121. यदि दक्षिण-पूर्व को पूर्व कहें, उत्तर-पश्चिम को पश्चिम कहें, दक्षिण-पश्चिम को दक्षिण कहें और आगे भी इसी तरह कहें, तो उत्तर (नॉर्थ) को क्या कहा जाएगा ?
(a) पूर्व
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण
Show Answer/Hide
122. यदि बीते हुए कल से पहले वाला दिन मंगलवार था, तो शनिवार कब होगा ?
(a) आज
(b) आने वाला कल
(c) परसों (आने वाले कल के बाद वाला दिन)
(d) आने वाले कल के दो दिन बाद
Show Answer/Hide
123. लुप्त संख्या का क्या मान है ?
(a) 9
(b) 7
(c) 5
(d) 3
Show Answer/Hide
124. सौ बच्चों के एक समूह में, 64 बच्चे क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं, 53 बच्चे फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं और 20 बच्चे क्रिकेट और फुटबॉल दोनों खेलना पसंद करते हैं। कितने बच्चे ऐसे हैं जो क्रिकेट अथवा फुटबॉल खेलना पसंद नहीं करते हैं ?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 9
Show Answer/Hide
125. दो वर्ष पहले, ‘A’ की आयु ‘B’ की आयु की तीन गुना थी । यदि वर्तमान में ‘B’ की आयु 9 वर्ष है, तो कितने वर्षों के पश्चात, ‘A’ की आयु ‘B’ की आयु का दोगुना होगी ?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Sir Answer hi galat h apke takriban
kon se Answer Galat hain aap bta skte hain ?
Annelida Sahi Uttar Hai Platyhelminthes ki jagah
This is not 100% authentic answer sheet
Sabhi Saral avart Gati avart Gati hoti hain per Sabhi avart Gati Saral avart Gati Nahin Hoti Hai