61. निम्नलिखित किस मामले में ‘दुराशय’ का सिद्धान्त मान्य नहीं है ?
(a) चोरी
(b) हत्या
(c) लोक कंटक
(d) ठग
Show Answer/Hide
62. भारतीय दण्ड संहिता में ‘न समझ गुड़िया’ का सिद्धान्त, आपराधिक दायित्व का अपवाद निम्न किस धारा में है ?
(a) धारा 80
(b) धारा 82
(c) धारा 83
(d) धारा 88
Show Answer/Hide
63. भारतीय दण्ड संहिता में निम्न में से कौन-सी धारा एकान्त परिरोध से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 71
(b) धारा 72
(c) धारा 73
(d) धारा 74
Show Answer/Hide
64. भारतीय उच्चतम न्यायालय ने किस बाद में भारतीय संहिता की धारा 303 को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 एवं 21 का अधिकारातीत अभिनिर्धारित किया है।
(a) मिट्ठू बनाम पंजाब राज्य
(b) केशोराम बनाम असम राज्य
(c) अमृता बनाम महाराष्ट्र राज्य
(d) जसपाल सिंह बनाम पंजाब राज्य
Show Answer/Hide
65. ‘अ’ एक पुलिस अधिकारी ‘ज’ को उत्प्रेरित करने के लिये यातना देता है ताकि वह स्वीकार कर लें कि उसने अपराध किया है। ‘अ’ किस धारा के अन्तर्गत अपराध का दोषी है?
(a) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 325
(b) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 326
(c) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 330
(d) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 331
Show Answer/Hide
66. अधोलिखित में कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) दुराशय – आर बनाम प्रिंस
(b) आवश्यकता – आर बनाम डडले एण्ड स्टीफेंस
(c) पागलपन – मैकनाटन वाद
(d) मत्तता – वासुदेव बनाम पेप्सू राज्य
Show Answer/Hide
67. भारतीय दण्ड संहिता की निम्नलिखित में से किस धारा के अन्तर्गत “लोक मार्ग पर तेजगति से और लापरवाही से वाहन चलाना”, अपराध है ?
(a) धारा 278
(b) धारा 273
(c) धारा 279
(d) धारा 280
Show Answer/Hide
68. ‘क’ को एक मूल्यवान अँगूठी पड़ी मिलती है। वह नहीं जानता है कि वह किसकी है। ‘क’ उसके स्वामी को खोज निकालने का प्रयत्न किये बिना उसे तुरन्त बेच देता है। उसने कौन-सा अपराध किया है ?
(a) चोरी
(b) उद्दापन
(c) आपराधिक न्यास भंग
(d) सम्पत्ति का बेईमानी से दुर्विनियोग
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से अनवरत अपराध कौन-सा है ?
(a) दुष्प्रेरण
(b) बलात्कार
(c) अपहरण
(d) चोरी
Show Answer/Hide
70. सुमेलित कीजिये :
. सूची-I सूची – II
A. आपराधिक मानववध करने का प्रयत्न 1. धारा 351, भा.दं.सं.
B. आत्महत्या करने का प्रयत्न 2. धारा 362, भा.दं.सं.
C. हमला 3. धारा 308, भा.दं.सं.
D. अपहरण 4. धारा 309, भा.दं.सं.
कूट :
. A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 1 2 4 3
(c) 4 2 1 3
(d) 3 4 1 2
Show Answer/Hide
71. डायरेक्टर पब्लिक प्रासीक्यूशन बनाम बियर्ड अधोलिखित में से किस पर एक प्रमुख वाद है ?
(a) विकृत चित्तता
(b) दुर्घटना
(c) मत्तता
(d) बाल्यपन
Show Answer/Hide
72. कथन (A) : विधि के समादेशों के अनुवर्तन में अपने वरिष्ठ ऑफिसर के आदेश से एक सैनिक ‘क’ भीड़ पर गोली चलाता है। ‘क’ ने कोई अपराध नहीं किया।
कारण (R) : कोई बात अपराध नहीं है, जो किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा की जाए जो उसे करने के लिये विधि द्वारा बाध्य हो।
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये :
कूटः
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
73. यदि कठोर कारावास की अवधि छह माह से अधिक न हो, तो एकान्त परिरोध की अधिकतम अवधि होगी
(a) पन्द्रह दिन
(b) एक माह
(c) तीन माह
(d) छह माह
Show Answer/Hide
74. पुलिस अधिनियम, 1861 की निम्नलिखित में से किस धारा को निरसित किया गया है ?
(a) धारा 44
(b) धारा 35
(c) धारा 28
(d) धारा 11
Show Answer/Hide
75. पुलिस अधिनियम, 1861 की धारा 7 के अन्तर्गत पुलिस महानिरीक्षक की संविधायी शक्ति अधीन है
(a) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 309 के
(b) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 226 के
(c) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 के
(d) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 390 के
Show Answer/Hide
76. कोई पुलिस अधिकारी, पुलिस अधिनियम, 1861 में विहित कर्तव्यों से इतर, किसी अन्य सेवा (employment) में तब तक सम्मिलित नहीं हो सकता जब तक कि निम्न के द्वारा लिखित रूप में ऐसा करने की अनुमति प्रदान न की गयी हो
(a) जिला-मजिस्ट्रेट द्वारा
(b) उप-पुलिस महानिरीक्षक द्वारा
(c) पुलिस-महानिरीक्षक द्वारा
(d) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा
Show Answer/Hide
77. पुलिस अधिनियम, 1861 की किस धारा के अन्तर्गत किसी विक्षुब्ध या संकटपूर्ण जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने की शक्ति राज्य सरकार को प्राप्त है ?
(a) धारा 16
(b) धारा 13
(c) धारा 15
(d) धारा 11
Show Answer/Hide
78. उ.प्र. पुलिस रेगुलेशन्स के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(a) सशस्त्र पुलिस – अध्याय 6
(b) घुडसवार पुलिस – अध्याय 8
(c) ग्राम पुलिस अध्याय 9
(d) अन्वेषण – अध्याय 10
Show Answer/Hide
79. उ.प्र. पुलिस विनियमन के पैरा 170 के अनुसार लोक अभियोजक “मालखाने” का निरीक्षण करेगा
(a) वर्ष में एक बार
(b) छह माह में एक बार
(c) तीन माह में एक बार
(d) एक माह में एक बार
Show Answer/Hide
80. उ.प्र. पुलिस विनियमन (Regulations) का निम्नलिखित में से कौन-सा प्रावधान गिरोह पंजी (गैंग रजिस्टर) से संबंधित है ?
(a) पैरा 250
(b) पैरा 251
(c) पैरा 252
(d) पैरा 253
Show Answer/Hide
SIR ITNE SARE STARS KA KYA KAREN ???? EK OR ASMA BNA LE ?