UPSC NDA Exam 2020 - General Aptitude Test Part (B) (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC NDA (I) Exam 2020 Answer Key

UPSC NDA Exam 2020 – General Aptitude Test Part (B) (Answer Key)

71. निम्नलिखित में से कौन से पादप ऊतकों में मृत कोशिकाएं होती हैं ?
(a) बाह्यत्वचा (अधिचर्म)
(b) मृदूतक (पैरेन्काइमा)
(c) कॉलेन्काइमा (श्लेषोतक)
(d) दृढ़ोतक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. उपास्थि (कार्टलिज), निम्नलिखित में से किस में नहीं पाया जाता है ?
(a) कंठ (लेरिंगक्स)
(b) नासिका (नाक)
(c) कान (कर्ण)
(d) मूत्राशय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. दो उपग्रह वृत्तीय कक्षों (ग्रहपथों) में सूर्य की परिक्रमा करते हैं, जहाँ उनके कक्ष की त्रिज्याएं R1 = R और R2 = 4R के रूप में हैं । सूर्य के चारों ओर उनके आवर्तकालों (कालांक) का अनुपात (T1/T2) होगा
(a) 1/16
(b) ⅛
(c) ¼
(d) ½

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. एक धात्विक तार जिसका प्रतिरोध 20 ᘯ है, को लम्बाई में दो बराबर हिस्सों में काटा गया है । तत्पश्चात इन हिस्सों को समांतर में जोड़ा गया है । इस समान्तर (समानान्तर) संयोजन का प्रतिरोध किसके बराबर है ?
(a) 20 ᘯ
(b) 10 ᘯ
(c) 5 ᘯ
(d) 15 ᘯ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. एक समान तीव्रता का प्रकाश किसी पूर्णतया परावर्तक सतह पर लम्बवत गिरता है। यदि सतह का क्षेत्रफल आधा कर दिया जाय, तो इस पर विकिरण बल हो जाएगा
(a) दोगुना
(b) आधा
(c) चार गुना
(d) एक चौथाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. मानव नेत्र का वह भाग जिस पर प्रतिबिम्ब बनता है, क्या कहलाता है ?
(a) पुतली
(b) कॉर्निया
(c) रेटिना
(d) आइरिस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. नीचे दिए गए चित्र पर विचार कीजिए :
UPSC NDA 2020 Answer Key
एक प्रोटॉन किसी चुम्बकीय क्षेत्र में इसके लम्बवत (समकोण पर) प्रवेश करता है, जैसा कि ऊपर दर्शाया गया है। प्रोटॉन पर कार्य करने वाले बल की दिशा होगी
(a) दायीं तरफ
(b) बायीं तरफ
(c) पृष्ठ के बाहर
(d) पृष्ठ के अन्दर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन, ध्वनि के बारे में सही नहीं है ?
(a) प्रकाश की चाल की तुलना में ध्वनि धीमी चाल से आगे बढ़ती है
(b) ध्वनि तरंगें अनुप्रस्थ तरंगें हैं
(c) ध्वनि तरंगें अनुदैर्घ्य तरंगें हैं
(d) शुष्क वायु की तुलना में आई (नमीयुक्त) वायु में ध्वनि तीव्रता से चलती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. जब लघु पथ (शार्ट सर्किट) की दशा घटित होती है, परिपथ में धारा
(a) शून्य हो जाती है
(b) स्थिर बनी रहती है
(c) पर्याप्त रूप से बढ़ती है
(d) यादृच्छिक रूप से परिवर्तित होती रहती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. निम्नलिखित में से कौन सा एक, मानव नर प्रजनन तंत्र का घटक नहीं है ?
(a) गर्भाशय (सर्विक्स)
(b) मूत्रमार्ग (युअरीथ्र)
(c) शुक्राशय (सेमनल वेसिकल)
(d) शुक्रवाहक (बैस डेफरेन्ज़)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

81. निम्नलिखित में से कौन सा एक, जैवविविधता में कमी होने का कारण नहीं है ?
(a) बड़े पैमाने पर वन कटाई (निर्वनीकरण)
(b) वन उपज का दोहन
(c) पवित्र उपवनों का रखरखाव
(d) वन क्षेत्रों में अतिक्रमण (दखलंदाजी)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. निम्नलिखित में से कौन सा एक, भूजल में कमी का कारण नहीं है ?
(a) वनरोपण
(b) वनों की हानि
(c) भूजल को अत्यधिक मात्रा में निकालना
(d) बड़े पैमाने पर कंक्रीट भवनों का निर्माण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. निम्नलिखित में से कौन से प्रकार के विकिरण की तरंगदैर्घ्य सबसे छोटी (लघुतम) होती है ?
(a) सूक्ष्म तरंग (माइक्रोवेव)
(b) अवरक्त (इन्फ्ररेड)
(c) दृश्य प्रकाश
(d) ऐक्स-किरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. किसी परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला उपकरण है
(a) अपवर्तनांकमापी
(b) गैल्वनोमीटर
(c) श्यानतामापी (विस्कासितामापी)
(d) विवर्तनमापी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. निम्नलिखित में से कौन सा एक, बायोगैस का सबसे बड़ा घटक (कंपोजिशन) है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) मेथेन (मीथेन)
(c) हाइड्रोजन
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में सूर्य लाल (रक्ताभ) दिखाई देता है । प्रकाशिकी में, यह घटना जो सूर्य के इस तरह से दिखाई देने के लिए जिम्मेवार है, क्या कहलाती है ?
(a) परावर्तन
(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) व्यतिकरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. एक लेंस की क्षमता +2.0 डायोप्टर है । निम्नलिखित में से कौन सा कथन लेंस के बारे में सही है ?
(a) लेंस अवतल है और उसकी फोकस दूरी 0.5 मीटर है
(b) लेंस उत्तल है और उसकी फोकस दूरी 2.0 मीटर है
(c) लेंस उत्तल है और उसकी फोकस दूरी 0.5 मीटर है
(d) लेंस अवतल है और उसकी फोकस दूरी 2.0 मीटर है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. लगभग 70°C पर सोडियम बाइ-कार्बोनेट क्रमिक अपघटन (वियोजन) का गुण प्रदर्शित करता है, जो इसे बेकरी उत्पादों के लिए उपयोगी बनाता है । सोडियम बाइ-कार्बोनेट के इस उपयोग के लिए जिम्मेवार अपघटन उत्पाद है
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हाइड्रोजन
(c) जल वाष्प
(d) ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. कॉपर सल्फेट, सोडियम कार्बोनेट और जिप्सम में, क्रिस्टलन-जल के अणुओं की संख्या है
(a) क्रमशः 5, 10 और 2
(b) क्रमशः 10, 2 और 5
(c) क्रमशः 5, 2 और 10
(d) क्रमशः 2,5 और 10

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. जब सफेद कपड़े पर लगे हल्दी के धब्बे को साबुन से रगड़ कर पानी से धोया जाता है, तो रंगों के बदलने का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौन सा होता है ?
(a) पीला – गुलाबी – नीला
(b) पीला – लालभूरा – पीला
(c) पीला – लालभूरा – नीला
(d) पीला – नीला – गुलाबी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!