UPSC NDA Exam 2020 - General Aptitude Test Part (B) (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC NDA (I) Exam 2020 Answer Key

UPSC NDA Exam 2020 – General Aptitude Test Part (B) (Answer Key)

91. विरंजक चूर्ण और DDT के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(a) दोनों अकार्बनिक यौगिक हैं
(b) दोनों कार्बनिक यौगिक हैं
(c) दोनों में क्लोरीन होती है
(d) दोनों में कैल्सियम होता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. निम्नलिखित में से कौन सा, जल शुष्कक का सबसे बढ़िया उदाहरण है ?
(a) सिलिका जेल
(b) पॉलिस्टाइरीन
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) सोडियम कार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. निम्नलिखित में से कौन से खनिज अम्ल की खोज सबसे पहले हुयी थी ?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) फॉस्फोरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. संगलित स्फटिक (क्वार्टज़) का अपवर्तनांक 1.46 तथा नीलम का अपवर्तनांक 1.77 है। यदि क्वार्टज़ में प्रकाश की चाल vq है और नीलम में प्रकाश की चाल vs है, तो निम्नलिखित में से कौन सा एक संबंध सही
(a) vq > vs
(b) vs > vq
(c) vs = vq
(d) vs = vq/2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. एक अवतल दर्पण की स्थिति में, यदि किसी वस्तु को दर्पण के मुख्य फोकस F और ध्रुव Pके बीच में रखा गया है, तो प्रतिबिम्ब के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) प्रतिबिम्ब आभासी होगा
(b) प्रतिबिम्ब बढ़ा हुआ अथवा आवर्धित होगा
(c) प्रतिबिम्ब अनन्त पर बनेगा
(d) प्रतिबिम्ब सीधा होगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. निम्नलिखित में से किस द्वीप समूह का हिस्सा, न्यूजीलैंड माना जाता है ?
(a) माइक्रोनेशिया
(b) मेलानेशिया
(c) पोलिनेशिया
(d) हवाई द्वीप श्रृंखला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. PMKSY की शुरूआत 2015-16 के दौरान की गई थी
2. PMKSY का मूल उद्देश्य है – खेतों तक जल की भौतिक पहुँच को बढ़ाना
3. PMKSY का एक प्रमुख उद्देश्य है – खेत स्तर पर सिंचाई में निवेशों के अभिसरण (सम्मिलन) को प्राप्त करना
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. भारत के संविधान के अनुच्छेद 79 के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे/किन्हें भारत की संसद के एक भाग के रूप में वर्णित किया गया है ?
1. लोक सभा
2. राज्य सभा
3. भारत का राष्ट्रपति
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. पंचवर्षीय योजना पहली बार कहाँ शुरू की गई थी?
(a) चीन
(b) USSR
(c) भारत
(d) भूटान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. गरीबी हटाओ का आह्वान किस पंचवर्षीय योजना में सम्मिलित किया गया था ?
(a) चौथी पंचवर्षीय योजना
(b) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(c) छठी पंचवर्षीय योजना
(d) सातवीं पंचवर्षीय योजना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

101. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची I
(प्रमुख उद्देश्य)
सूची II
(पंचवर्षीय योजना)
A. तीव्रतर एवं अधिक समावेशी वृद्धि (विकास)  1. पहली
B. तीव्रतर, अधिक समावेशी और संधारणीय वृद्धि  2. पांचवीं
C. द्वितीय विश्व युद्ध से उत्पन्न असंतुलन को ठीक करना (सुधारना)  3. ग्यारहवीं
D. आत्म निर्भरता प्राप्त करना  4. बारहवीं

कूट:
. A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 3 4 1 2
(c) 2 4 1 3
(d) 2 143

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. निम्नलिखित में से कौन सा निदेशक सिद्धांत (निदेशक तत्व) संविधान (42वाँ संशोधन) अधिनियम, 1976 द्वारा जोड़ा गया था ?
(a) राज्य आय में असमानताओं को कम करेगा
(b) समान न्याय तथा मुफ्त कानूनी सहायता
(c) सहकारी सोसाइटी का संवर्धन
(d) शुरूआती बाल्यावस्था देख-भाल का प्रावधान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. दो या अधिक राज्यों के लिये एक सार्व उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की जा सकती है ?
(a) संसद द्वारा पारित एक कानून द्वारा
(b) भारत के उच्चतम न्यायालय के एक आदेश द्वारा
(c) भारत के राष्ट्रपति के एक आदेश द्वारा
(d) भारत के संविधान में एक संशोधन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. वर्ष 1928 में, कांग्रेसी नेताओं की एक समिति ने भारत के लिये एक संविधान का मसौदा तैयार किया । इस समिति की अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) महात्मा गांधी
(b) टी. बी. सप्रू
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. जयपाल सिंह के बारे में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) वे संविधान सभा के सदस्य थे
(b) उन्होंने आदिवासी महासभा की स्थापना
(c) वे पहली भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के कप्तान थे
(d) उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिये, एक अलग राज्य का अभियान चलाया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. कुपोषण के संदर्भ में “टिक्की मौसी” क्या है ?
(a) विशेष रूप से पैक की गयी एक खाद्य वस्तु
(b) एक शुभंकर
(c) एक स्कीम का नाम
(d) स्वास्थ्य सेवा देने वालों को दिया गया एक नाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. विश्व पर्यटन दिवस, 2019, की विषयवस्तु, निम्नलिखित में से क्या थी ?
(a) टिकाऊ (संधारणीय) पर्यटन
(b) पर्यटन और डिजिटल (परिवर्तन) रूपांतरण
(c) पर्यटन : जलवायु परिवर्तन की चुनौती की प्रतिक्रिया
(d) पर्यटन और नौकरियां (जॉब्स) : सभी के लिए एक बेहतर भविष्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)
27 September – World Tourism Day

108. निम्नलिखित में से किस देश ने सैन्य (थल सेना) अभ्यास TSENTR, 2019 का आयोजन किया ?
(a) रूस
(b) चीन
(c) कजाकिस्तान (कजाखिस्तान)
(d) किर्गिस्तान (किर्गिज़स्तान)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. निम्नलिखित में से किस देश को “कन्ट्री ऑफ विन्डस” (हवाओं का देश) कहा जाता है ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) डेनमार्क
(d) जर्मनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. निम्नलिखित में से कौन सा, भारत सरकार का सबसे पुराना वैज्ञानिक (साइंटिफिक) विभाग है ?
(a) जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी) विभाग
(b) भारतीय सर्वेक्षण विभाग (सर्वे ऑफ इंडिया)
(c) भारत मौसम विज्ञान विभाग
(d) DRDO

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!