UPSC NDA (I) Exam 2020 Answer Key

UPSC NDA Exam 2020 – General Aptitude Test Part (B) (Answer Key)

131. वर्ष 1914 में खोली गयी पनामा नहर, किसे जोड़ती है ?
(a) लाल सागर और भूमध्य सागर
(b) अटलांटिक महासागर और पैसिफिक महासागर
(c) हिन्द महासागर और पैसिफिक महासागर
(d) एड्रियाटिक सागर और काला सागर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. संयुक्त राष्ट्र के 51 आरंभिक (मूल) सदस्यों द्वारा 1945 में, संयुक्त राष्ट्र चार्टर (यूनाइटेड नेशन्स चार्टर) कहां पर हस्ताक्षरित किया गया था ?
(a) हेग सम्मेलन
(b) लंदन सम्मेलन
(c) सैन फ्रांसिस्को सम्मेलन
(d) बर्लिन सम्मेलन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. भारत में बनाये रखे गये भू-राजस्व अभिलेखों ने भूमि-प्रयोग को कितने वर्गों में बांटा है ?
(a) 6 वर्ग
(b) 9 वर्ग
(c) 15 वर्ग
(d) 21 वर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. भारत में शुष्क भूमि खेती मुख्यतः उन क्षेत्रों तक सीमित है, जहाँ वर्षा होती है ।
(a) 100 cm से कम
(b) 85 cm से कम
(c) 80 cm से कम
(d) 75 cm से कम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. सूखा संभावित श्रेणी से वर्जित होने के लिए, किसी क्षेत्र के सकल फसल क्षेत्र (सस्य क्षेत्र) का कितना प्रतिशत सिंचाई के अंतर्गत होना चाहिए ?
(a) 10 प्रतिशत या अधिक
(b) 20 प्रतिशत या अधिक
(c) 25 प्रतिशत या अधिक
(d) 30 प्रतिशत या अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

136. निम्नलिखित में से कौन सी एक, प्रशांत महासागर की धारा नहीं है ?
(a) ओयाशियो धारा
(b) अलास्का धारा
(c) अगुलहास धारा
(d) कैलिफोर्निया धारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. भारत में मानसून की अवधि, औसतन कितने समय के लिये विस्तारित होती है ?
(a) 80 – 140 दिन
(b) 100 – 120 दिन
(c) 90 – 130 दिन
(d) 100 – 140 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. निम्नलिखित में से कौन सा एक, दक्षिण पूर्वी चीन की प्राकृतिक वनस्पति है ?
(a) उपोष्ण पृथुपर्णी सदापर्णी वन
(b) उष्ण कटिबंधीय पृथुपी सदापर्णी वन
(c) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
(d) शीतोष्ण सदापर्णी वन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

139. निम्नलिखित में से कौन सी एक, कोल्ड लोकल विन्ड (शीत स्थानीय पवन) है ?
(a) सेंटा ऐना
(b) चिनूक
(c) मिस्ट्रल
(d) लू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140. बंगाल में ग्रामीण समाज (रूरल सोसायटी) के चिरस्थायी बंदोबस्त (परमानेंट सेटलमेंट) का परिणाम (प्रभाव) क्या था ?
(a) ब्रिटिश योमन किसानों की तरह ही कृषि की उन्नति करने के लिए जमींदारों ने पूंजी लगायी और उद्यम किया
(b) धनी (संपन्न) किसानों के एक समूह ने जिसे जोतेदार कहा जाता था, गांवों में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने में सफलता पायी
(c) रैयत (किसानों) पर निश्चित राजस्व लेवी (उगाही) लगाने के परिणामस्वरूप किसान समृद्ध (संपन्न) हुए
(d) जमींदारों पर निरीक्षणात्मक (पर्यवेक्षी) नियंत्रण लगाने के लिए कंपनी द्वारा आरंभ की गयी कलक्टरी (वसूली) की प्रणाली लोकप्रिय होने (बढ़ने) में असफल हो गयी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

