) DENTIST
(b) PERTINENT
(c) TEENER
(d) RETENTION

Show Answer/Hide

निर्देशः (प्रश्न संख्या 53 और 54) : यदि ‘—’ है गुणन, ‘+’ है विभाजन, ‘.’ है घटाव तथा ‘÷’ है जोड़ना, तो सही समीकरण ज्ञात कीजिए।

53.
(a) 5 ÷ 8 – 3 . 3 = 36
(b) 9 + 3 – 1 ÷ 9 = 10
(c) 15 . 2 – 3 + 3 = 39
(d) 9 – 7 ÷ 7 + 7 = 64

Show Answer/Hide

54.
(a) 17.1 – 4 ÷ 8 = 29
(b) 15 – 7 . 5 + 20 = 104
(c) 25 ÷ 7 . 2 – 5 = 22
(d) 10 + 5 . 2 + 13 = 15

Show Answer/Hide

55. हनीफ़ को इच्छा होती है कि वह अपने दोस्त जोसेफ़ के घर का पता लगाए, जिसका घर उसके घर से 20 किमी. पूर्व की ओर है। हनीफ़ अपने घर से उत्तर की ओर 51 किमी. चल पड़ता है और दाहिना मोड़ लेते हुए और 11] किमी. चलता है। फिर वह दाहिना मोड़ लेता है और 9 किमी. चलता है। फिर वह बायाँ मोड़ लेता है और 9 किमी चलता है। उस जगह पर आकर वह जोसेफ़ को ढूँढने में मुश्किल में पड़ जाता है और रुक जाता है। वहाँ से कितनी दूरी और किस दिशा में हनीफ़ को चलना चाहिए ताकि वह जोसेफ़ का घर पता कर सके?
(a) उसे बाईं ओर मुड़कर 9 किमी. चलना चाहिए
(b) उसे दाईं ओर मुड़कर 4 किमी. चलना चाहिए
(c) उसे बाईं ओर मुड़कर 4 किमी. चलना चाहिए
(d) उसे सीधा 9 किमी. चलना चाहिए।

Show Answer/Hide

56. यदि A गणित के लिए चुने छात्रों की संख्या का B जीवविज्ञान की संख्या का तथा C भौतिक विज्ञान की संख्या का प्रतिनिधित्व करता है, तो कितने छात्रों ने दोनों भौतिक विज्ञान और जीवविज्ञान को चुना है (वृत्त के अन्दर का आँकड़ा छात्रों की संख्या को निरूपित करता है?
UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2016 Answer Key
(a) 38
(b) 10
(c) 26
(d) 32

Show Answer/Hide

57. यदि किसी महीने का 10वाँ दिन शनिवार होता है, तो उस महीने का 27वाँ दिन होगा।
(a) शनिवार
(b) मंगलवार
(c) सोमवार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

58. A, B का पिता है। B, C का भाई है। D, A की माँ है। C का D से क्या संबंध है?
(a) पुत्री
(b) माँ
(c) दादी
(d) बहन

Show Answer/Hide

59. दो भाइयों की आयु के बीच का अंतर उनके पिता और माता की आयु के बीच के अंतर के समान है। बड़े भाई की उम्र 15 साल है। छोटा भाई के जन्म लेने के समय उनकी माँ की उम्र 37 साल थी। यदि पिता, माता से 5 साल बड़ा हो, तो बड़े बेटे के जन्म के समय उनकी उम्र क्या थी?
(a) 32 साल
(b) 57 साल
(c) 25 साल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

60. आम के पेड़ और नारियल के पेड़ की ऊँचाई एकसमान है। केले का पेड़, ताड़ के पेड़ से छोटा है। अमरूद का पेड़ केले के पेड़ से छोटा है पर आम के पेड़ से ऊँचा है। कौन-सा पेड़ सबसे ऊँचा है?
(a) ताड़
(b) आम
(c) केला
(d) नारियल

Show Answer/Hide

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!