111. ‘नसीम-अल-बहर’ एक द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है । यह अभ्यास भारत और किस अन्य देश के बीच हुआ है ?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) ईरान
(c) सऊदी अरब
(d) ओमान
Show Answer/Hide
112. कोनेरू हम्पी, निम्नलिखित में से किस खेल की उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं ?
(a) मुक्केबाजी (बॉक्सिंग)
(b) टेबल टेनिस
(c) शतरंज (चैस)
(d) बिलियर्डस
Show Answer/Hide
113. खेलो इंडिया युथ गेम्स, 2020 (खेलो इंडिया युवा खेल, 2020) का आधिकारिक शुभंकर, निम्नलिखित में से कौन सा था ?
(a) विजय
(b) याया
(c) रोंगमैन
(d) अम्मू
Show Answer/Hide
114. जनवरी 2020 में, ईरान में तेहरान के इमाम खुमैनी विमान पत्तन से उड़ान के तुरंत बाद एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त (क्रैश) हुआ, जिसमें सवार लगभग 170 लोग मारे गये। यह वायुयान निम्नलिखित में से किसका था ?
(a) कतर एयरवेज
(b) यूक्रेन इन्टरनेशनल एयरलाइन्स
(c) सिंगापुर एयरलाइन्स
(d) कैथे पैसिफिक
Show Answer/Hide
115. MILAN, एक बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास, 2020 निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित किया गया था ?
(a) पोर्ट ब्लेयर
(b) कोच्ची
(c) विशाखापटनम
(d) पणजी
Show Answer/Hide
116. किसी गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या R तथा फोकस दूरी 6 में सही संबन्ध है
(a) R = f
(b) R = 2f
(c) R = 3f
(d) R = 4f
Show Answer/Hide
117. कांच के एक गिलास में पानी के अंदर रखा हुआ एक नींबू अपने वास्तविक आकार से बड़ा दिखाई देता है । ऐसा किस कारण से होता है ?
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का प्रकीर्णन
(c) प्रकाश का अपवर्तन
(d) प्रकाश का ध्रुवण (ध्रुवीकरण)
Show Answer/Hide
118. एक पतली झिल्ली से होकर प्रकाश नेत्र में प्रवेश करता है । इस झिल्ली को क्या कहा जाता है ?
(a) रेटिना
(b) कॉर्निया
(c) पुतली
(d) आइरिस
Show Answer/Hide
119. उस वैज्ञानिक का नाम क्या है, जिसने सूर्य के प्रकाश का स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए पहली बार कांच के प्रिज़्म का उपयोग किया ?
(a) सी. वी. रमन
(b) लॉर्ड रेले
(c) आइज़ैक न्यूटन
(d) एस. चन्द्रशेखर
Show Answer/Hide
120. एक औद्योगिक प्रशीतित्र (रेफ्रिजरेटर) जो 10 घंटे प्रतिदिन 30 दिनों के लिए कार्य करने पर 5 kW पावर (शक्ति) का उपयोग करता है, को परिचालित करने (चलाने) के लिए ऊर्जा का मूल्य होगा [दिया गया है कि प्रति kW.h ऊर्जा का प्रभार (खर्च) = ₹ 4]
(a) ₹ 600
(b) ₹ 6,000
(c) ₹ 1,200
(d) ₹ 1,500
Show Answer/Hide
121. चुम्बकीय क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) चुम्बकीय क्षेत्र एक राशि है जिस में दिशा और परिमाण होते हैं
(b) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं संवृत वक्र (क्लोज्ड कर्व) होती हैं
(c) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं खुला वक्र (ओपेन कर्व) होती हैं
(d) कोई भी दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को नहीं काटती हैं
Show Answer/Hide
122. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) बकिमिंस्टरफुलरीन कार्बन का एक अपरूप है
(b) हीरा विद्युत का एक अच्छा चालक है
(c) ग्रेफाइट विद्युत का एक अच्छा चालक है
(d) ग्रेफाइट में, प्रत्येक कार्बन परमाणु तीन अन्य कार्बन परमाणुओं से जुड़ा होता है
Show Answer/Hide
123. क्लोरोप्रोपेन अणु जिसका आण्विक सूत्र C3H7Cl है, में कितने सहसंयोजी आबंध होते है ?
(a) 6
(b) 8
(c) 9
(d) 10
Show Answer/Hide
124. किसी तत्व का सर्वाधिक मौलिक अभिलक्षण, निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) गलनांक
(b) परमाणु क्रमांक
(c) रंग
(d) परमाणु भार
Show Answer/Hide
125. न्यूट्रान की खोज किसने की थी ?
(a) जैम्स चैडविक
(b) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(c) जे. जे. थॉमसन
(d) जॉन डॉल्टन
Show Answer/Hide
126. किसी तत्व की परमाणु संहति, निम्नलिखित में से किसकी संख्या के योग के बराबर होती है ?
(a) केवल इलेक्ट्रानों और प्रोटॉनों की संख्या
(b) केवल प्रोटॉनों और न्यूट्रानों की संख्या के
(c) केवल इलेक्ट्रानों और न्यूट्रानों की संख्या
(d) इलेक्ट्रानों, प्रोटॉनों और न्यूट्रानों की संख्या के
Show Answer/Hide
127. निम्नलिखित में से कौन से एक तत्व का समस्थानिक, कैंसर के उपचार में प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) यूरेनियम
(b) कोबाल्ट
(c) सोडियम
(d) आयोडीन
Show Answer/Hide
128. एककोशिक जीवों की स्थिति में अतिरिक्त (आधिक्य) जल और अपशिष्टों को निष्कासित करने में, निम्नलिखित में से कौन सा कोशिका अंगक एक भूमिका निभा सकता है ?
(a) लाइसोसोम
(b) धानी (वैक्युओल)
(c) गॉल्जी काय
(d) अंतर्द्रव्यी जालिका
Show Answer/Hide
129. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भूमि के एकही (उसी) टुकड़े पर एक साथ (एक ही समय में) दो अथवा अधिक फसलें उगाने की पद्धति को वर्णित करता है ?
(a) फसल चक्रण (क्रॉप रोटेशन)
(b) मिश्रित फसल (मिक्स्ड क्रॉपिंग)
(c) अंतर-फसल (इन्टरक्रॉपिंग)
(d) मिश्रित खेती (मिक्स्ड फार्मिंग)
Show Answer/Hide
130. विषाणुओं (वाइरस) पर प्रतिजैविकों (एंटीबायोटिक दवाओं) के प्रभावों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(a) वाइरस “अजीवित (निर्जीव)” अस्तित्व हैं, किन्तु ये प्रतिजीवाणुओं के साथ पारस्परिक क्रिया (अंतः क्रिया) कर सकते हैं
(b) ऐन्टिबायोटिक्स लेने से विषाणु संक्रमण का उपचार होता है।
(c) वाइरस उपापचयी पथों से युक्त नहीं होते हैं जिन पर प्रतिजीवाणु कार्य कर सकते हैं, जबकि बैक्टीरिया में इस तरह के पथ होते हैं
(d) प्रतिजीवाणुओं के प्रति वाइरस प्रतिरोधी होते हैं
Show Answer/Hide
Nda 1 2021
18th April 2021
Thanks for answering
NDA question or ho to de do