141. राजमहल क्षेत्र में दामिन-ई कोह क्या था ?
(a) भूमि का एक विशाल क्षेत्र जिसका सीमांकन किया गया था और जिसे सान्थालों की भावी (भविष्य) भूमि घोषित किया गया था
(b) पहारियाओं की भूमि जो विशेष रूप से धान की खेती के लिए थी।
(c) ब्रिटिश इलाका (भूमि) जो उनके सैन्य (फौज) शिविर के लिए चिह्नित था
(d) निर्धारित किये गये किसानों को स्थापित करने के लिए अलग की गयी (तय की गयी) भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

142. सन 1857 के विद्रोह के बारे में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(a) यह राजाओं, नवाबों और तालुकदारों द्वारा सावधानीपूर्वक व्यवस्थित और नियोजित किया गया एक विद्रोह था
(b) इस विद्रोह के आरंभ होने (उभरने) और फैलने में अफवाहों और भविष्यवाणियों की कोई भूमिका नहीं थी
(c) 1857 में विद्रोही घोषणाओं द्वारा आबादी के सभी वर्गों से उनकी जाति और पंथ (धर्ममत) पर ध्यान दिए बिना, बारंबार अपील की गयी
(d) विद्रोहियों पर तेजी से और आसानी से नियंत्रण कर पाने में ब्रिटिश सफल रहे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

143. निम्नलिखित में से कौन सा एक, पंचशील का सिद्धांत नहीं था ?
(a) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व
(b) क्षेत्रीय अखंडता के लिए पारस्परिक सम्मान
(c) नाभिकीय निवारण (परमाणु प्रतिरोध)
(d) आंतरिक मामलों में अहस्तक्षेप

Show Answer/Hide

Answer – (C)

144. निम्नलिखित में से किसने, 1904 में, क्रांतिकारियों की एक गुप्त सोसाइटी (संस्था) अभिनव भारत स्थापित की थी ?
(a) खुदीराम बोस
(b) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(c) हर दयाल
(d) वी. डी. सावरकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

145. यह सिद्धांत कि स्वतंत्र भारत के लिये नये संविधान को तैयार करना मुख्यतः (यद्यपि अकेले नहीं) खुद (स्वयं) भारतीयों की जिम्मेवारी होनी चाहिए, पहली बार निम्नलिखित में से किस एक में स्वीकार किया गया था ?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 (गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1935)
(b) वाइसराय लिनलिथगो का अगस्त प्रस्ताव (ऑफर)
(c) क्रिप्स प्रस्ताव
(d) कैबिनेट मिशन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. निम्नलिखित में से कौन सा एक, पूर्वी कनाडा में एक प्रमुख पर्यावरणीय मुद्दा है ?
(a) अम्ल अवक्षेपण (अम्ल वर्षण)
(b) भौम जल क्षीणता (रिक्तता)
(c) भूमि निम्नीकरण (अवकर्षण)
(d) मरूस्थलीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

147. निम्नलिखित में से कौन सा पर्वत कैस्पियन सागर तथा काला सागर के बीच (मध्यस्थ) स्थित है ?
(a) काकेशस
(b) कार्पेथियन
(c) अपेनिन (एपनेइन)
(d) एलबर्ज (एल्ब्रुस)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. निम्नलिखित में से किन नदियों पर बगलिहार, दुलहस्ती और सलाल जल विद्युत परियोजनाएं (हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट) विकसित की गयी है ?
(a) चेनाब तथा झेलम
(b) चेनाब तथा सिन्धु
(c) रावी
(d) केवल चेनाब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. जीवमण्डल रिजर्व (निचय) के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. जीवमण्डल निचय के विचार की शुरूआत UNESCO द्वारा 1973-74 में की गई थी
2. भारत में 18 नामोद्दिष्ट जीवमण्डल निचय है
3. भारत के सभी जीवमण्डल निचय UNESCO के जीवमण्डल निचय के विश्व नेटवर्क में शामिल किये गये हैं
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150. निम्नलिखित में से कौन से देश की, समुद्र/ महासागर तक प्रत्यक्ष पहुँच (अभिगमन) नहीं है ?
(a) सीरिया
(b) जॉर्डन
(c) अज़रबैजान
(d) आर्मेनिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also :

Read related post

 

 

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!