UPPSC APO Pre Exam 2020 (Answer Key)

UPPSC APO Pre Exam 2020 (Answer Key)

21. निम्न कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. अकबर ने हिन्दुओं पर लगे जिज़िया मार्च 1565 में उठाया था ।
2. अकबर ने हिन्दुओं पर लगे जिज़िया मार्च 1564 में उठाया था ।
निम्न में से सही उत्तर नीचे दिए कूट के आधार पर अंकित करें :
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. “थाट्स आन पाकिस्तान” पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) एस. ए. लतीफ
(c) खुशवंत सिंह
(d) हकीम अजमल खान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. निम्न घटनाओं पर विचार कीजिए और इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए:
I. इलाहाबाद की संधि
II. अमृतसर की संधि
III. सालबाई की संधि
IV. मंगलौर की संधि
निम्न कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) I III II IV
(b) II I III IV
(c) I III IV II
(d) I II IV III

Show Answer/Hide

Answer – (C)
I. इलाहाबाद की संधि  – 1765
II. अमृतसर की संधि – 1809
III. सालबाई की संधि – 1782
IV. मंगलौर की संधि – 1784

24. निम्न में से कौन 1940 में व्यक्तिगत सत्याग्रह के दूसरे सत्याग्रही थे ?
(a) विनोबा भावे
(b) महात्मा गाँधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) अच्युत पटवर्धन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. निम्न घटनाओं पर विचार कर उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. मोपला विद्रोह
II. तेभागा आंदोलन
III. बारदोली सत्याग्रह
IV. चंपारण सत्याग्रह
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) I III IV II
(b) II I IV III
(c) III I IV II
(d) IV I III II

Show Answer/Hide

Answer – (D)
I. मोपला विद्रोह – 1920
II. तेभागा आंदोलन – 1946
III. बारदोली सत्याग्रह – 1922
IV. चंपारण सत्याग्रह – 1916

26. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
1. पाचन तंत्र में भोजन की गति अनैच्छिक होती है ।
2. हृदय स्पन्दन का नियन्त्रण हमारी इच्छा के अधीन है ।
3. मस्तिष्क का बायां भाग भाषा से संबंधित होता है ।
4. मस्तिष्क का दायां भाग संगीत के रसास्वादन से संबंधित होता है।
इन कथनों में
(a) केवल 1, 3 तथा 4 सही हैं
(b) केवल 1, 2 तथा 3 सही हैं
(c) केवल 2, 3 तथा 4 सही हैं
(d) सभी 1, 2, 3 तथा 4 सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) एन्जाइम – पेप्सिन
(b) विटामिन – बायोटिन
(c) बहुलक – आर.एन.ए.
(d) हार्मोन – कोलेस्ट्राल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. निम्नांकित में से कौन-सा “स्वच्छ और हरित ईंधन” है/हैं?
1. पेट्रोल
2. डीजल
3. सी.एन.जी.
4. जैव-ईंधन
नीचे दिए गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुने :
कूट :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 4
(d) केवल 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. 60 वाट के दो बल्ब तथा 40 वाट के दो पंखों को प्रतिदिन 6 घंटे ऑन रखा जाता है । यदि विद्युत शुल्क 57 प्रति यूनिट हो, तो 30 दिन का विद्युत बिल होगा रु.
(a) 180
(b) 90
(c) 900
(d) 1,800

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. मिशन इन्द्रधनुष 2.0 का कार्यकाल है
(a) सितम्बर 2019 से दिसम्बर 2019
(b) दिसम्बर 2019 से मार्च 2020
(c) नवम्बर 2019 से फरवरी 2020
(d) अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. दिसम्बर 2019 में भारतीय वायु सेना ने अपने किस लड़ाकू विमान को 27 दिसम्बर, 2019 से सेवामुक्त करने की घोषणा की ?
(a) मिग – 21
(b) मिग – 29
(c) मिग – 27
(d) मिग – 31

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. निम्नांकित कथन सुरेना IV, मानव सदृश रोबोट से सम्बन्धित है :
1. इसे तेहरान विश्वविद्यालय ने बनाया है।
2. यह 100 ध्वनि आदेश को पहचान सकता है।
3. यह 100 विभिन्न वस्तुओं को पहचान सकता है।
4. यह एक घण्टे में 1 कि.मी. चलने में सक्षम है।
इनमें से सही कथन हैं :
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. किस फुटबाल खिलाड़ी को 2 दिसम्बर 2019 को छठी बार ‘बैलोन डिओर अवार्ड’ प्राप्त करने के समय विश्व का सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी माना गया ?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लुका मोदरिच
(c) लियोनल मेसी
(d) वर्जिल वान डिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. ‘मिस युनिवर्स 2019’, ज़ोज़िबिनी टुंजी किस देश की हैं ?
(a) जमैका
(b) मेक्सिको
(c) फिलीपीन्स
(d) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. निम्नांकित में से उत्तर प्रदेश पंचायतों की आय के स्रोतों का कौन-सा अपवाद है ?
(a) पशु कर
(b) स्थानीय व्यापार कर
(c) भवन कर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. निम्नांकित में से किस प्रकार की समानता का प्रयास संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद 17 व 18 के द्वारा किया है ?
(a) आर्थिक समानता
(b) सामाजिक समानता
(c) राजनीतिक समानता
(d) धार्मिक समानता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. निम्नांकित बोर्ड को उनके मुख्यालय से जोड़िये :

सूची -I
(बोर्ड)  
सूची – II
(मुख्यालय)
A. भारतीय कॉफी बोर्ड  1. गुन्टूर
B. तम्बाकू बोर्ड  2. हैदराबाद
C. राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड  3. बेंगलुरु
D. राष्ट्रीय जूट बोर्ड  4. कोलकाता

कूट :
.   A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 3 1 2 4
(c) 1 2 3 4
(d) 2 3 4 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. निम्नांकित में से कौन-सा वीज़ा यू.एस. कंपनियों में विदेशी नागरिकों द्वारा विनियोग को प्रेरित करने के उद्देश्य से लाया गया ?
(a) J – 1
(b) H – 3
(c) E – B5
(d) H – 1B

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. निम्न में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(देश)             (राजधानी)
(a) स्लोवेनिया – वडूज
(b) आस्ट्रिया – वियना
(c) स्लोवाकिया – ब्रातिस्लवा
(d) क्रोएशिया – ज़ाग्रेब

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. निम्नांकित में से कौन-सा तट मच्छर तट के नाम से जाना जाता है ?
(a) कैरिबीयन सागर से लगा हुआ होन्डुरास तथा निकारगुआ का तटीय क्षेत्र
(b) प्रशान्त महासागर से लगा हुआ निकारगुआ का तटीय क्षेत्र
(c) प्रशान्त महासागर से लगा हुआ होन्डुरास का तटीय क्षेत्र
(d) प्रशान्त महासागर से लगा हुआ होन्डुरास तथा निकारगुआ का तटीय क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!