NDA 2021 General Aptitude Test Answer Key

NDA I 2021 – General Aptitude Test Part – B (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित NDA (National Defence Academy) की 2021 प्रथम परीक्षा का आयोजन 18 April 2021 को किया गया। इस परीक्षा का प्रश्न पत्र द्वितीय सामान्य योग्यता परीक्षा (General Aptitude Test) का भाग – B (Part-B) यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।

UPSC conducted the NDA (National Defence Academy) I Exam 2021. NDA I 2021 Paper held on 18 April 2021. This paper General Aptitude Test Part B (General Knowledge) . NDA (I) 2021 General Aptitude Test Answer Key available here.

Exam  – NDA (I) 2021
Organized by – UPSC
Subject – General Aptitude Test
Booklet D
Date of Exam – 18 April 2021

NDA (I) 2021 Exam Paper GAT Part (A) Question 01 – 50Click Here
NDA (I) 2021 Exam Paper GAT Part (B) Question 51 – 150 (English Language)Click Here

NDA (I) 2021 Exam Paper (Answer Key)
General Aptitude Test  (Part – B)

51. उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं जिसमें कुछ खनिज जल को अवशोषित करते हैं, प्रसारित होते हैं और परिवर्तित हो जाते हैं?
(a) जलयोजन
(b) ऑक्सीकरण
(c) जल-अपघटन
(d) कार्बोनेटीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. निम्नलिखित में से कौन-सा दीर्घतम अक्षांश है?
(a) 90 डिग्री अक्षांश
(b) 23.5 डिग्री अक्षांश
(c) 0.0 डिग्री अक्षांश
(d) 66.5 डिग्री अक्षांश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. यदि भारत में दोपहर 12.00 बजे का समय है, तो उसी दिन किस याम्योत्तर में सुबह के 7.00 बचेंगे ?
(a) 7.5 डिग्री पूर्व देशांतर
(b) 7.5 डिग्री पश्चिम देशांतर
(c) 75 डिग्री पूर्व देशांतर
(d) 75 डिग्री पश्चिम देशांतर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. निम्नलिखित में से किसे मीराबाई का गुरु माना जाता है?
(a) दादू
(b) रैदास
(c) रामानन्द
(d) सूरदास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. महानवमी डिब्बा के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह महानवमी त्योहार के अवसर पर वितरित की जाने वाली मिठाइयों के बहुत बड़े डिब्बे का नाम था।
2. यह एक बृहत् मंच का नाम था जिसका आधार उभरी नक्काशी से आच्छादित था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/कौन में सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. आइन-ए-अकबरी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है।
(a) इसके रचयिता अबुल फज़ल थे।
(b) यह एक बृहत् कृति अकबर नामा का एक भाग है।
(c) इसमें उल्लेख किया गया है कि मुगल साम्राज्य में विविध जनसमुदाय थे और सामासिक संस्कृति थी।
(d) बाद में, शाहजहाँ के आदेश पर सदुल्लाह खान द्वारा इसमें संशोधन किए गए।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. स्वामी दयानंद सरस्वती
1. देवी एवं देवताओं की मूर्ति-पूजा के विरुद्ध थे ।
2. वेदों को अमोघ मानते थे ।
3. ईश्वर चंद्र विद्यासागर से मिले थे और उनसे विचार-विमर्श किया था ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं ?
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. सैय्यद अहमद खान ने अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की थी।
2. सैय्यद अहमद खान का धार्मिक सहिष्णुता में दृढ़ विश्वास था और उनके कॉलेज की निधि में हिन्दुओं, पारसियों और ईसाइयों ने अंशदान दिया था ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. अंड-करंड स्थलाकृति (बास्केट-ऑफ-एग्स टोपोग्राफी) निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) ड्रमलिन
(b) एस्कर
(c) सर्क
(d) मोरेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. निम्नलिखित में से किस ग्रह का घनत्व सर्वाधिक है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) पृथ्वी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

61. भूकंप तरंग के उद्गम बिंदु को क्या कहते हैं ?
(a) अधिकेंद्र
(b) फोकस
(c) प्रकाश-मंडल
(d) भूकंपी ज़ोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. स्थलमंडल की अधिकतम गहराई कहाँ पाई जाती है ?
(a) प्रशांत महासागर
(b) साइबेरियाई मैदान
(c) पेटागोनिया मरुस्थल
(d) हिमालय पर्वत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. मैग्मीय पदार्थ का एक बृहत् पिंड जो भू-पर्पटी की गहराई में ठंडा होता है और बड़े गुम्बदों के रूप में विकसित होता है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) महास्कंध (बैथोलिथ)
(b) लैकोलिथ
(c) लोपोलिथ
(d) फैकोलिथ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. निम्नलिखित में से कौन-सा तेल शोधन कारखाना (रिफाइनरी) असम में स्थित नहीं है ?
(a) तातीपाका
(b) नुमालीगढ़
(c) बोंगाईगाँव
(d) डिगबोई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. दो दशक के पश्चात् दक्षिण अफ्रीका से वापस आने पर महात्मा गाँधी भारत में सर्वप्रथम सार्वजनिक रूप से कहाँ और कब उपस्थित हुए थे ?
(a) वर्ष 1917 में चंपारण
(b) वर्ष 1916 में लखनऊ
(c) वर्ष 1916 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(d) वर्ष 1918 में अहमदाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने “पूर्ण स्वराज” की माँग कब और कहाँ रखी ?
(a) बम्बई, 1885
(b) लाहौर, 1929
(c) खेड़ा, 1917
(d) बम्बई, 1942

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. भारत में पुरुषों और स्त्रियों में संपूर्ण समता का उपबंध निम्नलिखित में से किसमें किया गया है ?
(a) भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 और 15
(b) भारत के संविधान की पाँचवीं अनुसूची
(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
(d) भारत के संविधान का अनुच्छेद 20

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्यों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
1. अब इनकी कुल संख्या 10 है, किंतु मूलतः यह संख्या 6 थी ।
2. केवल दो वर्ष की अवधि के लिए वे निर्वाचित होते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. निम्नलिखित में से किसमें 4 जुलाई, 1776 को अमेरिकी स्वतंत्रता का घोषणा-पत्र अंगीकृत किया गया था ?
(a) वॉशिंगटन सम्मेलन
(b) सैन फ्रांसिस्को सम्मेलन
(c) द्वितीय कॉन्टिनेन्टल काँग्रेस
(d) प्रथम कॉन्टिनेन्टॅल काँग्रेस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. 1917 की क्रांति में बोल्शेविकों ने जिस सरकार को हटा दिया था, उसका शासनाध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन था ?
(a) अलेक्जेंडर केरेन्स्की
(b) प्रिंस ल्वोव
(c) ग्रैंड ड्यूक सरगई
(d) ज़ार निकोलस द्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!